top of page
Search
Writer's pictureMB Books

4 th November Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi






1. ‘ पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दंडमुक्ति का अंतर्राष्ट्रीय दिवस ’ ( International Day of Impunity for Crimes Against Journalists ) किस दिन मनाया गया ? - 02 नवंबर


2. तमिलनाडु ( C.M - एम. के. स्टालिन , Governor - आर. एन. रवि ) ने राज्य का स्थापना दिवस 01 नवंबर के स्‍थान पर कब मनाने की घोषणा की है ? - 18 जुलाई


3. किस राज्‍य में 73वां सूचना एवं जन संपर्क दिवस मनाया गया है ? – मणिपुर ( C.M - एन बीरेन सिंह

, Governor - एल.ए. गणेशन )


4. उर्जा दक्षता सूचकांक 2020 में किस राज्‍य ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है ? – कर्नाटक ( C.M - बसवराज बोम्मई , Governor - थावरचंद गहलोत )


5. उत्तराखंड ( C.M - पुष्कर सिंह धामी , Governor - लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ) के पहले इंटरनेट एक्सचेंज ( first internet exchange ) का उदघाटन किसके द्वारा किया गया है ? - इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर


6. ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी का ‘वर्ड ऑफ़ द इयर 2021’ ( Oxford Dictionary's 'Word of the Year 2021 ) कौनसा शब्द बना है ? – वैक्स { vax , Vax ( noun ) - vaccine or vaccination , Vax ( verb ) - टीकाकरण }


7. 22 भाषाओं में आम बोलचाल वाले वाक्य सीखने में मदद करने वाले ‘ संगम ऐप ’ को किसने लॉन्च किया है ? - केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान


8. यस बैंक ( CEO - प्रशांत कुमार , Headquarter – मुंबई , Founded - 2004) ने किसे अपना गैर कार्यकारी निदेशक बनाया है ? - शरद शर्मा


9. किसे रूस में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ? - पवन कपूर


10. किसे UAE ( United Arab Emirates ) में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ? - संजय सुधीर


11. किसे स्पेन में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ? - दिनेश के. पटनायक


12. असगर अफगान ने अभी हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है, वे किस देश के खिलाडी थे ? – अफगानिस्तान ( P.M. - हसन अखुंदी )


13. छत्तीसगढ़ में स्‍थित किन दो वन्यजीव अभ्यारण्य को एक टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है ? - गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभ्यारण्य


14. इंजीनिरियांग वर्क्स पोर्टल किस राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के द्वारा लांच किया गया है ? हरियाणा ( C.M - मनोहर लाल , Governor - बंडारू दत्तात्रेय )


15. National Crime Records Bureau ( NCRB ) के अनुसार वर्ष 2020 में देश में हर रोज कितने बच्चे खुदकुशी करके मर रहे हैं ? - 31 बच्चे


16. इटली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन अगले वर्ष कहाँ आयोजित किया जाएगा ? – इंडोनेशिया ( President - जोको विडोडो )


17. असम राइफल्स ( Motto: Sentinels of the North East ) के अतरिक्त महानिदेशक ( Additional Director General ) का कार्यभार किसने संभाला है ? - मेजर जनरल दिनेश कुमार सिंह


18. विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO - World Health Organization , Headquarter - Geneva, Switzerland , Founded - 7 April 1948 ) के प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयेसस ( Tedros Adhanom ) का कार्यकाल अगले कितने वर्षों तक बढा दिया गया है ? - पांच वर्ष


1,003 views0 comments

Opmerkingen


bottom of page