31st October | Current Affairs | MB Books

कौन सा बल्लेबाज टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाला दुनिया का पहला बल्लेबाज बन गए हैं? - क्रिस गेल
आज देश में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती है, उनकी जयंती को किस दिन के रूप में मनाया जाता है? - राष्ट्रीय एकता दिवस
आईसीआरए के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में भारत के लिए जीडीपी वृद्धि दर क्या है? - -11%
2019-20 का एआईएफएफ मेन्स फुटबॉलर ऑफ़ द इयर कौन जीता है? - गुरप्रीत सिंह संधू
भारत का पहला COVID-19 संबंधित वैक्सीन पोर्टल हाल ही में किस संगठन द्वारा शुरू किया गया है? - भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद
केंद्र सरकार ने सैनिक स्कूलों में ओबीसी को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है? - 27 प्रतिशत
हाल ही में मोक्टर ओअने को किस देश के नए प्रधान मंत्री के रूप में नामित किया गया है? - माली
‘संपर्क रहित कनेक्शन’ किस कंपनी द्वारा शुरू किया गया एक नया ब्रांड अभियान है? - एसबीआई कार्ड
2019-20 एआईएफएफ विमेंस प्लेयर ऑफ़ द इयर के विजेता का नाम बताइए - संजू यादव
रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड कितने डॉलर पर पहुँच गया है? - 5.4 अरब डॉलर
नेपाल सेना भारतीय थल सेना के अध्यक्ष जनरल मुकुंद नरवणे को किस सम्मान से सम्मानित करेगी? - महारथी सम्मान
भारत की रितु फोगाट ने सिंगापुर में लगातार किस चैम्पियनशिप को तीसरी बार जीत लिया है? - मिश्रित मार्शल आर्ट्स (एमएमए)
भारत पे ने अपने प्लेटफॉर्म पर किसे लॉन्च करने की घोषणा की है? - डिजिटल गोल्ड
आईटीबीपी के महानिदेशक, _____________ को आतंकवाद निरोधक बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है - एस एस देशवाल
भारत का स्वदेश निर्मित माइक्रोप्रोसेसर ‘मौशिक (MOUSHIK)’ किस संस्थान द्वारा विकसित किया गया है? - आईआईटी मद्रास
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने विश्व की पहली साईंटून आधारित पुस्तक का विमोचन किया है? - बाय-बाय कोरोना
भारत के नए मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? - यशवर्धन कुमार सिन्हा
असम की पहली और एकमात्र महिला मुख्यमंत्री का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया - सैयदा अनवरा तैमूर