30 th & 31 st october Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi
Updated: Nov 22, 2021

1. ‘ अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस ’ ( International Internet Day 2021 ) कब मनाया गया है ? - 29
अक्टूबर ( Theme - together for a better internet )
2. विश्व सोरायसिस दिवस ( World Psoriasis Day ) प्रत्येक वर्ष किस तारीख को मनाया जाता है ? - 29
अक्टूबर
3. ‘ अंतर्राष्ट्रीय एनीमेशन दिवस ’ ( International Animation Day ) कब मनाया गया है ? - 28 अक्टूबर
4. किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर का जागरूकता कार्यक्रम ‘ संभव ’ शुरू किया है ? – MSME मंत्रालय (
Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises ) , केंद्रीय MSME मंत्री नारायण राणे के द्वारा
5. ग्लोबल क्लाइमेट टेक इन्वेस्टमेंट ट्रेंड रिपोर्ट ( Global Climate Tech Investment Trends Report )
के अनुसार कौन शिर्ष पर है ? – USA ( President – जो बाइडेन )
6. भारतीय नौसेना का सबसे नया स्टेल्थ फ्रिगेट ( लड़ाई का जहाज़ ) ‘तुशील’ ( stealth warship Tushil )
कहाँ लांच किया गया है ? – रूस ( P.M. - मिखाइल मिशुस्तीन , President - व्लादिमीर पुतिन )
7. सॉलिड फ्यूल कैरियर राकेट से एक ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपग्रह किसने लांच किया है ? - चीन (
premier of the State Council of the People's Republic of China – ली केकियांग , President -
झी जिनपिंग )
8. यूरोप का सबसे गरीब देश कौन घोषित हुआ है ? - बोस्निया
9. किसे नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट ( National Bank for Financing
Infrastructure and Development ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ? - के वी कामथ
10. इशानी लोकसुरियाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है , वह किस देश की क्रिकेटर थीं ? - श्री
लंका ( P.M. - महिंदा राजपक्षे , President - गोटबाया राजपक्षे )
11. किस देश ने सैन्य संचार उपग्रह सिराक्यूज 4A ( Syracuse 4A military communication satellites )
लांच किया है ? - इसे गुयाना अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था , फ्रांस (
President - इमैनुएल मैक्रों )
12. राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव ( National Tribal Dance Festival ) की मेजबानी कौन कर रहा है ?
– रायपुर , छत्तिसगढ ( C.M - भूपेश बघेल , Governor - अनुसुइया उइके )
13. पुनीत राजकुमार जी का निधन हुआ , वे कौन थे ? - अभिनेता
14. भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI , Governor - शक्तिकांत दास , Headquarter – मुम्बई , Founded - 1
April 1935, Kolkata) के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है
? - 3 वर्ष
15. दो दिवसीय ‘ एप्पल फेस्टिवल 2021 ’ का उद्घाटन कहाँ हुआ है ? - जम्मू कश्मीर
16. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एजुकेशन एट योर डोरस्टेप ( Education at your desktop ) योजना शुरू
की है ? – तमिलनाडु ( C.M - एम. के. स्टालिन , Governor - गणेशी लाल )
17. ‘ ग्रीन डे अहेड मार्केट ’ ( Green day-ahead market ( GDAM ) ) का शुभारम्भ किसने किया है ? -
ऊर्जा मंत्रालय के मंत्री आर के सिंह
18. एडलगिव हुरून इंडिया परोपकार सूची 2021 ( EdelGive Hurun India Philanthropy List 2021 )
में कौन शीर्ष पर रहे हैं ? - विप्रो लिमिटेड के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी
19. The Changing Wealth of Nations 2021 रिपोर्ट किसने जारी की है ? - वर्ल्ड बैंक ( Headquarter
- Washington ,United States , President of world bank - डेविड मलपास , Founded - July
1944 )
20. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गो ग्रीन ( Go green ) योजना शुरु की है ? – महाराष्ट्र ( C.M - उद्धव
ठाकरे , Governor - भगत सिंह कोश्यारी )
21. भारत ने अग्नि 5 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कहाँ किया है ? - ओडिशा के एपीजे अब्दुल
कलाम द्वीप से, ओडिशा ( C.M - नवीन पटनायक , Governor - आर. एन. रवि )
22. किस देश ने अपना पहला जेंडर ‘X’ पासपोर्ट जारी किया है ? - USA
23. विश्व का पहला FIFA फॉर स्कूल प्रोग्राम किस स्थान पर लांच किया गया है ? - ओडिशा
24. फ्लोबिज नियोबैंक ( FloBiz neobank ) के ब्रांड अम्बेसडर कौन बने हैं ? - पद्म श्री पुरस्कार विजेता
अभिनेता मनोज बाजपेयी
25. फेसबुक कंपनी के CEO मार्क जकरबर्ग ने कंपनी का नाम बदलकर क्या कर दिया है ? - META