top of page
Search

3 rd November Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi




1. ‘ विश्व शाकाहारी दिवस ’ ( World Vegetarian Day ) कब मनाया गया है ? - 01 नवंबर


2. मध्य प्रदेश , कर्नाटक और हरियाणा ने कब अपना स्थापना दिवस मनाया है ? - 01 नवंबर


3. राष्ट्रीय एकता दिवस ( National Unity Day ) किस दिन मनाया जाता है ? - 31 अक्टूबर ( Theme - एक भारत, श्रेष्ठ भारत , इस साल सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती थी )


4. लद्दाख ( केंद्र शासित प्रदेश ) ने कब अपना स्थापना दिवस मनाया है ? - 31 अक्टूबर


5. किस बैंक ने वेतन खातों के लिए भारतीय नौसेना ( Motto - शं नो वरुण ( संस्‍कृत ) , जल के देवता हमारे लिए शुभ हों , Commander-in-Chief – राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ) के साथ समझौता किया है ? - एक्सिस बैंक ( CEO – अमिताभ चौधरी , Headquarter – मुम्‍बई )


6. कौन टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट ( 53 मैचों में ) लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं ? - राशिद खान ( अफगानिस्‍तान )


7. किसके द्वारा गुजरात में डेयरी सहकार योजना की शुरुआत की गई है ? – गृह मंत्री अमित शाह


8. पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2021 ( Public Affairs Index 2021 ) में कौन शीर्ष पर रहा है ? – केरल ( C.M - पिनरई विजयन , Governor - आरिफ मोहम्मद खान )


9. प्रभाकर जोग जी का निधन हुआ है , वे कौन थे ? - वायलिन वादक


10. ‘ COP26 ’ जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन ( 2021 United Nations Climate Change Conference ) कहाँ शुरू हुआ है ? – स्कॉटलैंड


11. FICCI ( Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry , President - हर्षवर्धन नेवतिया , CEO - संगीता रेड्डी , Headquarters location - नई दिल्ली , Secretary General - दिलीप चेनॉय ) ने किसे अपना नया महानिदेशक नियुक्त किया है ? - अरुण चावला


12. ओडिशा ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर मोटर वाहन कर व पंजीकरण शुल्क ( Motor Vehicle Tax & Registration Fee ) पर कितने प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है ? - 100 प्रतिशत


13. दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी कौनसी बनीं है ? – माइक्रोसॉफ्ट ( Founders - बिल गेट्स, पॉल एलन , Chairperson - जॉन डब्ल्यू थॉम्पसन , CEO - सत्य नडेला , Headquarter - United States )


14. अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति ( National Drug Control Policy ) के निदेशक की ज़िम्मेदारी किसे दी है ? - राहुल गुप्ता


15. कोटक महिंद्रा बैंक ( CEO & Founder - उदय कोटक , Headquarter – मुम्‍बई ) ने रुपे क्रेडिट कार्ड ‘वीर’ ( Rupay Credit Cards ‘ Veer ’ ) लांच करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है ? – NPCI ( National Payments Corporation of India , Headquarter – मुम्‍बई )


16. गोवा में आयोजित फर्स्ट मिस इंडिया 2021 ( First Miss India 2021 ) का खिताब किसने जीता है ? - पर्ल अग्रवाल


17. किसे ‘ एजुथाचन पुरस्कार ’ मिला है ? - पी. वलसाला


18. किस झील को अपना पहला ओपन एयर फ्लोटिंग थिएटर ( Air Floating Theater ) मिला है ? - डल झील ( जम्‍मू काश्‍मिर )


19. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ( MOES यानी Ministry of Earth Sciences ) ने किस शहर में भारत का पहला मानवयुक्त महासागर मिशन ‘ समुद्रयान ’ ( India’s first manned ocean mission Samudrayaan ) लॉन्च किया है ? - चेन्नई में राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान


1,080 views0 comments
bottom of page