top of page
Search

2nd December | Current Affairs | MB Books


  • टी-20 क्रिकेट में कौन सी टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुँच गयी है? - इंग्लैंड

  • भारतीय नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में ब्रम्होस मिसाइल के किस संस्करण का सफल परीक्षण किया है? - पोत नाशक (एंटी शिप वर्जन)

  • किस लघु फिल्म को 93 वें अकादमी पुरस्कार में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है? -शेमलेस

  • किस राज्य ने छोटे जानवरों के लिए अपना पहला इको-ब्रिज बनाया है? -उत्तराखंड

  • किस राज्य सरकार ने 800 रुपये में होगा RTPCR टेस्ट कराने की घोषणा की है? - बिहार राज्य सरकार

  • भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में इंड्रस्टियल सिस्टम एन्ड प्रोडक्ट का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? - रेणुका गेरा

  • विवाह में पारदर्शिता के लिए कौन-सा राज्य कानून लाने की योजना बना रहा है? - असम

  • किस राज्य ने एकमुश्त में बिजली बिल निपटान योजना 2020 शुरू की है? - गोवा

  • स्पेन के किस टेनिस खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के आरोप में 8 साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है? - एनरिक लोपेज

  • गुजरात से भाजपा के राज्यसभा सांसद का कोरोना के कारण निधन हो गया है उनका नाम क्या था? - अभय भरद्वाज

  • बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मांतोड़कर किस राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गयी हैं? - शिवसेना

  • भारत सरकार की एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड योजना के तहत बजट सहायता के तौर पर कुल कितनी राशि की व्यवस्था की गई है? - 10,736 करोड़ रुपये

  • भारतीय नौसेना ने किस तारीख़ को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के नेवल वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है? - 01 दिसंबर, 2020

  • 01 दिसंबर को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया है? - विश्व एड्स दिवस

  • ट्रम्प के वैज्ञानिक सलाहकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, उनका नाम क्या है? - डॉ स्कॉट एटलस

  • DRDO ने हाल ही में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली की मारक क्षमता को मौजूदा 298 किमी से बढ़ाकर कितने किमी कर दिया है? - 450 किमी


17 views0 comments
bottom of page