1. भारत-म्यांमार ने अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की
भारत और म्यांमार के बीच विदेशी कार्यालय परामर्श का 19वां दौर 1 अक्टूबर, 2020 को वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया जबकि म्यांमार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व स्थायी सचिव, यू सो हान ने किया।
मुख्य बिंदु
इस परामर्श के दौरान दोनों देशों ने संबंधों की संपूर्ण समीक्षा की।
उन्होंने अपने सीमा सहयोग और बागान में भूकंप से क्षतिग्रस्त पैगोडा की मरम्मत के काम की समीक्षा की।
दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग पर चर्चा की।
उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि COVID महामारी के बावजूद ऊर्जा क्षेत्रों में बैठकें वर्चुअली आयोजित की गई हैं।
उन्होंने 2021 तक सित्तवे बंदरगाह के संचालन पर भी चर्चा की।
अगली संयुक्त व्यापार समिति की मंत्रिस्तरीय बैठक 20 अक्टूबर को होगी जो द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को और मजबूत करेगी।
भारत के लिए म्यांमार का महत्व
भौगोलिक रूप से म्यांमार भारत-दक्षिणपूर्व संबंधों के चौराहे पर खड़ा है। इसलिए, म्यांमार भौगोलिक रूप से भारत के लिए महत्वपूर्ण है। यह एकमात्र दक्षिण पूर्व एशियाई देश है जो उत्तर-पूर्वी भारत के साथ 1,624 किलोमीटर की सीमा के साथ एक भूमि सीमा साझा करता है। यह बंगाल की खाड़ी में 725 किलोमीटर की समुद्री सीमा भी साझा करता है। यह एकमात्र देश है जो भारत की “नेबरहुड फर्स्ट” नीति और इसकी “लुक ईस्ट” नीति के चौराहे पर फिट बैठता है। बौद्ध धर्म, व्यापार, बॉलीवुड, भरतनाट्यम, और बर्मा टीक भारत-म्यांमार संबंधों को आगे बढ़ाने वाले पांच ‘B’ हैं।
म्यांमार में भारतीय परियोजनाएं
भारत सरकार म्यांमार में कई परियोजनाओं में शामिल है। इनमें शामिल हैं:
160 किमी लम्बी तमू-कालूवा-कलमीडो सड़क 160 किमी का अपग्रेडेशन।
रिही-तिदिम सड़क का निर्माण और अपग्रेडेशन।
कलादान मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट और सितवे पोर्ट।
म्यांमार के 32 शहरों में उच्च गति डेटा लिंक के लिए एडीएसएल परियोजना।इसे टीसीआईएल ने पूरा किया है।
ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल), गेल और एस्सार म्यांमार में ऊर्जा क्षेत्र के भागीदार हैं।
मैसर्स राइट्स रेल परिवहन प्रणाली विकसित कर रहा है और रेलवे कोच तथा लोको आपूर्ति कर रहा है।
म्यांमार हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में भारत की क्षेत्रीय कूटनीति का एक अनिवार्य तत्व है। यह दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया को जोड़ने के लिए एक पुल के रूप में भी काम करता है। इसलिए अगस्त 2008 में म्यांमार को सार्क में पर्यवेक्षक का दर्जा दिया गया था। इस प्रकार, म्यांमार को एक स्थिर और स्वायत्त देश के रूप में देखना भारत के हित में है। उन्हें संबंधों को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक द्विपक्षीय जुड़ाव बनाना चाहिए।
2. भारतीय मूल के मोहसिन, जुबैर का ब्रिटेन की एस्डा सुपरमार्केट श्रृंखला खरीदना तय
भारतीय मूल के अरबपति भाइयों मोहसिन ईसा और जुबैर ईसा का ब्रिटेन की प्रमुख सुपरमार्केट श्रृंखला ‘एस्डा' में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदना तय हो गया है। दोनों भाइयों ने एस्डा की मालिक वालमार्ट के साथ 8.8 अरब डॉलर का सौदा किया है। ईसा बंधुओं के माता-पिता 1970 के दशक में गुजरात से ब्रिटेन चले गए थे। ईसा बंधु ब्रिटेन में यूरो गराज नाम से पेट्रोल पंप की श्रृंखला चलाते हैं. यह उनके ईजी समूह का हिस्सा है।
वालमार्ट के साथ हुये इस सौदे में निजी इक्विटी कंपनी टीडीआर कैपिटल शामिल रही है। एस्डा के लिए वालमार्ट ने कई महीनों की बोली प्रक्रिया चलायी, उसके बाद इस 71 साल पुरानी श्रृंखला के लिए ईसा बंधु और अन्य के साथ 6.8 अरब पौंड (8.8 अरब डॉलर) का सौदा हुआ। 21 साल बाद ऐसा होगा जब एस्डा पर फिर से ब्रितानियों का मालिकाना हक होगा। ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने इसका स्वागत किया है।
गौरतलब है कि सुनक इंफोसिस के सह-संस्थापक एन. नारायण मूर्ति के दामाद हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ लगभग दो दशक के बाद एस्डा में फिर से ब्रितानी मालिकों की बहुलांश हिस्सेदारी होगी। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हुं।'' सुनक ने कहा कि एस्डा के नये मालिकों ने कंपनी में अगले तीन साल के दौरान एक अरब ब्रिटेन पाउंड निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है साथ ही ब्रिटेन स्थित आपूर्ति का हिस्सा बढ़ाने की बात भी कही है, ‘‘मैं उन्हें इसके लिये शुभकामनायें देता हूं।''
सौदे की जानकारी देते हुए वालमार्ट ने कहा कि एस्डा अपना मुख्यालय उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स में बनाए रखेगी और कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉजर बर्नले कंपनी का नेतृत्व करते रहेंगे। ईसा बंधुओं ने एक बयान में कहा कि एस्डा में निवेश करने पर उन्हें खुशी हुई है। यह एक प्रख्यात ब्रितानी कारोबार है जिसकी हम सालों तक तारीफ करते रहे।
3. 2 अक्टूबर : अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस
अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को मनाया जाता है, इसे महात्मा गाँधी की जन्म वर्षगाँठ के अवसर पर मनाया जाता है। महात्मा गाँधी अहिंसा में प्रबल विश्वास रखते थे। अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाने का उद्देश्य सभी देशों में शिक्षा व जन-जाग्रति के द्वारा अहिंसा के सिद्धांत पर बल देना है।
अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस
इस दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा ने A/RES/61/271 प्रस्ताव को पारित करके की थी, इस प्रस्ताव को जून, 2007 में पारित किया गया था। इस प्रस्ताव के द्वारा अहिंसा के सिद्धांत की सार्वभौमिक प्रासंगिकता तथा शांति व सहिष्णुता की संस्कृति को सुरक्षित रखने की प्रतिबद्धता प्रकट की गयी थी। इस दिवस के द्वारा अहिंसा के सन्देश का प्रचार किया जाता है।
मोहनदास करमचंद गाँधी
मोहनदास करमचंद गाँधी को महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता है, उन्होंने भारत की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनका जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को ब्रिटिश भारत की बॉम्बे प्रेसीडेंसी के पोरबंदर में हुआ था। उनकी हत्या 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा की गयी थी।
स्वतंत्रता आन्दोलन में उनके निस्वार्थ योगदान के लिए गांधीजी को “बापू” भी कहा जाता है। उन्हें अनाधिकारिक रूप से “राष्ट्रपिता” भी कहा जाता है। उन्होंने लन्दन में कानून की पढाई की थी, तत्पश्चात वे भारत लौटे, बाद में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में एक भारतीय फर्म में कार्य किया।
4. श्री थावरचंद गहलोत ने SC युवाओं के लिए "ASIIM" लॉन्च किया
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने “अंबेडकर सोशल इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन मिशन (ASIIM)” को ई-लॉन्च किया।
इस मिशन को उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति (SCs) के छात्रों के बीच नवाचार और उद्यम को बढ़ावा देने के लिए वेंचर कैपिटल फंड के तहत लॉन्च किया गया है।
इस फंड का उद्देश्य एससी उद्यमियों की संस्थाओं को रियायती वित्त ( concessional finance) प्रदान करना है।
इस फंड के तहत, एससी उद्यमियों द्वारा प्रवर्तित 117 कंपनियों को व्यावसायिक उद्यम स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
“अम्बेडकर सोशल इनोवेशन इन्क्यूबेशन मिशन (ASIIM)” नाम की पहल के तहत, विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर्स (TBI) के माध्यम से अगले 4 वर्षों में 1,000 SC युवाओं की पहचान की जाएगी।
5. जल जीवन मिशन : 100 दिन का अभियान लांच किया गया
2 अक्टूबर, 2020 को केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पाइप से पानी पहुंचाने के लिए 100 दिनों का अभियान लांच किया। इस मिशन को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के समारोह के एक भाग के रूप में शुरू किया गया है।
मुख्य बिंदु
इस अभियान के दौरान राज्य और केंद्र शासित प्रदेश यह सुनिश्चित करेंगे कि स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में सुरक्षित पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव पारित करने के लिए ग्राम सभा जल्द से जल्द बुलाई जाए। ये सुविधाएं ग्राम पंचायतों द्वारा संचालित की जाएँगी।
29 सितंबर, 2020 को पीएम मोदी ने जल जीवन मिशन को लागू करने के लिए ग्राम पंचायतों और पानी समितियों के लिए “मार्गदर्शिका” जारी की। मार्गदर्शिका मेंजल जीवन मिशन के लिए परिचालन दिशानिर्देश है।
जल जीवन मिशन
इस मिशन का लक्ष्य 2024 तक हर घर में नल कनेक्शन प्रदान करना है। भारत में 81.67% घरों में नल कनेक्शन प्राप्त करने के लिए मिशन शुरू किया गया था। यह योजना राष्ट्रीय, राज्य, जिला और ग्राम पंचायत चार स्तरों पर कार्यान्वित की जा रही है।
पृष्ठभूमि
भारत में ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम 1972 में त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम की शुरुआत के साथ शुरू हुआ था। इसके बाद 2009 में इसका नाम बदलकर राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम कर दिया गया।
दिशानिर्देशों की मुख्य विशेषताएं
मिशन का समयबद्ध समापन
ग्राम पंचायतें गांव के बुनियादी ढांचे की योजना, डिजाइन, संचालन और क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
प्रत्येक गांव द्वारा तीन घटकों के साथ ग्राम कार्य योजना तैयार की जाएगी, जैसे :
जल स्रोत और रखरखाव
जलापूर्ति
ग्रे वाटर मैनेजमेंट
ग्राम कार्य योजना को जिला कार्य योजना बनाने के लिए एकत्र किया जाएगा और राज्य कार्य योजना बनाने के लिए जिला कार्य योजना को एकत्र किया जाएगा।
इस मिशन के तहत बनाई गई प्रत्येक संपत्ति को जियो-टैग किया जायेगा।
प्रत्येक कार्यात्मक नल कनेक्शन को परिवार के मुखिया के आधार नंबर के साथ जोड़ा जायेगा।
6. किरेन रिजिजू ने लॉन्च किया भारतीय खेल प्राधिकरण का नया लोगो
युवा मामलों और खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 30 सितंबर 2020 को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) का नया लोगो लॉन्च किया है।
SAI के नए लोगो में एक फ्लाइंग फिगर है, जो SAI में अपने करियर की छलांग लगाने की स्वतंत्रता को दर्शाता है।
आकृति में भारतीय तिरंगा और चक्र का नीला रंग है।
यह लोगो देश में खेल उत्कृष्टता का निर्माण करने के लिए जमीनी स्तर की खेल प्रतिभा की पहचान और पोषण से SAI की कायापलट की यात्रा को दर्शाता है।
7. स्वच्छ भारत पुरस्कार, 2020 प्रदान किये गये
2 अक्टूबर, 2020 को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वच्छ भारत पुरस्कार, 2020 प्रदान किये। यह पुरस्कार स्वच्छता श्रेणियों और पेयजल श्रेणी के तहत दिए गए।
मुख्य बिंदु
इन पुरस्कारों को तीन श्रेणियों के अंतर्गत प्रस्तुत किया गया था, जिनका नाम स्वच्छ सुंदर शौचालय, गंदगी मुक्त भारत और समुदायिक शौचालय अभियान है।
निम्नलिखित राज्यों और ब्लॉकों ने स्वच्छ सुंदर समुदयिक शौचालय श्रेणी के तहत प्रथम पुरस्कार जीते :
गुजरात ने राज्य स्तर पर स्वच्छ सुंदर समुदयिक शौचालय श्रेणी के तहत प्रथम पुरस्कार जीता।
तमिलनाडु के तिरुनेलवेली को जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार मिला।
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के खारचौड़ ब्लॉक ने ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गाम पंचायत स्तर पर तमिलनाडु के चिन्ननूर गांव को प्रथम पुरस्कार एक ग्राम पंचायत स्तर पर मिला।
समुदायिक शौचालय श्रेणी के तहत, निम्नलिखित पुरस्कार प्रदान किये गये :
गुजरात और उत्तर प्रदेश इस श्रेणी के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य थे।
प्रयागराज और बरेली ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले का पुरस्कार जीता।
गन्दगी मुक्त भारत मिशन के तहत, तेलंगाना और हरियाणा को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
गन्दगी मुक्त भारत अभियान
यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य सभी शहरों, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ बनाना है। यह लोगों में उचित स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करता है। यह स्वच्छ सड़कों और गलियों पर जागरूकता भी पैदा करता है।
स्वच्छ सुंदर समुदायिक शौचालय
यह एक स्वच्छ सुंदर शौचालय प्रतियोगिता है। इस मिशन के तहत शौचालय को उनके महत्व के संदेश प्रदान करने के लिए सजाया जाता है।
स्वच्छ भारत मिशन
वर्तमान में, भारत सर्कार स्वच्छ भारत मिशन चरण II को लागू कर रही है। चरण II का यह हिस्सा खुले में शौच मुक्त प्लस (ODF +) पर केंद्रित है। इसमें ठोस और तरल प्रबंधन शामिल है। इस चरण को 2020-21 और 2024-25 के बीच लागू किया जायेगा। इस चरण में आवंटित राशि 1,40,881 करोड़ रुपये है।
ओडीएफ+ मुख्य रूप से ग्रेवाटर मैनेजमेंट, फीकल स्लज मैनेजमेंट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और बायोडिग्रेडेबल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर केंद्रित होगा।
8. केंद्रीय मंत्री द्वारा आंध्र प्रदेश के किसानों के लिए विभिन्न सेवाओं का शुभारंभ
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने आंध्र प्रदेश में किसानों के लिए प्वाइंट ऑफ़ सेल (POS) 3.1 सॉफ्टवेयर, एसएमएस (SMS) सेवा और घर पर उर्वरक पहुंचाने की सुविधा के तहत ऋतु भरोसा केन्द्रलु (RBK) का शुभारंभ किया।
कोविड महामारी की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए POS 3.1 संस्करण के तहत, संपर्क रहित OTP आधारित प्रमाणीकरण का विकल्प पेश किया गया है। किसान अब फिंगर प्रिंट सेंसर को छुए बिना ही उर्वरक खरीद सकेंगे।
एसएमएस सेवा समय-समय पर उन खुदरा बिक्री केन्द्रों पर उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में किसानों को एसएमएस के जरिए जानकारी देता रहेगा, जहां से उन्होंने आखिरी बार उर्वरक खरीदा था।
ऋतु भरोसा केन्द्रलू (RBK) के माध्यम से आंध्रप्रदेश में उर्वरकों की होम डिलीवरी की पहल के तहत, राज्य सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों में ऐसे 10,641 ऋतु भरोसा केन्द्रलू (RBK) शुरु किए हैं ताकि किसानों को सभी तरह की गुणवत्ता युक्त सेवाएं प्रदान की जा सकें।
9. भारत को मिली अटल सुरंग की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग 'अटल सुरंग' का उद्घाटन किया।
देश को अटल रोहतांग सुरंग की सौगात देते हु्ए पीएम मोदी ने कहा कि इस टनल से मनाली और केलॉन्ग के बीच की दूरी 3-4 घंटे कम हो ही जाएगी। पहाड़ के मेरे भाई-बहन समझ सकते हैं कि पहाड़ पर 3-4 घंटे की दूरी कम होने का मतलब क्या होता है।
उन्होंने कहा कि आज सिर्फ अटल जी का ही सपना नहीं पूरा हुआ है, आज हिमाचल प्रदेश के करोड़ों लोगों का भी दशकों पुराना इंतजार खत्म हुआ है।
पीएम ने कहा कि हमेशा से यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की मांग उठती रही है। लेकिन लंबे समय तक हमारे यहां बॉर्डर से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट या तो प्लानिंग की स्टेज से बाहर ही नहीं निकल पाए या जो निकले वो अटक गए, लटक गए, भटक गए।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 तक सिर्फ 1300 मीटर सुरंग बनी थी, विशेषज्ञों के मुताबिक अगर उसी गति से काम होता रहता तो यह सुरंग 2040 तक जाकर पूरी हो पाती।
मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने इस सुरंग के लिए संपर्क मार्ग की आधारशिला रखी थी, लेकिन उनकी सरकार के बाद इस काम को भुला दिया गया। न सिर्फ हिमाचल प्रदेश, अटल सुरंग लेह-लद्दाख के लिए भी जीवन-रेखा के तौर पर काम करेगी।
9.2 किमी लंबी इस टनल की वजह से मनाली और लेह के बीच दूरी 46 किमी कम हो गई है। मात्र डेढ़ घंटे में मनाली से केलांग पहुंचा जा सकता है।
पीरपंजाल की पहाड़ी को भेद कर 3200 करोड़ की लागत से यह टनल दुनिया की सबसे ऊंचाई (10040 फीट) पर हाईवे पर बनी है। टनल की शुरुआत से सेना इस मार्ग से चीन (China) से सटी सीमा लद्दाख और पाकिस्तान से सटे कारगिल तक आसानी से पहुंच जाएगी।
10. इंडियन बैंक ने किया "IB-eNote" ग्रीन-टेक पहल का शुभारम्भ
इंडियन बैंक ने "IB-eNote" नामक पहल का शुभारम्भ किया है, जिसका उद्देश्य एक पेपरलेस कामकाजी वातावरण प्रदान करना है।
यह उपकरण विभिन्न कार्यालयों द्वारा डिजिटल रूप से लगाए गए नोटों के प्रसंस्करण और ट्रैकिंग को सक्षम बनाता है।
इस पहल के लिए बैंक ने माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की सुविधाओं में से एक, शेयर पॉइंट (SharePoint) को अनुकूलित किया है। बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘Ind Guru’ भी लॉन्च किया।
IB-eNote सुविधा से प्रतिवर्तन काल में काफी सुधार, कागज, मुद्रण और अन्य प्रशासनिक व्यय की बचत होने की संभावना है।
माइक्रोसॉफ्ट एक अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी है, जिसने कई उद्योग-प्रथम का नेतृत्व किया है।
IB-eNote डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए और उनकी सेवा करने के लिए नए सामान्य ग्राहकों को संबोधित करने के लिए बैंक की कई पहलों में से एक है।
इस पहल के साथ बैंक अपनी सबसे बड़ी संपत्ति (मानव संसाधन / कर्मचारी सदस्यों) को लगातार सशक्त बनाकर अधिक दक्षता हासिल करने के लिए एक और कदम उठा रहा है।
11. 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की 151वीं जयंती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 151वीं जयंती पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके जीवन एवं विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कामना की कि समृद्ध और दयालु भारत बनाने में बापू के आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते रहें। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री उनके स्मारक राजघाट भी गए। मोदी ने ट्वीट किया, ‘हम गांधी जयंती के अवसर पर अपने प्रिय बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कामना करते हैं कि समृद्ध और दयालु भारत बनाने में बापू के आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते रहें।‘
उन्होंने राष्ट्रपिता पर अपनी टिप्पणियों का एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया। गांधी का गुजरात के पोरबंदर में आज ही के दिन 1869 में जन्म हुआ था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर नमन करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन में सादगी को महत्व दिया और राष्ट्र के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मोदी आज प्रातः शास्त्री जी के समाधि स्थल विजयघाट गए और श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
मोदी ने लिखा, ‘लाल बहादुर शास्त्री जी विनम्र और दृढ़ थे। उन्होंने सादगी को महत्व दिया और जीवन राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। हम उनकी जयंती पर उन्हें भारत के लिए किए गए हर कार्य के लिए कृतज्ञता की भावना के साथ याद करते हैं।‘
12. CCUS के लिए टाटा स्टील और CSIR ने किया समझौता
टाटा स्टील और वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने कार्बन कैप्चर, यूटिलाइजेशन एंड स्टोरेज (CCUS) के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ भारत की लड़ाई में, बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करने और पेरिस समझौते के तहत प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए कार्बन कैप्चर, यूटिलाइजेशन एंड स्टोरेज (CCUS) के महत्व को देखते हुए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
इस रणनीतिक समझौता ज्ञापन के हिस्से के रूप में, टाटा स्टील और CSIR की टीमें इस्पात उद्योग में CCUS प्रौद्योगिकियों के विकास और इसके क्रियान्वयन में तेजी लाने की दिशा में काम करेंगी। इन प्रौद्योगिकियों को कार्बन उत्सर्जन क्षेत्र जैसे पावर, सीमेंट और खाद प्लांट इत्यादि में एक डीकार्बोनाइज्ड इकोनॉमी में परिवर्तन में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा।
13. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.017 बिलियन डॉलर की कमी के साथ 542.021 अरब डॉलर पर पहुंचा
25 सितम्बर, 2020 को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.017 बिलियन डॉलर की कमी के साथ 542.021 अरब डॉलर तक पहुँच गया है। विश्व में सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भंडार वाले देशों की सूची में भारत 5वें स्थान पर है, इस सूची में चीन पहले स्थान पर है। पिछले कुछ समय से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में काफी वृद्धि हुई है। दरअसल पिछले कुछ समय में लॉकडाउन के चलते भारत के आयात में भी काफी कमी आई है, जिसके कारण भारत की विदेशी मुद्रा की काफी बचत हुई है।
विदेशी मुद्रा भंडार
इसे फोरेक्स रिज़र्व या आरक्षित निधियों का भंडार भी कहा जाता है भुगतान संतुलन में विदेशी मुद्रा भंडारों को आरक्षित परिसंपत्तियाँ’ कहा जाता है तथा ये पूंजी खाते में होते हैं। ये किसी देश की अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति का एक महत्त्वपूर्ण भाग हैं। इसमें केवल विदेशी रुपये, विदेशी बैंकों की जमाओं, विदेशी ट्रेज़री बिल और अल्पकालिक अथवा दीर्घकालिक सरकारी परिसंपत्तियों को शामिल किया जाना चाहिये परन्तु इसमें विशेष आहरण अधिकारों , सोने के भंडारों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की भंडार अवस्थितियों को शामिल किया जाता है। इसे आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय भंडार अथवा अंतर्राष्ट्रीय भंडार की संज्ञा देना अधिक उचित है।
25 सितम्बर, 2020 को विदेशी मुद्रा भंडार
विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए): $499.941 बिलियन गोल्ड रिजर्व: $ 35.999 बिलियन आईएमएफ के साथ एसडीआर: $ 1.472 बिलियन आईएमएफ के साथ रिजर्व की स्थिति: $ 4.604 बिलियन
14. यस बैंक ने BSE के साथ छोटी कंपनियों को सशक्त बनाने के लिए साझेदारी की
यस बैंक ने जागरूकता और ज्ञान-साझाकरण कार्यक्रमों के माध्यम से SME सेगमेंट को सशक्त बनाने के लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस समझौता ज्ञापन के तहत, BSE और यस बैंक दोनों बैंकिंग और वित्तीय समाधान प्रदान करने के अतिरिक्त, SME के लिए ज्ञान कार्यक्रम और SME स्केल कंपनियों के निर्यात प्रचार आयोजित करेंगे।
यह समझौता ज्ञापन, विकास से संबंधित सेवाओं और उद्योग-विशिष्ट एवं संबंधित ज्ञान-आधारित जानकारी प्रदान करेगा।
बैंक प्लेटफ़ॉर्म के सूचीबद्ध SME सदस्यों को अनुकूलित सेवाओं और उत्पादों की पेशकश करेगा और EXIM संभावित सूचीबद्ध SME को सलाहकार समाधान देगा।
15. रिलायंस रिटेल में अबूधाबी की मुबाडला करेगी 6247.5 करोड़ का निवेश
अबूधाबी की मुबाडला इंवेस्टमेंट (Mubadala Investment) कंपनी 1.40 प्रतिशत इक्विटी के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)
की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में 6,247.5 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह रिलायंस रिटेल में चौथा बड़ा निवेश होगा। गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने इस निवेश की घोषणा की। सौदे में रिलायंस रिटेल की प्री-मनी इक्विटी को 4.285 लाख करोड़ रुपए आंका गया।
बुधवार को कंपनी में जनरल अटलांटिक ने निवेश किया था, साथ ही सिल्वर लेक ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई थी।
साल की शुरुआत में मुबाडला ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.2 अरब डॉलर का निवेश किया था। यह मुबाडला का रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक सहायक कंपनी में दूसरा निवेश है।
रिलायंस रिटेल लिमिटेड के देशभर में फैले 12 हजार से ज्यादा स्टोर्स में सालाना करीब 64 करोड़ खरीदार आते हैं। यह भारत का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से विकसित होने वाला रिटेल बिजनेस है। रिलायंस रिटेल के पास देश के सबसे लाभदायक रिटेल बिजनेस तमगा भी है। कंपनी खुदरा वैश्विक और घरेलू कंपनियों, छोटे उद्योगों, खुदरा व्यापारियों और किसानों का एक ऐसा तंत्र विकसित करना चाहती है, जिससे उपभोक्ताओं को किफायती मूल्य पर सेवा प्रदान की जा सके और लाखों रोजगार पैदा किए जा सकें।
रिलायंस रिटेल ने अपनी नई वाणिज्य रणनीति के तहत छोटे और असंगठित व्यापारियों का डिजिटलीकरण शुरू किया है। कंपनी का लक्ष्य 2 करोड़ व्यापारियों को इस नेटवर्क से जोड़ना है। यह नेटवर्क व्यापारियों को बेहतर टेक्नॉलोजी के साथ ग्राहकों को बेहतर मूल्य पर सेवाएं देने में सक्षम बनाएगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि मुबाडला का रिलायंस रिटेल वेंचर्स में एक महत्वपूर्ण निवेशक के तौर पर स्वागत करते हुए मैं खुशी महसूस कर रहा हूं। हम मुबाडला जैसे बेहतरीन संगठन के साथ साझेदारी को महत्व देते हैं। भारत के रिटेल सेक्टर के लाखों छोटे खुदरा विक्रेताओं, व्यापारियों और दुकानदारों को टेक्नॉलोजी के माध्यम से मजबूत बनाने के हमारे मिशन में उनके विश्वास को भी हम स्वीकरा करते हैं। मुबाडला का निवेश और मार्गदर्शन इसमें सहायक होगा।
मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक और समूह के सीईओ खलदून अल मुबारक ने कहा कि हम रिलायंस रिटेल वेंचर्स में अपने निवेश के माध्यम से रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ अपने संबंधों को और मजबूत कर रहे हैं। उनका विजन डिजिटलीकरण के माध्यम से भारत की उपभोक्ता अर्थव्यवस्था को परिवर्तित करने और देशभर में लाखों छोटे व्यवसायों के लिए अवसर और बाजार में पहुंच बनाने की है। हम कंपनी के लगातार विकास का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
16. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने 3.6 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार किया
COVID-19 महामारी के बीच इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने 3.6 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है। 15 सितंबर, 2020 तक बैंक ने 38,500 करोड़ रुपये का वित्तीय लेनदेन पूरा कर लिया था।
मुख्य बिंदु
अगस्त 2019 में, इसने एक करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया था। यह बैंक द्वारा लॉन्च के केवल दो वर्षों में हासिल किया गया है। बैंक की सफलता का मुख्य कारण आधार सक्षम भुगतान प्रणाली सेवा (AEPS) है। AEPS ने बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को लाखों लोगों और गरीबों तक पहुँचाने में मदद की।
उपलब्धियां
एईपीएस लेनदेन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शीर्ष तीन सर्कल यूपी, बिहार और गुजरात थे।यूपी ने 7 लाख लेनदेन दर्ज किए। बिहार और गुजरात ने क्रमशः 20 लाख और 16.9 लाख लेनदेन दर्ज किए।
AEPS लेनदेन ने वृद्धावस्था पेंशन, बीमार और बुजुर्गों और दिव्यांगों को डोर स्टेप बैंकिंग प्रदान करने में मदद की।
AEPS के माध्यम से IPPB प्लेटफॉर्म ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के DBT लाभों को स्थानीय डाकघरों में स्थानांतरित कर दिया।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का गठन कम्पनीज एक्ट, 2013 के अंतर्गत 17 अगस्त, 2016 को किया गया था। यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है जो डाक विभाग के अधीन है। यह एयरटेल और पेटीएम के बाद पेमेंट्स बैंक का परमिट करने वाली तीसरी कंपनी थी।
इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 11,000 ग्रामीण सेवक और शहरी क्षेत्रों में पोस्टमैन लोगों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगे। इसके अलावा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को 17 करोड़ पोस्टल बचत बैंक खातों को को लिंक करने की अनुमति भी दी गयी है। इस पेमेंट्स बैंक से RTGS, NEFT, IMPS इत्यादि हस्तांतरण किये जा सकते हैं, इससे इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहक किसी भी बैंक खाते से पैसे प्राप्त कर सकते हैं व भेज सकते हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ऋण प्रदान नहीं कर सकता। यह एटीएम व डेबिट कार्ड जारी कर सकता है परन्तु क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर सकता।
17. बंगाल पीयरलेस ने सौरव गांगुली को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया
कोलकाता स्थित रियल एस्टेट डेवलपर, बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वर्तमान अध्यक्ष, सौरव गांगुली को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
वह बंगाल पीयरलेस रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट अविदिप्ता II (Avidipta II) के अभियान का नेतृत्व करेंगे।
बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड की स्थापना 1994 में पश्चिम बंगाल हाउसिंग बोर्ड और द पीयरलेस जनरल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड के साथ हुई थी। अपनी स्थापना के बाद से, बंगाल पीयरलेस ने समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए लगभग 5000 की संख्या में आवास इकाइयों का सफलतापूर्वक निर्माण किया है।
18. दक्षिण पूर्व रेलवे ने शुरू किया 'ऑपरेशन मेरी सहेली'
दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) ने परियोजना "ऑपरेशन मेरी सहेली" की शुरुआत की है, जो कि पूरी यात्रा के दौरान अपने गंतव्य तक जाने वाली ट्रेन से महिला यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए है।
प्रोजेक्ट "ऑपरेशन माई सहेली" का पायलट संस्करण 18 सितंबर 2020 के बाद से, 3 ट्रेनों में शुरू किया गया है: हावड़ा-यशवंतपुर दुरंतो स्पेशल, हावड़ा- अहमदाबाद स्पेशल और हावड़ा-मुंबई स्पेशल।
"ऑपरेशन मेरी सहेली" को "निर्भया फंड" के ढांचे के तहत निष्पादित किया जाता है और रेलवे के प्रमुख द्वारा कोई अतिरिक्त खर्च नहीं दिया जाता है।
महिला उप निरीक्षकों की टीम ने महिला यात्रियों को सुरक्षा सावधानियों के बारे में बताया और आपातकालीन संपर्क नंबर दिए।
टीम सीट संख्या और महिला यात्रियों की संपर्क जानकारी जैसी जानकारी एकत्र करेगी और यात्रा के दौरान संपर्क में रहेगी।
एकत्रित जानकारी को गंतव्य और अनुसूचित ठहराव स्टेशनों पर स्टेशनों तक पहुंचाया जाएगा।
19. महेंद्र सिंह धोनी बने IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। धोनी सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में अपनी आईपीएल टीम चेन्नई टीम के साथी खिलाड़ी सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है।
सुरेश रैना इस बार निजी कारणों से इस लीग में नहीं खेल रहे हैं और इसी के चलते धोनी को यहां उनसे आगे निकलने का मौका मिल गया। महेंद्र सिंह धोनी जैसे ही दुबई में हैदराबाद टीम के खिलाफ टॉस के लिए उतरे तो वे सुरेश रैना को पीछे छोड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए।
धोनी 200 के आंकड़ा छूने के करीब
धोनी के नाम अब आईपीएल 194 मैच हो गए हैं। इस सीजन वह आईपीएल में 200 मैच खेलने का आंकड़ा भी सबसे पहले छूते दिखेंगे, जिससे अब वह 6 मैच दूर हैं। इस मैच से पहले धोनी ने आईपीएल में कुल 193 मैच खेले थे और 4476 रन बनाए थे। उन्होंने 2016 और 2017 में पुणे के लिये 30 मैच खेले थे। सुरेश रैना ने अब तक कुल 193 मैच खेले हैं और 5368 रन बनाए हैं।
चेन्नई टीम तीन बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई टीम के साथ जुड़े हैं। जब चेन्नई टीम पर दो साल का बैन लगा था, उस दौरान धोनी पुणे टीम के लिए खेले थे। सुरेश रैना भी आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई टीम के साथ रहे। वे 2016-2017 में गुजरात टीम में थे। चेन्नई टीम तीन बार (साल 2010, साल 2011 और साल 2018) आईपीएल खिताब जीत चुकी है।
सुरेश रैना ने दी बधाई
सुरेश रैना ने ट्वीट करके महेंद्र सिंह धोनी को बधाई दी और कहा कि आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाला खिलाड़ी बनने की बधाई माही भाई। मुझे इस बात की सबसे ज्यादा खुशी है कि मेरा रिकॉर्ड आपके नाम हुआ है। आज के मैच के लिए शुभकामनाएं मुझे विश्वास है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार आईपीएल खिताब अपने नाम करेगी।
सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी मैच
महेंद्र सिंह धोनी 194
सुरेश रैना 193
रोहित शर्मा 192
दिनेश कार्तिक 185
विराट कोहली 180
विराट कोहली के नाम रिकॉर्ड
एक ही टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है जिन्होंने बैंगलोर टीम के लिए 180 मैच खेले हैं।
दो साल पुणे टीम का हिस्सा
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आईपीएल करियर में केवल दो फ्रेंचाइजी के लिए खेला। उन्होंने अपने 13 साल के आईपीएल इतिहास में 11 साल चेन्नई टीम के लिए खेला और 2 साल पुणे टीम का हिस्सा थे। उन 2 सालों के लिए चेन्नई टीम को निलंबित कर दिया गया था। धोनी आईपीएल के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने अपनी टीम को 8 बार प्लेऑफ में पहुंचाया है।
20. रोहित शर्मा ने आईपीएल में रचा इतिहास, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज
मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल (IPL) में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के 13वें मैच में पंजाब टीम के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की।
रोहित शर्मा ने इस मैच में 45 गेंदो पर 70 रन की पारी खेली। इस दौरान 8 चौके और 3 छक्के लगाए. रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 155.56 का रहा है। पंजाब के खिलाफ रोहित शर्मा ने 01 अक्टूबर 2020 को अपनी पारी का पहला चौका जमाया वैसे ही आईपीएल में 5000 रन पूरा करने में सफल हो गए।
ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज
रोहित शर्मा आईपीएल में पांच हजार रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा के अलावा ऐसा कारनामा विराट कोहली और सुरेश रैना ने किया है। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली हैं। बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली ने 5430 रन बनाए हैं।
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली (बैंगलोर टीम) - 172 पारी, 5430 रन, 5 शतक, 36 अर्धशतक
सुरेश रैना (चेन्नई टीम) - 189 पारी, 5368 रन, 1 शतक, 38 अर्धशतक
रोहित शर्मा (मुंबई टीम) - 187 पारी, 5068 रन, 1 शतक, 38 अर्धशतक
डेविड वॉर्नर (हैदराबाद टीम) - 129 पारी, 4793 रन, 4 शतक, 44 अर्धशतक
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम
विराट कोहली ने 180 मैच की 172 पारियों में 37.19 की औसत से 5430 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.12 रहा है। विराट कोहली ने 36 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं। दूसरे स्थान पर काबिज सुरेश रैना ने 193 मैच की 189 पारियों में 5368 रन बनाए हैं। उन्होंने 38 अर्धशतक और 1 शतक जड़े हैं। सुरेश रैना ने 33.34 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 137.14 रहा है। रोहित शर्मा 192वें मैच में 5 हजार रन पूरे किए। 187 पारियों में उनके नाम 5068 रन हैं। उन्होंने 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाया है। इस दौरान रोहित शर्मा का औसत 31.87 और स्ट्राइक रेट 131.26 का रहा है।
रोहित शर्मा ने पीछे छोड़ा शिखर धवन को
रोहित शर्मा ने आईपीएल करियर का अपना 38वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने इस मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया। शिखर धवन ने 162 मैच में 37 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा अर्धशतक के मामले में सुरेश रैना की बराबरी कर ली। सुरेश रैना ने 38 अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 129 मैच में 44 अर्धशतक लगाए हैं।
Comments