top of page
Search

29th January | Current Affairs | MB Books


  • विदेश मंत्रालय ने कजाकिस्तान में किस आईएफएस अधिकारी को भारतीय राजदूत नियुक्त किया है? - शुभदर्शनी त्रिपाठी

  • मिस्र के लिए भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया - अजीत विनायक गुप्ते

  • कौन सी दूरसंचार कंपनी ने हैदराबाद के एक वाणिज्यिक नेटवर्क पर 5G नेटवर्क को सफल परीक्षण किया है, ऐसा करने वाली देश की पहली कंपनी बन गयी है? - एयरटेल

  • केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गणतंत्र दिवस की परेड में किस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है? - यूपी

  • वह देश जिसने साल 2021 में संयुक्त राष्ट्र को शांति मिशन के लिए डेढ़ लाख डॉलर की मदद करने की घोषणा की है - भारत

  • पाकिस्तान को भौगोलिक संकेत अधिनियम 2020 के तहत उसके किस चावल वैराइटी को भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्रदान किया गया है? - वासमती चावल

  • किस देश ने अपने बासमती चावल के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) पहचान प्राप्त किया है - पाकिस्तान

  • उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को 31 मार्च तक किससे पीड़ित मरीजों के निशुल्क ईलाज के लिए नयी नीति को मंजूरी देने का आदेश दिया है? - आनुवंशिक एवं दुर्लभ बिमारियों से पीड़ित

  • ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500 की लिस्ट में किस भारतीय कंपनी ने पांचवी रैंक हासिल की है? - जियो

  • कोरोना वायरस महामारी से निपटने में आलोचना के चलते किस देश के प्रधानमंत्री गुइसेप कोंटे ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है - इटली

  • किस राज्य सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर 2% वैट को कम कर दिया है? - राजस्थान सरकार

  • गुजराती थिएटर, एक्टर, डायरेक्टर एवं अभिनेता शरमन जोशी के पिता का निधन हो गया है उनका नाम क्या था? - अरविन्द जोशी

  • वह देश जिसने हाल ही में वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा, स्थिरता एवं ऊर्जा सहयोग को मज़बूत करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के साथ एक ‘रणनीतिक साझेदारी समझौता’ किया है - भारत

  • दक्षिण अफ्रीका का कौन सा बॉलर सबसे कम गेंदों पर 200 विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुँच गया है? - कगिसो रबाडा



21 views0 comments
bottom of page