29th January | Current Affairs | MB Books

विदेश मंत्रालय ने कजाकिस्तान में किस आईएफएस अधिकारी को भारतीय राजदूत नियुक्त किया है? - शुभदर्शनी त्रिपाठी
मिस्र के लिए भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया - अजीत विनायक गुप्ते
कौन सी दूरसंचार कंपनी ने हैदराबाद के एक वाणिज्यिक नेटवर्क पर 5G नेटवर्क को सफल परीक्षण किया है, ऐसा करने वाली देश की पहली कंपनी बन गयी है? - एयरटेल
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गणतंत्र दिवस की परेड में किस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है? - यूपी
वह देश जिसने साल 2021 में संयुक्त राष्ट्र को शांति मिशन के लिए डेढ़ लाख डॉलर की मदद करने की घोषणा की है - भारत
पाकिस्तान को भौगोलिक संकेत अधिनियम 2020 के तहत उसके किस चावल वैराइटी को भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्रदान किया गया है? - वासमती चावल
किस देश ने अपने बासमती चावल के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) पहचान प्राप्त किया है - पाकिस्तान
उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को 31 मार्च तक किससे पीड़ित मरीजों के निशुल्क ईलाज के लिए नयी नीति को मंजूरी देने का आदेश दिया है? - आनुवंशिक एवं दुर्लभ बिमारियों से पीड़ित
ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500 की लिस्ट में किस भारतीय कंपनी ने पांचवी रैंक हासिल की है? - जियो
कोरोना वायरस महामारी से निपटने में आलोचना के चलते किस देश के प्रधानमंत्री गुइसेप कोंटे ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है - इटली
किस राज्य सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर 2% वैट को कम कर दिया है? - राजस्थान सरकार
गुजराती थिएटर, एक्टर, डायरेक्टर एवं अभिनेता शरमन जोशी के पिता का निधन हो गया है उनका नाम क्या था? - अरविन्द जोशी
वह देश जिसने हाल ही में वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा, स्थिरता एवं ऊर्जा सहयोग को मज़बूत करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के साथ एक ‘रणनीतिक साझेदारी समझौता’ किया है - भारत
दक्षिण अफ्रीका का कौन सा बॉलर सबसे कम गेंदों पर 200 विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुँच गया है? - कगिसो रबाडा