top of page
Search

29th & 30th November | Current Affairs | MB Books


  • राजस्थान के राजसमंद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक का कोरोना का कारण निधन हो गया उनका नाम क्या था? - किरण माहेश्वरी

  • दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कितने रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है? - 51 रन

  • सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किन कंपनियों के साथ कोविड -19 वैक्सीन ‘कोविशीशील्ड’ के लिए साझेदारी की है - ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ग्लोबल फार्मा जाइंट एस्ट्राजेनेका

  • जापान का स्पेसक्राफ्ट एस्टेरोइड मिट्टी के सैंपल लेकर पृथ्वी पर किस तारीख़ को वापिस लौटेगा - 06 दिसंबर, 2020

  • 30 नवंबर को आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की सरकारों के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा? - उपराष्ट्रपति एम वैंकैया नायडु

  • इंडियन ऑयल ने किस मानक के अनुसार ट्रकों के लिए नया इंजन ऑयल सर्वो प्राइड एनएक्सटी लॉन्च किया है? - बीएस – 6 मानक

  • राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम ने बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए किस कंपनी के साथ देश के सबसे बड़े अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं - लार्सन एंड टुब्रो

  • फीफा की फाइनल रैंकिंग 2020 की लिस्ट में ________ देश शीर्ष स्थान पर है - बेल्जियम

  • खेल मंत्रालय ने टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में किनको शामिल किया है? - दुती चंद, केटी इरफान, अनु रानी,शिवपाल सिंह, आरोकिया राजीव, नोह निर्मल टॉम, एलेक्स एंथनी, एमआर पुवम्मा

  • दिल्ली हाफ मैराथन में किस इथिओपीआई धावक ने जीत दर्ज की है? - एडेमवर्क वालेलेगन

  • कौन देश वर्ष, 2020 के लिए फीफा रैंकिंग के शीर्ष 10 देशों में अपनी जगह बनाने में असफल रहा हैं - जर्मनी

  • भारत ने किस तारीख़ तक अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है - 31 दिसंबर, 2020

  • कैंब्रिज डिक्शनरी में सबसे ज्यादा तलाश किये जाने वाले शब्द के तौर पर किस शब्द को ‘वर्ड ऑफ द ईयर 2020’ चुना गया है - क्वारंटाइन

  • किस राज्य सरकार ने 8वीं से 12वीं तक के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मुफ्त टैबलेट देने की घोषणा की है? - हरियाणा राज्य सरकार

  • केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किस पोर्टल को लॉन्च किया है? - भारत जलवायु परिवर्तन ज्ञान पोर्टल

  • भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात के अपने किस समकक्ष के साथ अभी हाल ही में विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की है - शेख अब्दुल्ला बिन ज़ायद अल नाहयान

  • ओडिशा मानवधिकार आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? - बिजॉय कृष्ण पटेल

  • किन्हें भारतीय IT उद्योग के जनक के रूप में जाना जाता था - फ़कीर चंद कोहली

  • ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए थावरचंद गहलोत ने किन सुविधाओं का उद्घाटन किया है - गरिमा गृह और नेशनल पोर्टल



12 views0 comments
bottom of page