1. टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए हैं ? - विराट कोहली
2. पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला पहला स्टेशन कौनसा बना है ? - चेन्नई सेंट्रल
3. ‘आकाश प्राइम मिसाइल’ का सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ हुआ है ? - ओडिशा ( C.M. – नवीन
पटनायक , Governor - गणेशी लाल )
4. किस राज्य की सोजत मेहंदी को सरकार की ओर से जीआई टैग ( GI Tag ) प्रदान किया गया है ? –
राजस्थान ( C.M. – अशोक गहलोत , Governor - कलराज मिश्र )
5. रूसी ग्रां प्री 2021 किसने जीता है ? - लुईस हैमिल्टन
6. ‘ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन’ के प्रमुख कौन चुने गये हैं ? - देबब्रत मुखर्जी
7. UAE के दूसरे ( पहला – चीन ) सबसे बड़े व्यापार भागीदार के रूप में कौन उभरा है ? - भारत
8. RBI ने किस बैंक पर 02 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है ? - RBL बैंक
9. वायुसेना का नया उप प्रमुख किन्हें नियुक्त किया गया है ? - एयर मार्शल संदीप सिंह
Please sir monthly current affairs bhi provide kra dijiye.....