top of page
Search

29 th August Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi



1. किसने जलियावाला बाग़ स्मारक को राष्ट्र को समर्पित कर दिया है ?P.M. Narendra Damodar

Das Modi


2. मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन ‘SUKOON’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है ? - जम्मू कश्मीर


3. RBI का “अजय कुमार” को क्‍या नियुक्त किया गया है ? - ‘कार्यकारी निदेशक’


4. प्रधानमंत्री जनधन योजना ने कितने साल पूरे किये हैं ? - 6


5. चीन, मंगोलिया, थाईलैंड और कौनसा देश मिलकर साझा भाग्य-2021 अभ्यास आयोजित करेंगे ? –

पाकिस्तान


6. IDFC फर्स्ट बैंक का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ? - संजीव चौधरी


7. सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ? – A.M. Khanwilkar


8. जम्मू कश्मीर मे किस शहीद के नाम पर एक स्कूल का नाम रखा गया है ? - बुआ दत्ता


9. अंतर्राष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा ? – India


10. अभी किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की नई नीति को मंजूरी दे दी है ? – ओडिशा ( CM -

Naveen Patnaik, Governor - Ganeshi Lal )


11. बार्सिलोना ओपन शतरंज खिताब किसने जीता है ? - एस पी सेथुरमन


12. कौन सी ऐसी राज्य सरकार है जीनके My Pad My Right ( MPMR ) नामक एक परियोजना का

उद्घाटन किया है ? – त्रिपुरा ( Cm - Biplab Kumar Deb, Governor - Satyadeo Narain Arya )


13. किस राज्‍य ने 1000 मॉडल आंगनवाडी केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है ? – असम ( CM -

Himanta Biswa Sarma, Governor - Jagdish Mukhi )


14. नेपाल के नए सेना प्रमुख कौन बने हैं ? - प्रभु राम शर्मा


15. महिला अधिकारिता पर जी-20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन किस देश में आयोजित किया गया है ? - इटली


405 views0 comments
bottom of page