रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किस ओपीडी पोर्टल को लॉन्च किया है? - सेहत (सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंट एन्ड टेली कंसल्टेशन)
किस आईआईटी संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने घरों और इमारतों में स्वचालित जलवायु नियंत्रण के लिये स्मार्ट विंडो मैटेरियल विकसित किया है - आईआईटी गुवाहाटी
जमीयत उलमा-ए-हिन्द का कार्यवाहक अध्यक्ष किसे चुना गया गया है? - महमूद मदनी
228 साल पुराने एवं एवं दुनिया के सबसे बड़े फ्रांस के लुब्र म्यूजियम की अध्यक्ष के रूप में किसी महिला को नियुक्त किया गया है उनका नाम क्या है? - लॉरेंस देस कार्स कार्यकाल 01 सितम्बर से शुरू होगा)
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम को कौन से नए पद पर नियुक्त किया है? - वाणिज्य सचिव
95 प्रतिशत वोट हासिल कर कौन सीरिया के चौथी बार राष्ट्रपति बन गए हैं? - बशर अल-असद
मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया - बलबीर सिंह सीनियर
संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में सेवा करते हुए किन तीन भारतीयों को मरणोपरांत संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया है? - कॉरपोरल युवराज सिंह, इवान माइकल पिकार्डो एवं मूलचंद यादव
किस मंत्रालय ने कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में बायोमास का उपयोग बढ़ाने हेतु एक राष्ट्रीय मिशन स्थापित करने का फैसला किया है - विद्युत मंत्रालय
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई)ने नए शैक्षिणिक सत्र से किस पाठ्यक्रम की पढ़ाई हिंदी समेत 8 भाषाओं में कराने की घोषणा की है? - इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों
चौधरी न्यूमेरो प्राइवेट लिमिटेड के चैयरमैन एवं जाने-माने न्यूमरोलॉजिस्ट जेसी चौधरी ने ऐप को लॉन्च किया है? - दैनिक, मासिक एवं वार्षिक भविष्यवाणी के लिए न्यूमेरो एप
किस भारतीय अर्थशास्त्री को सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में स्पेन के सर्वोच्च पुरस्कार ‘प्रिंसेस ऑफ एस्टुरियस अवार्ड’ से नवाजा गया है - अमर्त्य सेन
भारत रत्न से सम्मानित प्रोफ़ेसर सीएनआर राव को किस अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है? - अंतर्राष्ट्रीय एनी अवार्ड 2020
top of page
Search
Recent Posts
See Allbottom of page
Comments