top of page
Search

28th May | Current Affairs | MB Books


  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किस ओपीडी पोर्टल को लॉन्च किया है? - सेहत (सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंट एन्ड टेली कंसल्टेशन)

  • किस आईआईटी संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने घरों और इमारतों में स्वचालित जलवायु नियंत्रण के लिये स्मार्ट विंडो मैटेरियल विकसित किया है - आईआईटी गुवाहाटी

  • जमीयत उलमा-ए-हिन्द का कार्यवाहक अध्यक्ष किसे चुना गया गया है? - महमूद मदनी

  • 228 साल पुराने एवं एवं दुनिया के सबसे बड़े फ्रांस के लुब्र म्यूजियम की अध्यक्ष के रूप में किसी महिला को नियुक्त किया गया है उनका नाम क्या है? - लॉरेंस देस कार्स कार्यकाल 01 सितम्बर से शुरू होगा)

  • केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम को कौन से नए पद पर नियुक्त किया है? - वाणिज्य सचिव

  • 95 प्रतिशत वोट हासिल कर कौन सीरिया के चौथी बार राष्ट्रपति बन गए हैं? - बशर अल-असद

  • मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया - बलबीर सिंह सीनियर

  • संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में सेवा करते हुए किन तीन भारतीयों को मरणोपरांत संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया है? - कॉरपोरल युवराज सिंह, इवान माइकल पिकार्डो एवं मूलचंद यादव

  • किस मंत्रालय ने कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में बायोमास का उपयोग बढ़ाने हेतु एक राष्ट्रीय मिशन स्थापित करने का फैसला किया है - विद्युत मंत्रालय

  • अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई)ने नए शैक्षिणिक सत्र से किस पाठ्यक्रम की पढ़ाई हिंदी समेत 8 भाषाओं में कराने की घोषणा की है? - इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों

  • चौधरी न्यूमेरो प्राइवेट लिमिटेड के चैयरमैन एवं जाने-माने न्यूमरोलॉजिस्ट जेसी चौधरी ने ऐप को लॉन्च किया है? - दैनिक, मासिक एवं वार्षिक भविष्यवाणी के लिए न्यूमेरो एप

  • किस भारतीय अर्थशास्त्री को सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में स्पेन के सर्वोच्च पुरस्कार ‘प्रिंसेस ऑफ एस्टुरियस अवार्ड’ से नवाजा गया है - अमर्त्य सेन

  • भारत रत्न से सम्मानित प्रोफ़ेसर सीएनआर राव को किस अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है? - अंतर्राष्ट्रीय एनी अवार्ड 2020



40 views0 comments

Comments


bottom of page