1. जापान के PM शिन्ज़ो आबे ने की घोषणा, स्वास्थ्य कारणों को लेकर देंगे इस्तीफा
जापान (Japan) के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) ने शुक्रवार को घोषणा की कि स्वास्थ्य कारणों (health problems) से अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। उनके इस ऐलान से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में लीडरशिप को लेकर होड़ शुरू हो जाएगी। आबे ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैंने प्रधानमंत्री के पद से हटने का फैसला किया है," पीएम ने बताया कि वे अल्सरेटिव कोलाइटिस (Ulcerative colitis) की समस्या का सामना कर रहे हैं। आबे ने कहा कि अब उनका नए सिरे से इलाज चल रहा है जिसके नियमित रूप से निगरानी की जरूरत है, ऐसे में वे अपने कर्तव्यों के निर्वहन में पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे।
उन्होंने कहा, "अब ऐसे समय जब मैं विश्वास के साथ लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने में सक्षम नहीं हूं मैंने फैसला किया है कि मुझे अब प्रधानमंत्री पद से हट जाना चाहिए।" सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी जब तक उनके उत्तराधिकारी को नहीं चुनती, तब तक आबे पद पर बने रहेंगे। बताया जा रहा है कि शिन्जो आबे की तबियत पिछले कुछ हफ्तों में बिगड़ी है। दो बार अस्पताल में देखे जाने के बाद उनकी बीमारी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे थे।
बता दें कि PM आबे ने इस महीने तीन दिन की छुट्टी ली थी। 17 अगस्त को वह अस्पताल गए थे। मेडिकल चेकअप्स के लिए वह अस्पताल में 7 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक रहे थे। इसके एक हफ्ते बाद वह उसी अस्पताल में अन्य जांचों के लिए गए थे।
2. वीडियो ऐप TIKTOK की बोली लगाने में माइक्रोसॉफ्ट के साथ आई वॉलमार्ट
चीन के स्वामित्व वाले लोकप्रिय वीडियो ऐप टिकटॉक में हिस्सेदारी पाने की इच्छा रखने वाली कंपनियों में वॉलमार्ट का नाम भी शामिल हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है जिससे बचने के लिए इसकी मूल कंपनी बाइटडांस को 90 दिनों के भीतर अपना अमेरिकी परिचालन किसी अमेरिकी कंपनी को बेचना होगा।
इस सौदे से जुड़़े एक सूत्र ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि दुनिया के सबसे बड़े रिटेलर ने टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को खरीदने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक संयुक्त बोली लगाई है। यह गठजोड़ थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट और वॉलमार्ट पहले ही व्यापार भागीदार हैं।
माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड कम्प्यूटिंग सेवाएं प्रदान करता है, जो रिटेलर के स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग कारोबार को चलाने में मददगार है। दोनों कंपनियों ने 2018 में 5 साल के लिए साझेदारी की थी। वॉलमार्ट ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि माइक्रोसॉफ्ट और टिकटॉक के साथ सौदा उसके विज्ञापन व्यवसाय को बढ़ाने और अधिक दुकानदारों तक पहुंचने में मदद कर सकता है।
3. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के 7 नए क्षेत्रों की घोषणा
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के 7 नए क्षेत्रों (सर्किल) की घोषणा की है। एक वीडियो संदेश में संस्कृति और पर्यटन मंत्री, प्रहलाद सिंह पटेल ने 26 अगस्त, 2020 को इस निर्णय के बारे में बताया।
पुरातात्विक स्मारकों के पंजीकरण और संरक्षण की प्रक्रिया को सुविधाजनक और मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के अनुसार ही यह कदम उठाया गया है। इससे पहले, पूरे भारत में 29 ASI सर्कल थे।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के 7 नए क्षेत्र
प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने वीडियो संदेश में यह बताया है कि, ये नए क्षेत्र मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और गुजरात में बनाए गए हैं।
इन राज्यों में जिन स्थानों पर नए क्षेत्रों की घोषणा की गई है, उनके नाम हैं:
• रायगंज
• त्रिची
• राजकोट
• झांसी
• जबलपुर
• मेरठ
• हम्पी (उप-क्षेत्र जिसे अब एक नया पूर्ण सर्कल बनाया गया है)
ASI के नए क्षेत्रों का विवरण
इन नए क्षेत्रों की व्याख्या करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने इन स्थानों के महत्व और पुरातात्विक स्मारकों को संरक्षित करने की आवश्यकता के बारे में भी बताया।
• चूंकि तमिलनाडु में चोल राजाओं के हजारों मंदिर और शानदार यादें हैं, इसलिए त्रिची को सरकार ने चेन्नई के क्षेत्र के साथ एक नया क्षेत्र बना दिया है।
• कर्नाटक में, क्योंकि हम्पी शहर पुरातात्विक विरासत के दृष्टिकोण के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय महत्व का स्थान है, इसलिए मंत्रालय ने हम्पी को उप-क्षेत्र से एक नया पूर्ण क्षेत्र बनाने का फैसला किया।
• पश्चिम बंगाल के रायगंज को भी कोलकाता के साथ एक नए क्षेत्र के तौर पर बनाया गया है और यह भौगोलिक असुविधा को भी खत्म कर देगा।
• गुजरात में राजकोट को वडोदरा के साथ एक नए क्षेत्र के तौर पर घोषित किया गया है।
• मध्य प्रदेश में, जबलपुर को भोपाल के साथ एक नए क्षेत्र के तौर पर घोषित किया गया है. इसमें रीवा, जबलपुर, सागर, शहडोल संभागों के स्मारक भी शामिल होंगे।
• उत्तर प्रदेश में, पश्चिमी यूपी के मेरठ और बुंदेलखंड में झांसी को आगरा और लखनऊ के साथ दो नए क्षेत्रों के तौर पर घोषित किया गया है।
4. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 सितंबर को करेंगे राफेल को भारतीय वायुसेना में शामिल
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल लड़ाकू विमानों को औपचारिक रूप से 10 सितंबर 2020 को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में हरियाणा के अंबाला हवाई अड्डे पर एक समारोह में शामिल करेंगे। इसके लिए फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पैली को भी आमंत्रित किया जाएगा।
यह समारोह रूस से रक्षा मंत्री की वापसी के बाद आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस में 4 से 6 सितंबर तक शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने वाले हैं। राफेल विमान को वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल करने वाला समारोह 10 सितंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा।
फ्रांस के रक्षा मंत्री को न्योता
भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक दोस्ती को चिह्नित करने के लिए फ्रांस के रक्षा मंत्री को इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु निमंत्रण भी भेजा जा रहा है।
राफेल लड़ाकू विमान: एक नजर में
पांच राफेल लड़ाकू विमान 29 जुलाई 2020 को फ्रांस से भारत पहुंचे और देश में 24 घंटों के भीतर व्यापक प्रशिक्षण शुरू कर दिया। ये फ्रांसीसी लड़ाकू विमान वायु सेना के 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन का हिस्सा हैं। लड़ाकू विमान पहले ही लद्दाख क्षेत्र में उड़ान भर चुके हैं।
वे उस इलाके से परिचित हैं, जिस पर उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में उड़ान भरनी है। देश में जो पांच राफेल पहुंचे हैं उनमें तीन एक सीट वाले हैं और दो में दो सीट लगे हैं। राफेल में हवा से हवा में, हवा से जमीन पर मार करने की क्षमता है।
राफेल में लगे हैमर मिसाइल भारतीय वायु सेना को अपने पारंपरिक विरोधी चीन और पाकिस्तान पर दक्षिण एशियाई आसमान में लंबी दूरी से मारने की क्षमता के कारण बढ़त मिलने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि भारत लगभग 60,000 करोड़ रुपये की लागत से फ्रांस से 36 राफेल खरीदने का अनुबंध किया है। इसमें से अधिकांश भुगतान पहले से ही फ्रांसीसी फर्म डसॉल्ट एविएशन को किए गए हैं।
पृष्ठभूमि
साल 2016 में रक्षा मंत्री रहते हुए मनोहर पर्रिकर ने इस करार पर साइन किया है। साल 2018-2019 में तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के द्वारा इस सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देने में अहम भूमिका निभाई थी। जब राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री बने, तो वे दशहरा के अवसर पर अक्टूबर 2019 में भारत के लिए पहला राफेल लेने फ्रांस गए। उन्होंने इस दौरान पारंपरिक अनुष्ठान के साथ पूजा की और बाद में विमान में उड़ान भी भरी।
आपको बता दें कि भारत को अगले 10-12 वर्षों में विभिन्न प्रकार के 300 से अधिक लड़ाकू विमानों की आवश्यकता है, जो भारतीय और विदेशी दोनों स्रोतों से मिलने की योजना है।
भारत-फ्रांस संबंध
भारत और फ्रांस के सम्बन्ध काफी समय से मजबूत रहे हैं। भारत की आजादी के बाद से ही फ्रांस भारत के लिए यूरोपीय देशों में सबसे महत्वपूर्ण रहा है। भारत-फ्रांस हमेशा से ही आपस में नज़दीकी और दोस्ताना संबंध साझा करते रहे हैं। भारत और फ्रांस ने विशेष रूप से हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में नेविगेशन की स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिये एक साझा प्रतिबद्धता व्यक्त की। भारत और फ्रांस ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने तथा आर्थिक संचालकों के लाभ के लिये बाजार पहुँच जैसे मुद्दों के समाधान को गति देने हेतु एक उपयुक्त रूपरेखा तय की।
रक्षा के क्षेत्र में भारत और फ्रांस के संबंध बहुत घनिष्ठ हैं। भारत, फ्रांस को सबसे विश्वस्त रक्षा साझेदारों में एक मानता है। रक्षा उपकरणों और उत्पादन में दोनों देशों के संबंध मजबूत हैं। रक्षा क्षेत्र में फ्रांस भारत की मेक इन इंडिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताता रहा है। भारत और फ्रांस के संबंध सर्वकालिक एवं सदाबहार रहे हैं, दोनों देशों के बीच संबंध के क्षेत्र में पर्याप्त विविधता और गहराई है।
5. नीति आयोग की निर्यात तत्परता सूचकांक 2020 में गुजरात टॉप पर, महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर'
नीति आयोग की तरफ से जारी किए गए निर्यात तत्परता सूचकांक (Export Preparedness Index)-2020 में गुजरात ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। केंद्र सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने ‘निर्यात तत्परता सूचकांक 2020’ की सूची जारी की है। इस सूची में महाराष्ट्र और तमिलनाडु क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
केंद्र सरकार के प्रमुख थिंक टैंक की 26 अगस्त 2020 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक छह तटीय राज्य गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक और केरल पहले 10 राज्यों में शुमार हैं। इस सूचकांक से पता चलता है कि किस राज्य में निर्यात को बढ़ावा दने के लिेए कितनी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
मुख्य बिंदु
• भूमि से घिरे राज्यों में राजस्थान का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है, जिसके बाद तेलंगाना और हरियाणा का स्थान रहा है।
• पर्वतीय राज्यों में उत्तराखंड रैकिंग में सबसे ऊपर रहा है। इसके बाद त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश का स्थान रहा है।
• केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। उसके बाद गोवा और चंडीगढ़ का स्थान आता है।
• इस रिपोर्ट में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ और झारखंड दो ऐसे मैदानी राज्य हैं, जिन्होंने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के कदम उठाए हैं।
• नीति आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि समान सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे राज्य छत्तीसगढ़ और झारखंड की तरह कदम उठा सकते हैं।
रैंकिंग कैसे दी जाती है
नीति आयोग के इस निर्यात तत्परता सूचकांक में राज्यों को चार महत्वपूर्ण मानदंडों पर रैंकिंग दी जाती है। निर्यात को लेकर राज्यों की नीति, व्यवसायिक अनुकूलता, निर्यात से जुड़ा पूरा तंत्र और निर्यात क्षेत्र में उनका प्रदर्शन कैसा रहा है यह देखा जाता है।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने क्या कहा?
इस रिपोर्ट के लोकार्पण के मौके पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि निर्यात, आत्मनिर्भर भारत का अभिन्न हिस्सा है और देश को जीडीपी तथा विश्व व्यापार में निर्यात हिस्सेदारी बढ़ाने के लिये प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि हम आने वाले वर्षों में विश्व व्यापार में भारत का हिस्सा दोगुना करने का प्रयास करेंगे।
भारत का प्रति व्यक्ति निर्यात
नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि भारत का प्रति व्यक्ति निर्यात 241 अमेरिकी डॉलर है, जबकि यह आंकड़ा दक्षिण कोरिया में 11,900 डॉलर और चीन में 18,000 डॉलर है इसलिए भारत के निर्यात में बढ़ोतरी की विशाल संभावनाएं हैं।
नीति आयोग के सीईओ ने क्या कहा?
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि दीर्घावधि में आर्थिक विकास के लिए निर्यात में तेज वृद्धि बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र किसी देश को वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में महत्वपूर्ण योगदान करने और एकीकृत उत्पादन नेटवर्क का लाभ उठाने में समक्ष बनाता है। भारत का वस्तु निर्यात वर्ष 2016-17 में 275.9 अरब डालर से बढ़कर 2017-18 में 303.5 अरब डालर पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष के दौरान कोविड-19 के कारण देश के निर्यात कारोबार पर काफी बुरा असर पड़ा है।
6. नीति आयोग परिवहन पहल NDC-TIA भारत घटक करेगा लॉन्च
नीति आयोग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर दृड़ सहयोग (Nationally Determined Contributions) एशिया के लिए परिवहन पहल (Transport Initiative for Asia)-भारत घटक की वर्चुअल रुप से शुरू किया जाएगा।
यह भारत में गैरकार्बनीकृत परिवहन के लिए हितधारकों के लिए संवाद मंच की शुरुआत भी करेगा।
साथ ही, नीति आयोग, NDC-TIA के भारत घटक के कार्यान्वयन का भागीदार भी होगा।
· नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ): अमिताभ कांत
7. CCI ने लाइटस्टोन फंड अधिग्रहण को दी मंजूरी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने लाइटस्टोन ग्लोबल फंड (एलजीटी) की ओर से लाइटस्टोन फंड एस.ए. द्वारा कुछ इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को अपनी मंजूरी दे दी है।
प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के तहत, लाइटस्टोन फंड S.A. 91 स्ट्रीट्स मीडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (91 स्ट्रीट्स), एसेंट हेल्थ एंड वेलनेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (एसेंट), एपीआई होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (एपीआई), आहान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (अहान) और लोकप्रकाश विद्या प्राइवेट लिमिटेड (लोकप्रकाश) में लाइटस्टोन ग्लोबल फंड (एलजीटी) कुछ इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष: अशोक कुमार गुप्ता.
8. एक्सिस बैंक ने की युवाओं के लिए 'लिबर्टी सेविंग्स अकाउंट' सेवा की शुरुआत
एक्सिस बैंक ने युवाओं और डिजिटल इच्छुक भारतीयों की बदलती जीवन शैली की जरूरतों को पूरा के लिए ‘Liberty Savings Account’ शुरू किया है।
यह प्रति वर्ष 20,000 रुपये के अस्पताल नकद बीमा कवर प्रदान करता है, जो COVID -19 के तहत किए गए अस्पताल के खर्चों को कवर करेगा, जो इसे महामारी को कवर करने वाला अपने प्रकार का पहला बचत खाता बनाता है।
यह खाता 35 वर्ष से कम आयु के श्रमिक वर्ग की जीवनशैली की आवश्यकताओं को पूरा करने के लक्ष्य एक साथ शुरू किया गया है।
एक्सिस बैंक मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र
एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ: अमिताभ चौधरी
एक्सिस बैंक टैगलाइन: बढ़ती का नाम जिंदगी
9. कोरोना का कहर : भारत में पिछले 24 दिनों से रोजाना सामने आ रहे हैं सबसे ज्यादा मामले
दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) दहशत कायम है और शायद वैक्सीन आने तक यह कायम भी रहे। फिलहाल के लिए तो 'सोशल डिस्टेंसिंग' इससे बचने का कारगर उपाय है। सभी देशों की सरकारों ने कोरोना के मद्देनजर बचाव संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। भारत (COVID-19 India Report) में भी कोरोना के आंकड़े गंभीरता की ओर इशारा कर रहे हैं। बीते 24 दिनों से सबसे ज्यादा कहर भारत पर टूट रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या में भारत पिछले 24 दिनों से टॉप पर बना हुआ है। यानि पिछले 24 दिनों के दौरान भारत कोरोना केस की संख्या में अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़ रखा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, 4 अगस्त से 27 अगस्त तक लगातार भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं। देश में हर रोज 60 से 70 हजार के बीच कोरोना केस सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (शुक्रवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 लाख 87 हजार 500 हो चुके हैं। भारत में 30 लाख का आंकड़ा पार होने में 206 दिन का समय लगा है। बीते 24 घंटों में 77 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। 1057 लोगों की मौत हुई है। भारत में अब तक कोरोना से मरने वालों लोगों की संख्या 61 हजार 529 हो चुकी है।
भारत में कोरोना के रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.27 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट देखने को मिली है, इस वक्त यह 8.57 प्रतिशत है। देश में अब तक कोरोना से 25 लाख 83 हजार 948 मरीज ठीक हो चुके हैं।
26 अगस्त को 9,24,998 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 3,85,76,510 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए।
10. जनधन योजना के 6 साल पूरे, 40.35 करोड़ लोगों को मिला फायदा : निर्मला सीतारमण
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि वित्तीय समावेश के लिए राष्ट्रीय मिशन के रूप में 6 साल पहले शुरू की गई प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) से 40.35 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा मिला है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जनधन योजना की घोषणा की थी और उसी साल 28 अगस्त को इस योजना की शुरुआत हुई। सीतारमण ने इस योजना की 6ठी वर्षगांठ के अवसर पर कहा कि पीएमजेडीवाई मोदी सरकार की जन-केंद्रित आर्थिक पहलों की आधारशिला रही है।
उन्होंने कहा कि चाहे वह प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण हो, कोविड-19 वित्तीय सहायता हो, पीएम-किसान, मनरेगा के तहत वेतन में वृद्धि हो या जीवन और स्वास्थ्य बीमा कवर। पहला कदम था कि सभी वयस्क को बैंक खाता मुहैया कराना जिसे पीएमजेडीवाई ने लगभग पूरा कर लिया है। वित्त मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि वित्तीय समावेशन सरकार की राष्ट्रीय प्राथमिकता है, क्योंकि यह समावेशी विकास का उत्प्रेरक है।बयान में कहा गया है कि इस खाते से गरीब लोगों को अपनी बचत औपचारिक वित्तीय प्रणाली में रखने का रास्ता खुला और इसके जरिए गांवों में अपने परिवारों तक पैसे भेजने के साथ ही उन्हें साहूकारों के चंगुल से निकलने में भी मदद मिली।
इस अवसर पर वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पीएमजेडीवाई ने बैंकिंग प्रणाली में इससे छूट गए लोगों को जोड़ा और 40 करोड़ से अधिक खाताधारकों को वित्तीय प्रणाली में शामिल किया गया जिनमें से अधिकांश महिलाएं हैं और अधिकांश खाते ग्रामीण भारत के हैं। पीएमजेडीवाई खातों के तहत कुल जमा शेष राशि 1.31 लाख करोड़ रुपए और प्रति खाता औसत जमा राशि 3,239 रुपए है।
सरकार ने 2018 में नई सुविधाओं और फायदों के साथ पीएमजेडीवाई के दूसरे संस्करण को पेश किया। इसके तहत सरकार ने 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गए खातों के लिए रुपे कार्ड पर मुफ्त आकस्मिक बीमा कवर देने का फैसला किया। साथ ही ओवरड्राफ्ट की सीमा भी बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दी गई और बिना किसी शर्त 2,000 रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी गई।
पिछले 1 साल में लगभग 3.6 करोड़ जनधन खाते खोले गए और 19 अगस्त 2020 तक कुल जनधन खातों की संख्या 40.35 करोड़ से अधिक थी।
11. विनय टोंस बने SBI म्यूचुअल फंड के नए MD और CEO
विनय टोंस को एसबीआई म्यूचुअल फंड (एमएफ) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
वह अश्वनी भाटिया का स्थान लेंगे, जिन्हें हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नियुक्त किया गया है।
एसबीआई म्यूचुअल फंड स्थापित: जून 1987
एसबीआई म्यूचुअल फंड मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र
12. APEDA ने AFC इंडिया लिमिटेड और NCUI, दिल्ली के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के हित में गतिविधियों के तालमेल बनाने के लिए AFC इंडिया लिमिटेड और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (NCUI), दिल्ली के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य हितधारकों के लिए बेहतर मूल्य प्रदान करने के लिए कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के हित में गतिविधियों में समन्वय बनाने के लिए पारस्परिक रूप से काम करके उनकी विशेषज्ञता का उपयोग करना है।
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष: दिवाकर नाथ मिश्रा
एएफसी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक: बी गणेशन
13. NeGD ने CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ की साझेदारी
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) के नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) ने CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।
इस साझेदारी का उद्देश्य 3.75 लाख सीएससी के नेटवर्क के माध्यम से नागरिकों को UMANG सेवाओं के वितरण को सक्षम बनाना है।
CSC संचालक ग्राम स्तरीय उद्यमी (VLE) नागरिकों को UMANG ऐप की मदद से 140 विभागों की ई-गवर्नेंस सेवाओं का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करेंगे।
इससे उन नागरिकों को मदद मिलेगी, जिनके पास या तो स्मार्टफोन नहीं है या वे जो ऐप आधारित ई सेवाओं तक पहुंचने में सक्षम नहीं हैं।
14. भारत और बांग्लादेश 3 सितंबर को खोलेंगे नया व्यापार संपर्क मार्ग
भारत और बांग्लादेश ने 3 सितंबर, 2020 से एक नया व्यापार मार्ग खोलने का फैसला किया है, ताकि अंतर्देशीय जल परिवहन तंत्र के दायरे का विस्तार करके क्षेत्रीय संपर्क (कनेक्टिविटी) को बढ़ावा दिया जा सके और इस क्षेत्र में व्यापार को बढ़ावा मिल सके।
इस 3 सितंबर, 2020 को, एक बांग्लादेशी पोत दोनों देशों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत त्रिपुरा के लिए सीमेंट के माल का परिवहन करेगा। यह जहाज बांग्लादेश के प्रीमियर सीमेंट लिमिटेड से 50 मीट्रिक टन सीमेंट ले जाएगा।
त्रिपुरा में सोनामुरा को जिस मार्ग पर बांग्लादेश में दाउदकंडी से जोड़ा जाएगा, उस मार्ग का परिचालन नदी के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए मई, 2020 में दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षरित समझौते के तहत किया गया है।
मुख्य विशेषताएं
भारत और बांग्लादेश के बीच यह नया मार्ग व्यापार समुदाय के लिए बेहतर विश्वसनीयता और लागत प्रभावशीलता के साथ द्विपक्षीय व्यापार की सुविधा प्रदान करेगा।
मई, 2020 में भारत और बांग्लादेश के बीच इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे ताकि भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों से संपर्क में सुधार करने के साथ-साथ परिवहन लागत को कम करने के लिए दो नए मार्गों और पांच और बंदरगाहों को जोड़कर व्यापार को बढ़ावा दिया जा सके।
बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण और भारत के अंतर्देशीय जल प्राधिकरण के बीच हुई इस चर्चा के अनुसार, पहला संचार 93 किमी दाउदकंडी-सोनमुरा मार्ग होगा।
इस पायलट मूवमेंट के लिए सीमा शुल्क औपचारिकताएं श्रीमंतपुर-बीबीरबाजार में भूमि सीमा शुल्क स्टेशन पर पूरी की जाएंगी।
भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापारिक संबंध
भारत और बांग्लादेश ने वर्ष 1972 में द्विपक्षीय व्यापार के लिए दोनों देशों के बीच अंतर्देशीय जलमार्ग संपर्क और भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार के लिए अंतर्देशीय जल व्यापार और पारगमन के लिए प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए थे।
इस 20 मई, 2020 को दूसरे परिशिष्ट(अडेनडम) के हस्ताक्षर के साथ ही इस प्रोटोकॉल का और विस्तार किया गया, जिसमें दो नए मार्गों के साथ-साथ पोर्ट ऑफ़ कॉल के पांच बंदरगाहों को जोड़ा गया, जिससे पोर्ट ऑफ़ कॉल (पड़ाव पत्तन) की कुल संख्या 11 और मार्गों की कुल संख्या 10 तक हो गई।
वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान, अंतर्देशीय जलमार्ग के माध्यम से लगभग 3.5 मिलियन टन माल का परिवहन किया गया था।
एक अधिकारी के अनुसार, कोविड-19 महामारी के दौरान मौजूदा और नए मार्गों द्वारा प्रदान की जाने वाली कनेक्टिविटी अधिक आवश्यक है क्योंकि यह दोनों देशों के व्यापारिक समुदायों के लिए तेज, किफायती, हरियाली और सुरक्षित परिवहन के लिए महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी साबित होगी।
15. Covid 19 जांच के मामले में भारत, अमेरिका के बाद दूसरा बड़ा देश
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने किसी भी अन्य देश के मुकाबले सबसे ज्यादा कोविड-19 जांचें की हैं और भारत उसके बाद दूसरे नंबर पर है। रिपब्लिकन पार्टी से फिर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) में अपने स्वीकृति भाषण में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने कोविड-19 की जांच करने के लिहाज से दूसरे नंबर पर मौजूद भारत से 4 करोड़ ज्यादा जांच की है।
ट्रंप ने गुरुवार रात को कहा कि हमने कॉन्वलेसेंट प्लाज्मा के तौर पर जानी जाने वाली शक्तिशाली एंटीबॉडी उपचार समेत कई प्रकार के प्रभावी उपचारों को विकसित किया है। आपने यह देखा होगा कि जब रविवार रात हमने घोषणा की थी कि हम हजारोहजार जीवन को बचाएंगे। चिकित्सीय प्रगति की बदौलत हमने मृत्युदर को कम कर लिया है और अगर आप संख्याओं को देखेंगे तो पाएंगे कि अप्रैल के बाद से यह 80 प्रतिशत तक घट गई है।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में मौजूद करीब 1,000 समर्थकों के समूह को यह भाषण दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में विश्व के किसी अन्य देश की तुलना में मृत्युदर सबसे कम है। राष्ट्रपति ने कहा कि यूरोपीय संघ की मृत्युदर हमसे 3 गुना अधिक है लेकिन आपको यह सुनने को नहीं मिलेगा। वे इसके बारे में नहीं लिखते हैं। वे लिखना नहीं चाहते हैं। वे नहीं चाहते कि आप चीजों को समझें।
ट्रंप ने कहा कि सब मिलाकर, यूरोप के राष्ट्रों में अमेरिका की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक मामले हैं और अधिक मृत्युदर है। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन की आलोचना करते हुए ट्रंप ने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति के उलट उनका प्रशासन कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए विज्ञान, तथ्यों एवं डेटा पर ध्यान देता है।
उन्होंने इस वैश्विक महामारी के लिए चीन को जिम्मेदार बताया। साथ ही नर्सों एवं प्रथम प्रतिक्रिया देने वालों का धन्यवाद देते कहा कि अगर हमने बिडेन की बात सुनी होती तो लाखों और अमेरिकी मारे गए होते। अपने भाषण में उन्होंने चंद्रमा पर प्रथम महिला को भेजे जाने की भी जानकारी दी और फिर से चुने जाने पर अंतरिक्ष में अमेरिकी आकांक्षाओं के नए युग की शुरुआत करने का भी वादा किया। ट्रंप ने कहा कि अगर वे फिर से राष्ट्रपति बनते हैं तो अमेरिका 5जी की दौड़ को जीतेगा और विश्व का सर्वश्रेष्ठ साइबर एवं मिसाइल रक्षा प्रणाली बनाएगा।
16. सितंबर में किया जाएगा प्रख्यात कोच वासु परांजपे पर लिखी 'Cricket Drona' पुस्तक का विमोचन
प्रसिद्ध कोच वासुदेव जगन्नाथ परांजपे अथवा वासु परांजपे पर लिखी गई पुस्तक 'Cricket Drona' का 2 सितंबर, 2020 को विमोचन किया जाएगा।
इस पुस्तक में गावस्कर, तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा जैसे भारत के महान क्रिकेटरों के करियर को आगे बढ़ाने में परांजपे के प्रभाव के बारे में बताया गया है।
यह पुस्तक वासुदेव जगन्नाथ परांजपे के बेटे और वर्तमान राष्ट्रीय चयनकर्ता जतिन परांजपे के साथ मिलकर क्रिकेट पत्रकार आनंद वासु द्वारा लिखी गई है और इसे पेंगुइन द्वारा प्रकाशित किया गया है।
17. विश्व जल सप्ताह 2020: 24-28 अगस्त
विश्व जल सप्ताह 2020 घर (WWWeek at Home) पर 24 अगस्त से 28 अगस्त 2020 तक मनाया जाएगा।
विश्व जल सप्ताह 2020 का मुख्य विषय ‘Water and Climate change: Accelerating Action’ है।
विश्व जल सप्ताह 1991 के बाद स्टॉकहोम इंटरनेशनल वॉटर इंस्टीट्यूट (SIWI) द्वारा आयोजित एक वार्षिक वैश्विक कार्यक्रम है, जो पृथ्वी के पानी के मुद्दों और इससे जुड़े अंतर्राष्ट्रीय विकास की संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए है।
SIWI के कार्यकारी निदेशक: Torgny Holmgren.
SIWI मुख्यालय: स्टॉकहोम, स्वीडन.
18. महिला समानता दिवस 2020
अमेरिका में 26 अगस्त को अमेरिकी महिलाओं को मिले मतदान के संवैधानिक अधिकार को चिन्हित करने के लिए महिला समानता दिवस की 100 वीं वर्षगांठ मनाई गई।
महिला समानता दिवस को अब महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूकता को प्रोत्साहित करने और फैलाने के लिए दुनिया भर में मनाया जाता है।
19. लेखक-पत्रकार गेल शेही का निधन
लेखक-पत्रकार, कमेंटेटर और पॉप सोस्लोजिस्ट गेल शेही (Gail Sheehy) का निधन।
उनकी सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तक "Passages: Predictable Crises of Adult Life" 1976 में प्रकाशित हुई थी।
शेही को मिले सम्मानों में नेशनल मैगज़ीन अवार्ड, अनफिल्ड-वुल्फ बुक अवार्ड और अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन का एक प्रशस्त पत्र शामिल है।
20. NHAI ने विकसित की "विक्रेता निष्पादन मूल्यांकन प्रणाली"
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अपने कंसल्टेंट्स, ठेकेदारों और रियायतों के लिए एक पारदर्शी और व्यापक "निष्पादन रेटिंग" प्रणाली बनाने के लिए "विक्रेता निष्पादन मूल्यांकन प्रणाली" विकसित की है।
इसके अलावा NHAI ने विभिन्न NHAI परियोजनाओं के लिए विक्रेताओं के प्रदर्शन को ट्रैक करने के लिए विक्रेताओं के पोर्टल आधारित उद्देश्य मूल्यांकन की भी शुरुआत की है।
इस पोर्टल पर विक्रेताओं को स्व-मूल्यांकन करना होगा। उनके द्वारा निष्पादित की जा रही परियोजना गतिविधियों से संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करना आवश्यक है।
NHAI इस डेटा का मूल्यांकन करेगा और विक्रेताओं के लिए रेटिंग तैयार करेगा और जिसे उनके साथ साझा किया जाएगा।
21. अमेरिका के टेनिस स्टार ब्रायन बंधुओं ने लिया संन्यास
अमेरिका की टेनिस स्टार जोड़ी बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। टेनिस में पुरुष युगल वर्ग की महान जोड़ी ब्रायन बंधुओं ने गुरुवार को संन्यास की घोषणा की। दोनों ने यूएस ओपन शुरू होने से कुछ दिन पहले ही टेनिस की दुनिया को अलविदा कहने का फैसला किया। जुड़वा भाइयों में दो मिनट के बड़े माइक ब्रायन ने कहा, 'हमें लगता है कि यह सही समय है।'
उन्होंने कहा, 'हमने इसे 20 वर्षों से अधिक समय दिया है और अब हम अपने जीवन के अगले अध्याय की तरफ बढ़ रहे हैं। हम इतने लंबे समय तक इस खेल को खेलने में सक्षम रहने के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं।' बॉब ब्रायन ने कहा, 'हमें इस बात पर गर्व है कि हमने खुद को पूर्ण रूप से इस खेल के प्रति समर्पित किया और हर दिन अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया।
उन्होंने कहा, 'एक दूसरे के प्रति हमारी निष्ठा कभी कम नहीं हुई और हम पेशेवर टेनिस को बिना किसी पछतावे के साथ अलविदा कह रहे हैं। हम खिलाड़ियों के बीच होने वाली प्रतिस्पर्धा को याद करेंगे। हम बड़े मैच की तैयारी के उत्साह और प्रशंसकों के शोर-शराबे के बीच खेलने के पलों को याद करेंगे।'
ब्रायन बंधुओं ने पिछले वर्ष ही यह बात कह दी थी कि 2020 का साल टेनिस में उनके करियर का अंतिम वर्ष होगा। यूएस ओपन सोमवार से शुरू हो रहा है। ब्रायन बंधुओं ने अपने सफल पेशेवर करियर में 119 खिताब जीते हैं जिनमें 16 ग्रैंडस्लैम खिताब, 39 एटीपी मास्टर्स शामिल हैं। दोनों ने 2012 में लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक भी जीता था।
22. ‘बुकर’ जीतने वाली सबसे कम उम्र की लेखिका बनी ‘द डिस्कम्फर्ट ऑफ इवनिंग' की लेखिका मारिके लुकास
नीदरलैंड की 29 वर्षीय मारिके लुकास रिजनेवेल्ड अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली सबसे कम उम्र की लेखिका बन गई हैं। यह पुरस्कार मूल बुकर पुरस्कार से अलग है और इसका लक्ष्य विश्वभर में अच्छे उपन्यास के अधिक प्रकाशन और उसे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। ग्रामीण नीदरलैंड के एक कट्टर ईसाई समुदाय के एक किसान परिवार की कहानी पर आधारित रिजनेवेल्ड की किताब ‘द डिस्कम्फर्ट ऑफ इवनिंग' को बुधवार को विजेता घोषित किया गया। नियमों के अनुसार पुरस्कार की ईनाम राशि 50,000 पाउंड लेखक और अनुवादक मिशेल हचिसन के बीच बराबर बंटेगी। इस साल 30 भाषाओं से अनुवाद की गई 124 किताबें दौड़ में थीं। यह पुरस्कार हर साल किसी भी भाषा के काल्पनिक कथा उपन्यास को दिया जाता है जिसका अनुवाद अंग्रेजी में हुआ है और प्रकाशन ब्रिटेन अथवा आयरलैंड में हुआ हो।
Comments