top of page
Search

28th April | Current Affairs |MB Books

Writer's picture: sardardhirendrasingh111sardardhirendrasingh111

  • अभिनेता सोनू सूद ने सूद चैरिटी फाउंडेशन की तरफ से कोरोना मरीजों की मदद एवं घर बैठे कोरोना टेस्ट कराने की सुविधा को देते हुए किसे लॉन्च किया है? - फ्री कोविड हेल्प

  • किस पहली एशियाई महिला को एलिमेंट फॉउंडेशन की ओर से वन्य अन्वेषक चुना गया है? - डॉ. कृति कारंथ

  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेटली ने भारत को कोरोना से जंग में कितने रूपए का सहयोग दिया है? - लगभग 40 लाख रूपए

  • टीवी की किस जानी-मानी अभिनेत्री ने एक्टिंग से सन्यास लेने की घोषणा की है? - आशिका गोराडिया

  • श्रीलंका के मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताते हुए सार्वजनिक स्थानों पर किस पर बैन लगाने को मंजूरी प्रदान कर दी है? - बुर्का (सभी प्रकार के नकाब)

  • उड़िया और अंग्रेजी के प्रसिद्ध लेखक को निधन हो गया है उनका नाम क्या था? - मनोज दास

  • आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने केन रिचर्डसन की जगह किसे टीम में शामिल किया है? - स्कॉट कुगेलिन

  • अमेरिका ने भीड़ वाली जगह छोड़कर किन्हें बिना मास्क बाहर निकलने की आजादी दे दी है? - जो लोग कोरोना वैक्सीन ले चुके हैं

  • आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं? - एबी डिविलियर्स


17 views0 comments

Comments


bottom of page