top of page
Search
Writer's picturesardardhirendrasingh111

27th October | Current Affairs | MB Books


  • 27 अक्टूबर को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है? - विश्व ऑडिओविजुअल हेरिटेज दिवस

  • संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस देश के लिए तीन हथियार प्रणालियों की संभावित बिक्री को मंजूरी दी है - ताइवान

  • भारत और किस देश ने हाल ही में 2+2 मंत्रीस्तरीय वार्ता के बाद भू-स्थानिक सहयोग को लेकर बुनियादी विनिमय और सहयोग समझौते (बीईसीए) पर हस्ताक्षर किया - अमेरिका

  • स्ट्रीट वेंडर्स की मदद के लिए शुरू की गयी योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है? - उत्तर प्रदेश

  • अभिनेत्री पायल घोष किस राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गयी हैं? - रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई (ए)

  • केंद्रीय भूगर्भ जल प्राधिकरण (सीजीडब्ल्यूए) के नए निर्देश के अनुसार पीने योग्य पानी का दुरुपयोग भारत में 1 लाख रुपये तक के जुर्माना और कितने साल तक की जेल की सजा के साथ दंडनीय अपराध होगा - 5 साल

  • किसे अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है? - एमी कोनी बैरेट

  • किस देश को 35 साल के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के संचालक मंडल की अध्यक्षता मिली है - भारत

  • वह देश जो इजरायल को मान्यता देने में संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन में शामिल होने वाला तीसरा देश बन गया - सूडान

  • किस देश ने डॉ हरिवंश राय बच्चन के नाम पर एक चौराहे का नाम रखा है? - पोलैंड

  • कौन सी राज्य सरकार प्रदेश में मास्क पहनने की अनिवार्यता को लेकर विधानसभा में बिल पेश करेगी? - राजस्थान सरकार

  • बांग्लादेश ने हाल ही में किस योजना को लागू करने की घोषणा की है? - नो मास्क नो सर्विस पॉलिसी

  • सेशेल्स देश के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है? - वेवल रामकलवान

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे? - कॉन्फ्रेंस ऑन विजिलेंस एंड एंटी करप्शन 2020

18 views0 comments

Commentaires


bottom of page