top of page
Search
Writer's picturesardardhirendrasingh111

27th May | Current Affairs | MB Books


  • 180 ऑस्कर जीत चुके किस 97 वर्ष पुराने हॉलीवुड स्टूडियो को अमेज़न कंपनी ने 8.45 अरब डॉलर में खरीद लिया है? - एमजीएम स्टूडियो

  • केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अनुसार, सरकार कितने देशों में अपने उच्चायोगों/दूतावासों में ‘वन स्टॉप सेंटर’ खोलेगी - 9

  • भारतीय भारोत्तोलक अचिंता शिडली (73 KG) ने किस प्रतियोगिता में रजत पदक जीत लिया है? - जूनियर विश्व वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप (ताशकंद-उज्बेकिस्तान)

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किस भारतवंशी को वाणिज्य विभाग के डीजी के तौर पर नियुक्त किया है? - अरुण वेंकटरमन

  • भारत और किस देश ने दो प्रमुख रक्षा समझौतों का नवीनीकरण किया है जो समुद्री सुरक्षा और सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैं - ओमान

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के संस्थापक सदस्य आशीष सिंह चौहान को किसका कुलाधिपति (चांसलर) बनाया है? - इलाहबाद विश्वविद्यालय

  • कोरोना ईलाज के लिए दवा का कॉकटेल भारत के पहले कोरोना मरीज को दी गयी उनका नाम क्या है? - हरियाणा के 84 वर्षीय मोहब्बत सिंह

  • कांगो गणराज्य के राष्ट्रपति ससौ गुएसो द्वारा किसे देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? - अनातोले कोलिनेट माकोसो

  • वह राज्य जिसके राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या ने ‘संपत्ति क्षति-वसूली विधेयक-2021’ को मज़ूरी दे दी है - हरियाणा

  • भारत एवं इजराइल ने किस क्षेत्र में सहयोग के लिए तीन साल के लिए समझौता किया है? - कृषि के क्षेत्र में

  • किस मंत्रालय ने हाल ही में प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्रों के लिए बुनियादी ढांचे का दर्जा दिया है - वित्त मंत्रालय

  • इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली बीटेक की छात्रा सामिया कौर को प्राइवेसी एवं डेटा प्रोटेक्शन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किस अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? - आईएपीपी वेस्टिन स्कॉलर 2021

  • खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के लिए कितने राज्यों में कुल 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलने का फैसला किया है - सात

  • केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक किस रेल लिंक परियोजना को अप्रैल 2023 को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है? - श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना




20 views0 comments

Comments


bottom of page