top of page
Search
Writer's pictureMB Books

27 th August Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi



1. International Dog Day 2021 कब मनाया गया है ? - 26 अगस्त


2. अंतर्राष्ट्रीय दास व्यापार और उसका उन्मूलन स्मरण दिवस किस दिन मनाया जाता है ? - 23 अगस्त


3. संदीप बख्सी किस बैंक के फिर से MD&CEO नियुक्त हुए हैं ? - ICICI बैंक { Headquarters –

i. Vadodara, Gujarat , (Registered Office)

ii. Bandra Kurla Complex, Mumbai (Corporate Office) }


4. The Economist Intelligence Unit ( EIU ) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे सुरक्षित

शहरों की लिस्ट में जिसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ? - कोपनहेगन ( डेनमार्क )


5. पांचवां संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास काजिन्द-21 भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जाएगा ? –

कजाकिस्तान


6. गेल ओमवेट जी का निधन हुआ है, वे कौन थीं ? – लेखिका


7. भारतीय फुटबॉल कोच संघ के मानद अध्यक्ष कौन बने हैं ? - आदित्य ठाकरे


8. पाकिस्तान ने स्वदेशी राकेट का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है , उसका क्‍या नाम है ? - सिस्टम

फतह-1


9. मनी लॉड्रिंग से निपटने के लिए कहाँ विशेष अदालत की स्थापना हुयी है ? – दुबई


10. किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए मिशन वात्सल्य शुरू किया है ? - महाराष्ट्र


11. BSF ( Border Security Force ) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ? - पंकज कुमार

सिंह


12. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जीनका निधन हुआ है ? - Ted Dexter ( on 25th august 2021 at the age

of 86 )


13. भारत ने बांग्लादेश को कितने जीवन रक्षक एम्‍बुलेंस उपहार में दीं हैं ? - 40 जीवन रक्षक एम्बुलेंस


14. किस मंत्रालय ने सुजलम नामक 100 दिनों का अभियान शुरू किया है ? - जल शक्ति मंत्रालय


246 views0 comments

Comments


bottom of page