1. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 ( World Press Freedom Index 2022 ) में भारत कौन से स्थान पर रहा है ? - 150वां ( भारत की रैंकिंग पिछले साल के 142वें स्थान से गिरकर 150वें स्थान पर आ गई है। नॉर्वे (प्रथम) डेनमार्क (दूसरा), स्वीडन (तीसरा) एस्टोनिया (चौथा) और फ़िनलैंड (5 वां) ने शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि उत्तर कोरिया 180 देशों और क्षेत्रों की सूची में सबसे नीचे रहा। )
2. फीफा विश्व रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम किस स्थान पर है ? - 104वें ( फीफा विश्व रैंकिंग में भारत की पुरुष फुटबॉल टीम दो पायदान के फायदे से 104 वें स्थान पर पहुंच गई। जबकि महिला टीम तीन पायदान की छलांग लगाकर 56वें स्थान पर पहुंच गई है। पुरुषों की वर्ल्ड रैंकिंग में ब्राजील पहले स्थान पर बना हुआ है। उसके बाद बेल्जियम, अर्जेंटीना, फ्रांस औरइंग्लैंड का नंबर आता है. )
3. ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस ने किस देश में अपना पहला एयरोस्पेस प्लांट स्थापित करने के लिए हिल्से ग्लोबल (हिल्से ड्रोन) के साथ समझौता किया है ? – मलेशिया श्रीलंका ( P.M. - इस्माइल साबरी याकूब )
4. अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस (International MSME Day) किस दिन मनाया जाता है ? - 27 जून ( Theme - Resilience and Rebuilding: MSMEs for sustainable development )
5. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है ? - पी उदयकुमार
6. G7 समूह ने गरीब देशों के लिए कितने बिलियन अमरीकी डॉलर के वैश्विक बुनियादी ढांचा कार्यक्रमों की घोषणा की है ? - 600 बिलियन अमरीकी डॉलर
7. झारखंड ( C.M – हेमंत सोरेन , Governor – रमेश बैस ) और आंध्र प्रदेश ( C.M – जगन मोहन रेड्डी, Governor – बिस्वा भूषण हरिचंदन ) के बाद कौन सा राज्य यूरेनियम खनन में प्रवेश करने वाला तीसरा राज्य बन गया है ? – राजस्थान ( C.M – अशोक गहलोत, Governor – कलराज मिश्र )
8. किस देश ने अंतरिक्ष में ठोस ईंधन वाला रॉकेट जुलजना लॉन्च किया ? – ईरान ( President - इब्राहिम रायसी )
9. किस राज्य सरकार ने “जगनन्ना अम्मा वोडी” योजना के तहत 6,695 करोड़ रूपये जारी किये है ? - आंध्र प्रदेश
10. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का नया अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया है ? - नितिन गुप्ता
11. किस राज्य ने छोटे पैमाने पर कुटीर उद्योग विकसित करने हेतु जलकुंभी (विषाक्त जलीय खरपतवार पौधा) का उपयोग करके एक उत्कृष्ट उदाहरण स्थापित किया है ? - पश्चिम बंगाल ( C.M – ममता बनर्जी, Governor – जगदीप धनखड़ )
12. यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा, यूरोपीय आयोग (EC) ने किस साल तक पूरे यूरोप में कीटनाशकों के उपयोग को आधा करने के लिये एक मसौदा कानून का प्रस्ताव रखा है ? - 2030
13. विश्व बैंक ने कितने राज्यों की सड़क सुरक्षा हेतु भारत राज्य सहायता कार्यक्रम के लिये 250 मिलियन अमेरीकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है ? - सात
14. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने कितने साल के बच्चों के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविड-19 वैक्सीन 'कोवोवैक्स' को मंज़ूरी दी ? - 7-12 साल
15. क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज़ 2023 के अनुसार, दुनियाभर के छात्रों के लिए रहने के लिहाज़ से भारत में सर्वोच्च रैंक वाला शहर कौन है ? - मुंबई
16. दीपक पुनिया ने क्रिर्गिजिस्तान के बिश्केक में अंडर-23 एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में कौन सा पदक जीता है ? - कांस्य पदक
17. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार निशुल्क राशन देने की योजना को जिस तारीख तक बढ़ाने का फैसला किया है ? - 30 सितंबर
18. महाराष्ट्र सरकार ने किस आईपीएस अधिकारी को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया हैं ? - विवेक फणसालकर
19. डेयरी और पशुपालन मंत्रालय ने 28 जून 2022 को किस शहर में ‘वन हेल्थ’ पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है ? - बेंगलुरु
20. DRDO और भारतीय सेना ने किस राज्य में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ? – महाराष्ट्र ( C.M – एकनाथ शिंदे , Governor – जगदीप धनखड़ )
21. महाराट्र के औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर क्या रखा गया है ? - सांभाजी नगर
22. अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस (International Asteroid Day) किस दिन मनाया जाता है ? - 30 जून
23. किस देश ने बेलारूस को “इस्कंदर-एम मिसाइल सिस्टम” स्थानांतरित करने की घोषणा की है ? – रूस ( President – व्लादिमीर पुतीन )
24. Data for Sustainable Development थीम के साथ राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) किस दिन मनाया जाता है ? - 29 जून ( सांख्यिकी और आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में दिवंगत प्रोफेसर और वैज्ञानिक प्रशांत चंद्र महालनोबिस के काम और योगदान का सम्मान करने के लिए भारत हर साल 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाता है। )
25. केंद्र सरकार ने किस तारीख से सिंगल-यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है ? - 1 जुलाई, 2022
26. शापूरजी पालोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji group) के किस अध्यक्ष का 93 वर्ष की उम्र में हाल ही में निधन हो गया है ? - पालोनजी मिस्त्री
27. केंद्र सरकार ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) प्रमुख सामंत गोयल का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ा दिया है ? - एक साल
28. फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष कौन बन गई हैं ? - लिसा स्टालेकर
29. किस खिलाडी ने 26 जून 2022 को टी20I क्रिकेट में विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान बनकर इतिहास रच दिया है ? - हार्दिक पांड्या
30. मध्य प्रदेश ने बेंगलुरु में रणजी ट्रॉफी 2021/22 के फाइनल में 41-बार की चैंपियन मुंबई की टीम को कितने विकेट से हराकर पहली बार यह खिताब जीत लिया है ? - 6 विकेट
31. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का कार्यवाहक अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया है ? - अनिल खन्ना
32. किस राज्य ने वाहन निगरानी प्रणाली ‘सुरक्षा मित्र परियोजना’ शुरू की है ? – केरल ( C.M – पिनरई विजयन, Governor – आरिफ मोहम्मद खान )
Comments