top of page
Search

27 , 28 , 29 , 30 , 31 MAY 2022 Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi


1. ट्विटर के निदेशक मंडल से इस्तीफा अभी हाल ही में किसने दे दिया है ? - जैक डोर्सी


2. कौनसा देश अपनी पहली डिजिटल जनगणना करेगा ? - बांग्लादेश


3. भारत और किस देश ने 23 मई 2022 को टोक्यो में निवेश प्रोत्साहन समझौते (Investment Incentive Agreement) पर हस्ताक्षर किए ? – अमेरिका


4. सत सोनी जी का निधन 89 वर्ष की उम्र में हुआ है, वे कौन थे ? - पत्रकार


5. नरेन्‍द्र मोदी ने 31,400 करोड़ रुपये की मेगा परियोजनाओं की शुरुआत किस शहर में की है ? – चेन्नई


6. CFR अधिकारों को मान्यता देने वाला दूसरा राज्य कौनसा बना है ? - छत्तीसगढ़


7. पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने राज्यपाल की जगह अब किसे राज्य के विश्वविद्यालयों का चांसलर बनाने की मंजूरी दे दी है ? – मुख्यमंत्री


8. किसके द्वारा लिखित उपन्यास ‘टॉम्ब ऑफ़ सैंड’ ने अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है ? - गीतांजलि श्री


9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में भारत के सबसे बड़े ड्रोन फेस्टिवल- भारत ड्रोन महोत्सव-2022 का उद्घाटन किया ? – दिल्ली


10. भारत के लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर ने 12वीं ग्रीस इंटरनेशनल जंपिंग मीटिंग में कौनसा पदक जीता है ? - स्वर्ण


11. किस लेखिका को अनुवादित हिंदी उपन्यास 'टॉम्ब ऑफ सैंड' के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिला है ? - गीतांजलि श्री


12. IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है ? - तुर्की


13. मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने साल 2022 के लिए भारत के आर्थिक विकास दर के अनुमान को 9.1 प्रतिशत से घटाकर कितना प्रतिशत कर दिया है ? - 8.8 प्रतिशत


14. किसे ‘अचीवर्स ऑफ़ बेंगलुरु’ पुरस्कार दिया गया है ? - डॉ विश्व करियप्पा


15. मोबाइल एक्सेस टेक कंपनी कीज़ी के अध्ययन के अनुसार, घर से काम करने के लिए कौन सा शहर दुनिया का सबसे अच्छा शहर है ? – सिंगापुर


16. फार्च्यून 500 सूची में प्रवेश करने वाली पहली क्रिप्टो कंपनी कौनसी बनीं है ? - कॉइनबेस


17. बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनीं हैं ? - पियाली बसाक


18. महिला स्वास्थ्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस किस दिन मनाया गया है ? - 28 मई


19. भारत के पहले ‘लैवेंडर महोत्सव’ का उद्घाटन किसने किया है ? - डॉ जितेन्द्र सिंह


20. विश्व व्यापार संगठन की समिति का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है ? - अनवर हुसैन शेख


21. अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस किस दिन मनाया जाता है ? - 29 मई


22. दुनियां के पहले नैनो यूरिया संयंत्र का उद्घाटन किस राज्‍य में किया गया है ? - गुजरात


23. किस देश ने अपनी नौसेना की ताकत बढ़ाने हेतु हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकॉन के अपडेट वर्जन का सफल टेस्ट किया है ? – रूस


24. सरकार ने BPCL में कितने फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है ? - 53%


25. किस राज्‍य में पाई गई प्राचीन बंदर की एक नई प्रजाति का नाम सेला मकाक रखा गया है ? - अरुणाचल प्रदेश


26. किस राज्य सरकार ने स्थानीय निकायों को जंगली सूअरों को मारने का आदेश दिया है ? - केरल


27. विद्युत मंत्रालय (MoP) ने उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने हेतु 398 थर्मल श्रेणी-C कोयला बिजली संयंत्रों के लिये पुनः कितने वर्ष के विस्तार की मांग की है ? - 20 वर्ष


28. रक्षा मंत्री ( राजनाथ सिंह ) ने किस राज्य के लिए नए रक्षा संपदा सर्किल को मंजूरी दी है ? - उत्तराखंड


29. कोयला मंत्रालय ने 2030 तक कितने मीट्रिक टन कोयला गैसीकरण प्राप्त करने के लिये एक राष्ट्रीय मिशन दस्तावेज़ तैयार किया है ? - 100 मीट्रिक टन


30. किसने इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड की स्थायी मान्यता को रद्द कर दिया है ? - SEBI


31. हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) कब मनाया जाता है ? - 30 मई ( राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस हर साल 16 नवंबर 2021 को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है, जिसकी स्थापना 55 साल पहले इसी दिन हुई थी। )


32. किस राज्य ने सेवानिवृत्त SC न्यायधीश के नेतृत्व में सामान नागरिक संहिता पर पैनल बनाया है ? - उत्तराखंड


33. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस राज्य में तंबाकू की खपत को नियंत्रित करने के प्रयासों को देखते हुए राज्य को 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरस्कार-2022' के लिए चुना है ? – झारखंड


34. तीसरा ‘ग्लोबल ऑर्गेनिक एक्सपो 2022’ कहाँ शुरू हुआ है ? - नई दिल्ली


35. आईपीएल-2022 का खिताब किस टीम ने जीत लिया है ? - गुजरात टाइटंस


36. ISSF जूनियर विश्वकप 2022 में शीर्ष पर कौन रहा ? - भारत


811 views0 comments
bottom of page