1. ‘विश्व फार्मासिस्ट दिवस’ ( World Pharmacists Day ) कब मनाया गया है ? - 25 सितम्बर
2. पहला राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन कहाँ हुआ है ? - नई दिल्ली
3. कमला भसीन जी का निधन हुआ , है वे कौन थीं ? – लेखिका
4. 'द लॉन्ग गेम: हाउ द चाइनीज नेगोशिएट विद इंडिया’ ( The Long Game: How the Chinese
Negotiate with India ) नामक पुस्तक लिखी है ? - विजय गोखले
5. डिजिटल क्वालिटी ऑफ़ लाइफ इंडेक्स ( Digital Quality of Life Index (DQL) ) में कौन शीर्ष पर
रहा है ? – डेनमार्क ( 110 देशों में भारत 59वें स्थान पर )
6. किसने द फ्रैक्चर्ड हिमालय ( The Fractured Himalaya ) नामक पुस्तक लिखी है ? - निरूपमा राव
7. केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र पर्यटन, संस्कृति और विकास मंत्री जी किशन रेड्डी जी द्वारा कहाँ ‘राज्य मृदा
परीक्षण प्रयोगशाला’ का शुभारम्भ हुआ है ? – कोहिमा , नागालैंड ( C.M. – नेफ्यू रियो , Governor - जगदीश मुखी )
8. 110 देशों में डिजिटल क्वालिटी ऑफ़ लाइफ इंडेक्स पर भारत ई-गर्वनमेंट और इंटरनेट
अफोर्डेबीलीटी पर किस स्थाना पर है ? - 33वें और 47वें स्थान पर
9. भारतीय सेना कहाँ ‘विजय सांस्कृतिक महोत्सव’ आयोजित करेगी ? – कोलकाता , पश्चिम बंगाल (
C.M. – ममता बनर्जी , Governor - जगदीप धनखड़ )
10. त्रिपुरा ( C.M. – विप्लव कुमार देव , Governor - सत्यदेव नारायण आर्य ) के विधान सभा का नया
अध्यक्ष किसे चुना गया है ? - रतन चक्रवर्ती
11. भारत ने किस देश के लिए छोटे उपग्रहों के संयुक्त विकास का समझौता किया है ? – भूटान ( P.M. -
लोटे शेरिंग )
12. तटरक्षक बल के ‘अतरिक्त महानिदेशक’ कौन नियुक्त हुए हैं ? - वीरेन्द्र सिंह पठानिया
13. पंजाब के DGP का अतरिक्त प्रभार किसे मिला है ? - इक़बाल प्रीत सिंह सहोता
14. भारत के पहले ‘अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र’ का उद्घाटन कहाँ हुआ है ? – जयपुर , राजस्थान (
C.M. – अशोक गहलोत , Governor - कलराज मिश्र )
15. किस राज्य के राज्यपाल ने कपिल पठारे को बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड ( Business Excellence
Awards ) से सम्मानित किया है ? – महाराष्ट्र ( C.M. – उद्धव ठाकरे , Governor - भगत सिंह
कोश्यारी )
16. HPCL ( Hindustan Petroleum Corporation Limited , Headquarter – मुम्बई , CEO &
Chairperson - मुकेश कुमार सुराणा ) ने ईंधन भुगतान के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है ? -
ICICI बैंक ( , Headquarter – वडोदरा , CEO - संदीप बख्शी )
Comments