top of page
Search

26 th August Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi


1. EIU ( Economist Intelligence Unit ) के सेफ सिटीज इंडेक्स 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है ? –

Copenhagen ( कोपेनहेगन, the capital city of Denmark ) ,(India’s New Delhi ( 48th ) and

Mumbai ( 50th ))


2. अफगानिस्तान में भारत द्वारा लोगों को एयरलिफ्ट करने के अभियान को क्‍या नाम दिया गया है ? -

ऑपरेशन देवी शक्ति


3. ग्लोबल मैनुफैक्चरिंग रिस्क इंडेक्स 2021 में भारत का स्थान क्‍या है ? – दूसरे


4. किस IIT संस्थान ने भारत का पहला स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर वाहन ( Neobolt ) विकसित

किया है ? - IIT मद्रास


5. जर्मनी में भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ? - हरीश पार्वथनेनी


6. भारत और किस देश की सीमा के पास 11,000 फीट की ऊंचाई पर भारत के सबसे ऊंचे हर्बल पार्क (

माना गांव में, उत्‍तराखन्‍ड ) का उद्घाटन किया गया ? - चीन


7. सीन लॉक जी का निधन हुआ है, वे क्‍या थे ? – कॉमेडियन


8. 100 अरब डॉलर का एम कैप पार करने वाली चौथी भारतीय फर्म कौनसी बनीं है ? - Infosys


9. ‘सहकारिता मंत्रालय’ के संयुक्त सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? - अभय कुमार सिंह


10. टोक्यो पैरालम्पिक के उद्घाटन समारोह में भारत का ध्वज वाहक किसे बनाया गया है ? – टेकचंद


11. पाकिस्तान को किससे 2.75 बिलियन डॉलर की मदद प्राप्त हुयी है ? – IMF ( the International

Monetary Fund )


12. NBA चैम्पियनशिप रोस्टर में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ? - प्रिंसपाल सिंह बाजवा


13. रूस ने किस देश के साथ मिलकर अफगानिस्तान स्थित आतंकवाद पर एक स्थायी द्विपक्षीय चैनल

बनाने का फैसला किया है ? - भारत


14. भारत ASEAN इंजीनियरिंग साझेदारी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है ? - अनुप्रिया

पटेल


15. वांचुवा महोत्सव कहाँ मनाया गया है ? – असम


16. न्यूयॉर्क की पहली महिला गवर्नर कौन बनीं हैं ? - कैथी होचुल


17. दुनियां का सबसे ऊंचा और सबसे बड़ा ऑब्जरवेशन व्हील कहाँ खुलेगा ? – दुबई


198 views0 comments
bottom of page