top of page
Search
Writer's pictureMB Books

26 th , 27 th , 28 th & 29 th october Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Nov 22, 2021



1. ‘ विश्व श्रव्य दृश्य विरासत दिवस ’ ( World Day for Audiovisual Heritage ) कब मनाया गया है ? - 27 अक्टूबर ( Theme - 'Your Window to the World' )


2. स्वीडन ( P.M. - स्टीफ़न लोफ़वेन ) और भारत ने 8वां नवाचार दिवस ( Innovation Day ) कब मनाया ? - 26 अक्टूबर


3. ‘ सतर्कता जागरूकता सप्ताह ’ ( Vigilance Awareness Week ) कब से मनाया गया है ? - 26 अक्टूबर से 1 नवम्‍बर ( सतर्कता जागरूकता सप्ताह हर साल सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन सप्ताह में मनाया जाता है )


4. ‘अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस ’ ( International Artist Day ) कब मनाया गया है ? - 25 अक्टूबर ( Theme - “You're Not Alone.” )


5. ‘ संयुक्त राष्ट्र दिवस ’ ( United Nations Day ) कब मनाया गया है ? - 24 अक्टूबर


6. विश्व पोलियो दिवस ( World Polio Day ) किस दिन मनाया जाता है ? - 24 अक्टूबर ( Theme - “Delivering on a Promise” )


7. अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस ( International Snow Leopard Day ) किस दिन मनाया जाता है ? - 23 अक्टूबर


8. किस शहर की पुलिस के द्वारा ‘ साथ साथ अब और भी पास ’ पहल की शुरुआत की गई है ? – हैदराबाद , तेलंगाना ( C.M - के.चंद्रशेखर राव , Governor - तमिलिसाई सौंदराराजन )


9. किनके द्वारा लिखित ‘ सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स ’ ( Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times ) पुस्‍तक लांच की गयी है ? - सलमान खुर्शीद


10. भारत ने 5000 किमी दूर तक अपना लक्ष्य भेदने वाली किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ? - अग्नि V मिसाइल ( इसे ओडिशा के तट पर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लॉन्च किया गया था )


11. बच्चों के बीच होम्योपैथिक दवा वितरण का शुभारम्भ किस राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है ? – केरल ( C.M - पिनरई विजयन , Governor - आरिफ मोहम्मद खान )


12. किस देश ने अपना नया सीमा क़ानून पारित किया है ? – चीन


13. हाइपरसोनिक मिसाइल प्रौद्योगिकी ( hypersonic missile technology ) का सफल परीक्षण किस देश ने किया है ? – अमेरिका ( President – जो बाइडेन )


14. ICRA ने किसे अपना MD and group CEO नियुक्त किया है ? - रामनाथ कृष्णन


15. किसे 2022 जोसेफ ए कुशमैन पुरस्कार ( 2022 Joseph A. Cushman Award ) के लिए चयनित किया गया है ? - डॉ राजीव निगम


16. 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह ( 67th National Film Awards Ceremony ) में किस अभिनेत्री को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है ? - कंगना रनौत ( चौथी बार जाती हैं )


17. एडमिरल एम शाहीन इकबाल भारत के दौरे पर आये हैं , वे किस देश के नौसेना प्रमुख हैं ? –

बांग्लादेश ( P.M. - शेख हसीना , President - मोहम्मद अब्दुल हमीद )


18. उत्तर प्रदेश सरकार ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्‍या रखने की घोषणा की है ? -

अयोध्या कैंट


19. किस देश की सेना ने प्रधानमंत्री को गिरफ्तार कर के सत्ता पर कब्जा कर लिया है ? – सूडान ( P.M. - अब्दुल्ला हमदोकी )


20. स्वास्थ्य बीमा के लिए गूगल पे ने किसके साथ समझौता किया है ? - SBI जनरल इंश्योरेंस ( Headquarter – मुम्‍बई )


21. व्हाइट हाउस की स्टाफ सेक्रेटरी ( White House Staff Secretary ) के रूप में किसे नामित किया गया है ? - नीरा टंडन

22. 100% टीकाकरण वाला राजस्थान ( C.M - अशोक गहलोत , Governor - कलराज मिश्र ) का पहला जिला कौन बना है ? - प्रतापगड


23. ‘ हिटलर एंड इंडिया पुस्तक ’ ( Hitler and India: The Untold Story of His Hatred for the Country & Its People ) नामक पुस्‍तक किसके द्वारा लिखी गई है ? - वैभव पुरंदरे


24. संयुक्त राष्ट्र ( Secretary general - एंटोनियो गुटेरेस , Founded - 24 October 1945 , Headquarter - न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका ) ने किस देश के लिए एक विशेष ट्रस्ट फंड ( special trust fund ) की स्थापना की है ? – अफगानिस्तान ( P.M. - मोहम्मद हसन अखुंदी )


25. भारत ने किस देश के साथ सार्वजनिक वित्त डेटा ( public finance data ) के आदान-प्रदान के लिए समझौता किया है ? – मालदीव ( President - इब्राहिम मोहम्मद सोलिह )


26. पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई ( ISI , Inter-Services Intelligence , Headquarter - इस्लामाबाद, पाकिस्तान , Founded - 1 January 1948 ) का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ? - लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम


27. एलेक्स क्विनोनेज ( Alex Quinonez ) जी का निधन हुआ है , वे किस देश के ओलंपिक धावक थे ? – इक्वाडोर ( President - गिलर्मो लासो )


28. राइटिंग फॉर माय लाइफ ( Writing for My Life ) पुस्‍तक किसके द्वारा लिखी गई है ? - रस्किन बांड


29. ‘ अमृत महोत्सव पॉडकास्ट ’ का लांच किसने किया ? - संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी


30. भारत की पहली राज्य वन्यजीव DNA परीक्षण विश्लेषण प्रयोगशाला का उदघाटन किया गया है ? - नागपुर , महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के द्वारा


31. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किसानों की सहायता के लिए किस योजना को शुरू किया है ? - कृषि उड़ान 2.0 ( उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा )


32. किस देश में भारतीय मूल की अनीता आनंद को नयी रक्षा मंत्री बनाया गया है ? – कनाडा ( P.M. - जस्टिन ट्रूडो )


33. भारत के पहले रेडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल सिस्टम का उद्घाटन कहाँ हुआ है ? - कोलकाता , पश्‍चिम बंगाल ( C.M - ममता बनर्जी, Governor - जगदीप धनखड़ )


34. भारत का पहला टेस्ट ट्यूब बन्नी भैंस का बछडा किस स्‍थान पर पैदा हुआ है ? – गुजरात ( C.M - भूपेंद्र पटेल , Governor - आचार्य देव व्रत )


35. खुले में शौच मुक्त भारत का पहला राज्य कौन बन गया है ? – गोवा ( C.M - प्रमोद सावंत , Governor - पी.एस. श्रीधरन पिल्लई )


36. आर सी वसंत जी का निधन हुआ है , वे किस राज्य के पूर्व बल्लेबाज थे ? - तमिलनाडु ( C.M - एम. के. स्टालिन, Governor - आर. एन. रवि )


37. किस देश ने शिजियान-21 ( Shijian-2 1 ) नामक एक नए उपग्रह ( satellite ) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है ? – चीन ( premier of the State Council of the People's Republic of China – ली केकियांग , President - झी जिनपिंग )


38. किसे दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ? – रजनीकांत


39. किसने ‘ कमला हैरिस: फेनोमेनल वुमेन ’ ( Kamala Harris: The Phenomenal Woman ) पुस्तक लिखी है ? - चिदानंद राजघट्टा


40. रोह ताए-वू जी का निधन हुआ है, वे किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे ? - दक्षिण कोरिया


41. किस राज्य में प्याज की नई प्रजाति एलियम नेगियनम की खोज की गयी है ? – उत्तराखंड ( C.M - पुष्कर सिंह धामी , Governor - लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह )


42. स्विस ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया ( Swiss brokerage UBS Securities India ) के अनुसार 2021-2022 में भारत की आर्थिक विकास दर कितने प्रतिशत रहेगी ? - 9.5 प्रतिशत


43. साइबर सुरक्षा के लिए किस बैंक ने CDAC ( Centre for Development of Advanced Computing ) के साथ समझौता किया है ? - यूनियन बैंक ( Headquarter – मुम्‍बई , CEO - राजकिरण राय )


44. ‘ ज्ञान और प्लेटफ़ॉर्म CUNSULT एप ’ किसने लांच किया है ? - नितिन गडकरी ( सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री )


45. मीनू मुमताज जी का 79 वर्ष में निधन हुआ है , वे कौन थी ? - हिंदी की मशहूर एवं दिग्गज अभिनेत्री


46. किसने भारत का पहला वॉयस बेस्ड सोशल मीडिया एप हूटे लांच किया है ? - रजनीकांत


47. ‘ श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना ’ की शुरुआत किस राज्‍य ने की है ? – छत्तीसगढ़ ( C.M - भूपेश बघेल , Governor - अनुसुइया उइके )


48. ‘ यूनाइटेड स्टेट्स ग्रांड प्रिक्स ’ ( United States Grand Prix ) किसने जीता है ? - मैक्स वर्स्टप्पन ( टेक्सास में )


49. किस राज्य के बाल अधिकार निकाय ने द्वि-वार्षिक पत्रिका ( bi-annual journal ) लांच की है ? - दिल्ली


50. अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने उत्तर प्रदेश में कितने मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया ? – 9


51. 2021 मोटोजीपी वर्ल्ड चैम्पियनशिप ( 2021 MotoGP World Championship ) किसने जीता है ? - फैबियो क्वार्टारो


52. डेनमार्क ओपन 2021 ( Denmark Open 2021 ) किसने जीता है ? - विक्टर एक्सेलसन और अकाने यामागुची


53. पंजाब नेशनल बैंक ( PNB , Headquarter – नई दिल्‍ली , CEO - एस एस मल्लिकार्जुन राव , Founded - 19 मई 1894, लाहौर, पाकिस्तान , ) का नया कार्यकारी निदेशक ( Executive Director ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? - कल्याण कुमार ( यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक )


54. किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में कक्षा 12 तक के सभी छात्रों के लिये ‘मुफ्त शिक्षा’ की घोषणा की है ? – हरियाणा ( C.M - मनोहर लाल, Governor - बंडारू दत्तात्रेय )


55. ब्रिटेन ( P.M. - बोरिस जॉनसन ) और किस देश ने ‘कोंकण शक्ति-2021’ ( Konkan Shakti 2021 ) की शुरुआत की, जो कि पहली बार आयोजित एक त्रि-सेवा संयुक्त अभ्यास ( first tri-service exercise ) है ? – भारत


56. सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत मोदी वैन को किस राज्य में और किसके द्वारा लांच किया गया है ? - उत्तर प्रदेश , गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा


57. रक्षा मंत्रालय ( मंत्री - राजनाथ सिंह ) ने MK-54 टारपीडो खरीदने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ? - अमेरिका


58. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ( National Skill Development Corporation ( NSDC ) ) ने किस कंपनी के साथ मिलकर स्किल इम्पैक्ट बांड ( Skill Impact Bond ( SIB ) ) लॉन्च किया है ? - ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट


59. किस शहर ने सर्वाधिक टिकाऊ परिवहन प्रणाली ( most sustainable transportation system ) वाले शहर का पुरस्कार जीता है ? - कोच्चि, केरल ( C.M - पिनरई विजयन, Governor - आरिफ मोहम्मद खान )


60. साउथ एशियन फेडरेशन क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप की मेजबानी कौन करेगा ? – नागालैंड ( C.M - नेफ्यू रियो, Governor - जगदीश मुखी )


61. भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI, Governor - शक्तिकांत दासी , Headquarter – मुम्‍बई , Founded - 1 अप्रैल 1935, कोलकाता ) ने किसे जम्मू-कश्मीर बैंक ( Headquarter – श्री नगर , Founded - 1 October 1938 ) का अगला प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी ( Managing Director and Chief Executive Officer ) नियुक्त किया है ? - बलदेव प्रकाश


2,033 views0 comments

Comments


bottom of page