top of page
Search

26 th , 27 th , 28 th & 29 th November Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Dec 21, 2021



BUY THIS JUST @25

BUY THIS JUST @25

इसे खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें


BUY THIS JUST @25


इसे खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें


BUY THIS JUST @25


इसे खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें

BUY THIS JUST @25


इसे खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें





1. National Organ Donation Day ( राष्ट्रीय अंगदान दिवस ) किस दिन मनाया गया है ? - 27 नवंबर


2. भारत का National Milk Day ( राष्ट्रीय दुग्ध दिवस ) किस दिन मनाया गया है ? - 26 नवंबर ( 11

जनवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2022 मनाया जाता है )


3. असम राज्य ने Lachit Divas या लाचित डे ( लाचित दिवस ) कब मनाया है ? - 24 नवंबर


4. 2025 Asian Youth Para Games ( 2025 एशियाई युवा पैरा खेलों ) की मेजबानी कौन करेगा ? -

ताशकंद, उज़्बेकिस्तान ( President - शौकत मिर्जियोयेव )


5. अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसी Interpol ( इंटरपोल ) ने किसे अपने अध्‍यक्ष के रूप में नियुक्त किया

है ? - यूएई के मेजर जनरल अहमद नसीर अल रायसी


6. National Blind Cricket Tournament ( राष्ट्रीय नेत्रहीन क्रिकेट टूर्नामेंट ) को किसने जीता है ? -

आंध्र प्रदेश ( चौथी बार )


7. किस देश ने अपने जनता को लेदर कोट पहनने पर व लेदर कोट की बिक्री पर रोक लगा दी है ? - उत्तर कोरिया ( P.M. & Supreme leader - किम जॉन्ग उन )


8. किस राज्य ने ‘स्ट्रीट परियोजना’ शुरू करने की घोषणा की है ? – केरल ( C.M - पिनरई

विजयन , Governor – आरिफ मोहम्मद खान )


9. किस राज्य में भारतीय रेलवे ने दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज (141 मीटर ) का निर्माण करना शूरू

कर दिया है ? – मणिपुर ( C.M - एन बीरेन सिंह , Governor – एल.ए. गणेशन )


10. बी एस मुबारक को किस देश में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्‍त किया गया है ? - सूडान


11. 49th International Emmy Awards 2021 ( 49वां अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2021 ) में सर्वश्रेष्ठ

अभिनेता का खिताब किसने जीता है ? - डेविड टेनेंट ( यूके )


12. स्विस वायु गुणवत्ता निगरानी कंपनी के अनुसार दुनिया का ‘सबसे प्रदूषित शहर’ कौन बना है ? -

लाहौर, पाकिस्‍तान ( दूसरा - दिल्‍ली )


13. जम्मू कश्मीर में Gymnastics Academy of J-K ( जेके जिम्नास्टिक अकादमी ) का उद्घाटन किसने

किया है ? - उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ( जम्‍मू कश्‍मिर )


14. UPI लेनदेन के लिए यस बैंक ( CEO – प्रसांत कुमार, Headquarter – मुम्‍बई, Founded - 2004 ) ने

किसके साथ साझेदारी की है ? - Amazon Pay


15. सनंत तांती जी का 69 वर्षों में निधन हुआ, वे कौन थे ? - कवि


16. दुनिया का पहला ‘DART मिशन’ किसने लांच किया है ? – NASA ( National Aeronautics and

Space Administration , Headquarter - Washington, D.C. , Founded - 29 July 1958,

United States )


17. क्रिकेटर महमूदुल्लाह रियाद ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, वे किस देश के खिलाडी थे ?

बांग्लादेश ( P.M. - शेख हसीना , President - अब्दुल हमीद )


18. महिला शोधकर्ताओं के लिए WISER कार्यक्रम शुरूआत किनके द्वारा किया गया है ? - भारत और

जर्मनी ( President - फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर )


19. 13वें ASEM ( Asia-Europe Meeting ) शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किन्‍होंने किया है ? –

उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू


20. किस राज्य सरकार के साथ L&T ने डेटा सेंटर बनाने के लिए समझौता किया है ? – तमिलनाडु ( C.M -

एम. के. स्टालिन , Governor – आर. एन. रवि )( कांचीपुर में )


21. Bichu Thirumala ( बिचु थिरुमाला ) जी का निधन 80 वर्षों में हुआ, वे कौन थे ? – गीतकार (

Malayalam lyricist )


22. Conversations India's Leading Art Historian Engages With 101 Themes and More (

कन्वर्सेशंस इंडियाज लीडिंग आर्ट हिस्टोरियन एंगेज विद 101 थीम्स एंड मोर ) नामक पुस्‍तक किनके

द्वारा लिखी गई है ? - बीएन गोस्वामी


23. इंटरपोल ( Headquarter - Lyon, France , President - अहमद नासर अल-रईसी, Founder - जोहान्स

शॉबेरे) की कार्यकारी समिति के लिए भारत का प्रतिनिधित्‍व किनके द्वारा किया जाएगा ? - प्रवीण सिन्हा


24. कहाँँ हाइड्रोजन ऊर्जा पर पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया ? - नई दिल्ली


25. भारत , श्रीलंका ( P.M. - महिंदा राजपक्षे , President - गोटबाया राजपक्षे ) और किस देश ने Biennial

tripartite exercise 'Dosti' ( द्विवार्षिक त्रिपक्षीय अभ्यास ‘दोस्ती’ ) आयोजित कि है ? – मालदीव (

President - इब्राहिम मोहम्मद सोलिह )


26. 5th World Congress on Disaster Management ( आपदा प्रबंधन पर 5वीं विश्व कांग्रेस ) की

मेजबानी कौन करेगा ? - IIT दिल्ली


27. किस देश ने अपने Ballistic Missile Shaheen 1-A ( बैलेस्टिक मिसाइल शाहीन-1-A ) का सफल

परीक्षण किया है ? - पाकिस्तान


28. नई खेल नीति को किस राज्य के मंत्रिमंडल के द्वारा मंजूरी दी गई है ? – उत्तराखंड ( C.M - पुष्कर सिंह धामी , Governor – गुरमीत सिंह )


29. वित्त वर्ष 2022 में भारत की GDP वृद्धि दर Moody's ( मूडीज ) ने कितने प्रतिशत रहने का अनुमान

लगाया है ? - 9.3%


30. दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति चुन डू ह्वान का निधन कितने वर्षों में हुआ है ? – 90 वर्ष वर्षों में


31. नीति आयोग ने SDG Urban Index & Dashboard ( एसडीजी शहरी सूचकांक और डैशबोर्ड )

2021-22 में 56 शहरी क्षेत्रों में कौन शीर्ष पर रहा है ? – शिमला, हिमाचल प्रदेश ( C.M - जयराम

ठाकुर , Governor – राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ) ( झारखंड का धनबाद सबसे नीचे )


32. पुस्‍तक Contested Lands: India, China, and the Boundary Dispute ( कंटेस्टेड लैंड्स: इंडिया

चाइना एंड द बाउंड्री डिस्प्यूट ) किन्‍होंने लिखी है ? - मरूफ रजा


33. बच्चों के लिए पहली वर्चुअल साइंस लैब लांच किनके द्वारा किया गया है ? - जितेंद्र सिंह ( विज्ञान और

प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मंत्री )


34. यूक्रेन में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ? - प्रोफ़ेसर हर्ष कुमार जैन


35. दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला Francisco Susano ( फ्रांसिस्को सुसानो ) का कितने वर्षों की उम्र में

निधन हो गया है ? - 124 वर्षों में


36. किसने अपनी आत्मकथा Resolved: Uniting Nations in a Divided World ( रिजोल्वड यूनाइटिंग

नेशन इन ए डिवाइडेड वर्ल्ड ) का विमोचन किया है ? - संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून


37. पर्यटन मंत्रालय ने ‘अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट’ का आयोजन किस राज्‍य में किया है ? – नागालैंड ( C.M -

नेफ्यू रियो , Governor – जगदीश मुखी )


38. दुनिया का Most systematically important bank ( सबसे व्यवस्थित महत्वपूर्ण बैंक ) कौनसा बना है

? - JP Morgan Chase ( जेपी मॉर्गन चेस , CEO - जेमी डिमोन , Headquarter - New York, United States)


39. फ्रांस ( P.M. - जीन कास्टेक्स , President - इमैनुएल मैक्रों ) से किसने दो ‘मिराज 2000 लड़ाकू विमान’

प्राप्त किये हैं ? - भारतीय वायुसेना ( Headquarter – नई दिल्‍ली , Commander-in-Chief – राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द )


40. कुवैत के प्रधानमंत्री के रूप में अभी हाल ही में किसने शपथ ली है ? - शेख सबा अल खालिद


41. Global Observatory on Donation and Transplantation की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका एवं चीन

के बाद अंगदान करने में विश्व में तीसरे स्थान पर कौन सा देश पहुँच गया है ? – भारत


42. जम्मू कश्मीर बैंक की Tejasvini & Hausala schemes ( तेजस्विनी और हौसला योजनाओं ) की

शुरूआत किसने की है ? - निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ( केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट

मंत्रालय की मंत्री )


43. ‘दक्षिण शक्ति’ सैन्य अभ्यास कहाँ आयोजित हुआ है ? – जैसलमेर, राजस्‍थान ( C.M - अशोक गहलोत , Governor – कलराज मिश्र )


44. ‘इलेक्ट्रोनिक्स नीति 2021’ को किस राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा मंजूरी दी गई है ? – ओडिशा ( C.M -

नवीन पटनायक , Governor – गणेशी लाल )


45. तिब्लिसी ( जॉर्जिया ) में खेली जा रही World Para-Powerlifting Championships ( विश्व

पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप ) में 49 किलो भार वर्ग में पोलियो होने के बगैर किसने कांस्‍य पदक जीता है

? - अमृतसर के परमजीत सिंह ( स्वर्ण पदक - मिस्र के उमर शमी क़रादा , रजत पदक - वियतनाम की वैन कांग ले )


46. अभी हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य के 50% आबादी गरीब है ? – बिहार ( C.M -

नीतीश कुमार , Governor – फागू चौहान )


47. Cooking to Save Your Life ( कुकिंग टू सेव योर लाइफ ) नामक पुस्‍तक किनक द्वारा लिखी गई है ? -

अभिजीत बनर्जी


48. CBIC – Central Board of Indirect Taxes and Customs ( केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क

बोर्ड ) के Chairman ( अध्यक्ष ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया ? - विवेक जौहरी


49. ‘ट्रेड इमर्ज’ नाम से एक नये Online Platform का लांच किसके द्वारा किया गया ? - ICICI बैंक ( CEO

- संदीप बख्शी , Headquarter – वडोदरा,गुजरात )


50. किसे Time Magazine India Lifetime Achievement Award ( टाइम मैग्जीन इंडिया लाइफटाइम

अचीवमेंट अवार्ड ) से सम्मानित किया गया है ? - डीसी सिंघानिया ( Lawyer & Educationist )


51. Cherry Blossom Festival 2021 ( चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल 2021 ) कहाँ शुरू हुआ है ? – शिलांग,

मेघालय ( C.M - कोनराड संगमा , Governor – सत्यपाल मलिक )


52. RBI - Reserve Bank of India ( भारतीय रिजर्व बैंक ,Governor – शक्तिकांत दास , Headquarter –

मुम्‍बई , Founded - 1 April 1935, कोलकाता ) ने नियमों के पालन की अनदेखी पर जिस बैंक पर

एक करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है ? – एसबीआई ( State Bank Of India , Chairperson -

दिनेश कुमार खरा , Founded - 1 July 1955 , Headquarter – मुम्‍बई )

806 views0 comments
bottom of page