top of page
Search
Writer's pictureMB Books

26, 27, 28, 29, 30, 31 JULY 2022 Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi



 

Buy Our Ebook



 

1. हाल ही में वोडाफोन का CEO किन्‍हें नियुक्त किया गया है ? - अक्षय मुंद्रा


2. ‘महतारी न्याय रथ यात्रा’ की शुरुआत किस राज्य के मुख्यमंत्री ने की है ? – छत्तीसगढ़ ( C.M – भूपेश बघेल , Governor – अनुसुइया उइके )


3. भारत में ’11वीं कृषि संगणना 2021-22′ का शुभारम्भ किसने किया है ? - नरेंद्र सिंह तोमर


4. पहली बार ‘FIDE शतरंज ओलंपियाड’ की मेजबानी किस राज्य ने की है ? – गुजरात ( C.M – भूपेंद्र पटेल , Governor – आचार्य देव व्रत )


5. ‘मनोज पांडे’ किस देश की यात्रा पर गए थे ? – भूटान ( P.M. - लोटे शेरिंग )


6. वित्त वर्ष 2022 में भारत में सबसे अधिक FDI के साथ कौन शीर्ष पर रहा है ? – सिंगापुर ( P.M. - ली सीन लूंग , President - हलीमा याकूब )


7. ताड़ के तेल को बढ़वा देने के लिए मलेशिया ( P.M. - इस्माइल साबरी याकूब ) और किस देश की इकाइयों ने समझौता किया है ? - भारत


8. बांग्लादेश ( P.M. - शेख हसीना , President - मोहम्मद अब्दुल हमीद ) में भारत के राजदूत के रूप में कौन नियुक्त हुए हैं ? - प्रणय वर्मा


9. दुनिया का पहला ‘तम्बाकू निरोधी बिल’ किस देश की संसद में पेश किया गया है ? – न्यूजीलैंड ( P.M. - जैसिंडा अर्डर्न )


10. किसान लोकपर्व ‘हरेली’ अभी हाल ही में किस राज्य में मनाया गया है ? – छत्तीसगढ़ ( C.M – भूपेश बघेल , Governor – अनुसुइया उइके )


11. किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ को शुरू करने की घोषणा की है ? – झारखण्ड ( C.M – हेमंत सोरेन , Governor – रमेश बैस )


12. किस राज्य में हाल ही में ‘बोनालू महोत्सव’ शुरू हुआ है ? - तेलंगाना ( C.M – के.चंद्रशेखर राव , Governor – तमिलिसाई सौंदराराजन )


13. किस देश में 300 वर्षों बाद ‘लुलो रोज़’ नाम का सबसे बड़ा गुलाबी हीरा मिला है ? – अंगोला ( President - जोआओ लौरेंको )


14. किस नेशनल पार्क को दूसरा वार्षिक ‘अंतरास्ट्रीय रेंजर पुरुस्कार 2022’ मिला है ? - ओरंग नेशनल पार्क ( ओरंग राष्ट्रीय उद्यान भारत का एक राष्ट्रीय उद्यान है जो असम के दरांग और सोनितपुर जिलों में ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित है। )


15. किस राज्य सरकार ने ‘फैमिली डॉक्टर प्रोजेक्ट’ लागू करने का निर्णय लिया है ? - आंध्र प्रदेश ( C.M – वाईएस जगन मोहन रेड्डी , Governor – बिस्वा भूषण हरिचंदन )


16. भारतीय नौसेना को देश का पहला ‘स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत’ मिला है, उसका नाम क्‍या है ? - INS विक्रांत।


17. किस राज्य सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री ‘नाश्ता योजना’ शुरू की है ? – तमिलनाडु ( C.M – एम. के. स्टालिन , Governor – आर. एन. रवि )


18. मेघालय ( C.M – कोनराड संगमा , Governor – सत्यपाल मलिक ) के नए मुख्य सचिव कौन बने हैं ? – डीपी वहलांग


19. सब्सिडी के साथ ‘सेमीकंडक्टर नीति’ शुरू करने वाला पहला राज्य कौन बना है ? – गुजरात ( C.M – भूपेंद्र पटेल , Governor – आचार्य देव व्रत )


20. किस राज्य का खेल विभाग 29 अगस्त को ‘खेड मेला’ आयोजित करने जा रहा है ? – पंजाब ( C.M – भगवंत सिंह मान , Governor – बनवारी लाल पुरोहित )


21. ‘अंतरास्ट्रीय बाघ दिवस’ कब मनाया गया है ? - 29 जुलाई ( बाघ विलुप्त होने और उन्हें बचाने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के सामान्य लक्ष्य के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 2022 बिना किसी विशिष्ट विषय के मनाया जाएगा। )


22. कोका-कोला ने 'लिम्का स्पोर्ट्स' के प्रचार के लिए किसके साथ अनुबंध किया है ? - नीरज चोपड़ा

23. ‘ICC वनडे टीम रैंकिंग’ में कौन शीर्ष पर रहा है ? - न्यूजीलैंड


24. प्रधानमंत्री मोदी भारत के पहले ‘अंतराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज’ का शुभारम्भ किस राज्‍य में करेंगे ? गुजरात ( C.M – भूपेंद्र पटेल , Governor – आचार्य देव व्रत )


25. NBFC कारोबार शुरू करने के लिए RBI ने किसे मंजूरी दी है ? - पीरामल इंटरप्राइजेज


26. “Bringing hepatitis care closer to you” थीम के साथ ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ को हाल में कब मनाया गया है ? - 28 जुलाई ( 28 जुलाई की तारीख इसलिए चुनी गई क्योंकि यह नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ बारूक ब्लमबर्ग का जन्मदिन है, जिन्होंने हेपेटाइटिस बी वायरस (एचबीवी) की खोज की और वायरस के लिए एक नैदानिक ​​परीक्षण और टीका विकसित किया। )


27. भारत की सबसे अमीर महिला कौन बानी है ? - रौशनी नाडर ( एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) 84,330 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ भारत की सबसे अमीर महिला हैं. )


28. इंग्लैंड के ‘लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड’ का नाम किस भारतीय महान खिलाडी के नाम पर रखा गया है ? - सुनील गावस्कर।


29. आयरलैंड के डेविड ट्रिम्बल जी का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है, वे कौन थे ? - एक ब्रिटिश समर्थक नेता जिसने क्षेत्र में तीन दशक के रक्तपात को समाप्त करने में एक प्रमुख वास्तुकार के रूप में अपनी भूमिका निभाई जिसके लिए 1998 में उन्‍हें नोबेल शांति पुरस्कार भी मिला


30. ‘दिनेश शहरा लाइफटाइम अवार्ड’ अभी हाल ही में शुरू हुआ है यह किस क्षेत्र में दिया जाएगा ? - संगीत


31. भारतीय राष्ट्रपतियों की दुर्लभ तस्वीरों को प्रदर्शित करने वाली पुस्तकों का विमोचन किसने किया है ? - केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर


32. 2025 में ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कौनसा देश करेगा ? - भारत


33. भारत ने कितने नए रामसर स्थलों को नामित किया है ? - 05


34. CRPF का 83वां ‘स्थापना दिवस’ कब मनाया गया ? - 27 जुलाई


35. किस राज्य ने उत्तर पूर्व अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ? – त्रिपुरा ( C.M – माणिक साहा , Governor – सत्यदेव नारायण आर्य )


36. जारी दुनिया की टॉप-20 व्यस्ततम एयरपोर्ट की सूची में IGI एयरपोर्ट कौनसे स्थान पर रहा है ? - 13 वें


37. भारत का पहला ‘सर्व महिला सहकारी बैंक’ किस राज्‍य में स्थापित किया जाएगा ? – राजस्थान ( C.M – अशोक गहलोत , Governor – कलराज मिश्र )


38. गुजरात में होने वाले ’36वें राष्ट्रीय खेल 2022′ के लोगो में कौनसा जानवर शामिल है ? - सिंह


39. BCCI का नया ‘टाइटल स्पॉन्सर’ किसको बनाया गया है ? - Mastercard


40. अंतर्राष्ट्रीय ‘पुरुष T-20 क्रिकेट’ के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज कौन बने हैं ? - गुस्तान मैक्योन ( फ्रांस के सलामी बल्लेबाज गुस्ताव मैक्योन (Gustav Mckeon) इंटरनेशनल टी20 में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने 18 साल 280 दिन की उम्र में यह कारनामा किया. गुस्ताव ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मुकाबले में महज 61 गेंद में 109 रन की पारी खेली. )


41. Kargil Vijay Diwas (कारगिल विजय दिवस) कब मनाया गया ? - 26 जुलाई ( सेना के सफल मिशन (जिसे ऑपरेशन विजय कहा जाता है ) के सम्मान में, 26 जुलाई को तब से हर साल कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति इस युद्ध में हमारे सैनिकों के बलिदान को याद करते हैं। भारत की ओर से युद्ध में मरने वालों की आधिकारिक संख्या 527 थी। )


42. ‘अमर शहीद चंद्रशेखर’ जी की भव्य प्रतिमा हाल ही में कहाँ पर स्थापित की गई ? – भोपाल, मध्‍य प्रदेश ( C.M – शिवराज सिंह चौहान , Governor – मंगूभाई छगनभाई पटेल )


43. ‘जलवायु परिवर्तन मिशन’ की स्थापना किस राज्‍य ने की है ? – तमिलनाडु ( C.M – एम. के. स्टालिन , Governor – आर. एन. रवि )


44. भारत ने किस देश के शरणार्थियों के लिए UNRWA में 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है ? – फिलिस्तीन ( P.M. - मोहम्मद शतयेह , President - महमूद अब्बास )


45. किस देश ने अपने स्थायी अंतरिक्ष स्टेशन के लिए दूसरा अंतरिक्ष मॉड्यूल लांच किया है ?– चीन ( President – झी जिनपिंग )


46. सबसे अधिक वेतन पाने वाले ‘FMCG CEO’ कौन बने हैं ?– सौगात गुप्ता


47. K2 फतह करने वाली ‘वसीफा नाजरीन’ किस देश की पहजी मलिला बनी हैं ? – बांग्लादेश ( P.M. - शेख हसीना , President - मोहम्मद अब्दुल हमीद )


48. ‘फ्रेंच ग्रां प्री 2022’ का ख़िताब हाल ही में ?– मैक्स वरसटप्पन


49. विकेट कीपर करुणा जैन ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है किस देश से सम्बंधित थीं ? – भारत


50. भारत का अपनी तरह का पहला ‘ब्रेन हेल्थ क्लिनिक’ कहाँ शुरू हुआ है ? – बेंगलुरु, कर्नाटक ( C.M – बसवराज बोम्मई , Governor – थावरचंद गहलोत )


51. किस राज्य में ‘काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र’ की तीन इकाई शुरू की जायँगी ? – गुजरात


52. यशवंत खरे जी का अभी हाल ही में 76 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वे कौन थे ? – लेखक


53. गुजरात पुलिस की ‘e-FIR प्रणाली’ का उद्धघाटन किसने किया है ?– अमित शाह


54. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने पुलिस के लिए ‘स्मार्ट ई बीट’ प्रणाली शुरू की है ? – हरियाणा ( C.M – मनोहर लाल , Governor – बंडारू दत्तात्रेय )


55. विश्व बैंक का ‘मुख्य अर्थशास्त्री’ के रूप में किन्‍हें नियुक्त किया गया है ? - इंदरमीत गिल


56. ‘दिलीप कुमार इन द शैडो ऑफ़ ए लीजेंड’ नामक पुस्तक हाल ही में किसने प्रकाशित की है ? - फैसल फारुकी


57. किसने भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए ‘क्रिएट फॉर इंडिया’ अभियान की शूरूआत की है ? – SAI - Sports Authority of India


58. किस देश के ‘सकुराजिमा ज्वालामुखी’ में लगातार तीन दिन तक विस्फोट हुआ है ? – जापान ( P.M. - फुमियो किशिदा )


59. ‘2022 टूर दी फ्रांस’ नामक पुरस्‍कार किसने जीता है ? - जोनास विंगगार्ड


1,070 views0 comments

Comments


bottom of page