top of page
Search
Writer's picturesardardhirendrasingh111

25th May | Current Affairs | MB Books


  • विभिन्न प्रदेशों के बाद अब किस प्रदेश ने कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों का भरण-पोषण एवं शिक्षा का खर्च उठाने के लिए वात्सल्य योजना को शुरू करने की घोषणा की है? - उत्तराखंड सरकार

  • केंद्र सरकार ने कोविड महामारी को देखते हुए प्रत्येेक ट्रांसजेंडर व्यक्ति को कितने हजार रुपये की सहायता तुरंत उपलब्ध कराने का फैसला किया है - 1500

  • हिमाचल प्रदेश सरकार ने लैंड सीलिंग एक्ट से किस जमीन को बाहर कर दिया है? - चाय बागानों को

  • अमेरिका का कौन सा गोल्फर 50 वर्ष की उम्र में पीजीए चैम्पियनशिप जीतने वाले पहले गोल्फर बन गए हैं? - फिल मिकेलसन

  • अंतर्राष्ट्रीय डबलिन साहित्य पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है? - वेलेरिया लूसेली

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने 21 मई 2021 को कितने करोड़ रुपये के अधिशेष (अतिरिक्त लाभ) को केंद्र सरकार को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है - 99,122 करोड़ रुपये

  • किस देश की प्रतिव्यक्ति आय 2227 डॉलर के साथ भारत से 280 डॉलर अधिक हो गयी है? - बांग्लादेश

  • हाल ही में, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किस साल में चंद्रमा पर अपना पहला मोबाइल रोबोट भेजने की घोषणा की है - 2023

  • मौसम विभाग ने ताउते के बाद किस तूफान के अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल एवं ओड़िसा तट से टकराने की चेतावनी जारी की है? - यास

  • वह देश जिसने इथियोपिया (Ethiopia) और इरिट्रिया (Eritrea) के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगा दिया है - अमेरिका

  • कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बीसीसीआई ने 10 लीटर क्षमता के कितने कन्संट्रेटर्स दान करने की घोषणा की है? - 2 हजार कन्संट्रेटर्स

  • भारत और किस देश ने कृषि में सहयोग के लिए तीन वर्ष के कार्यक्रम संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - इजराइल

  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्टेड सभी कंपनियों की बाजार पूंजी किसी एक दिन में रिकॉर्ड स्तर कितने डॉलर पर पहुँच गयी है? - 3 ट्रिलियन डॉलर

  • गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कितने अन्य विधेयकों के साथ गुजरात धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक, 2021 को अपनी स्वीकृति दे दी है - 7

  • पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी बचे सत्र से किस खिलाड़ी को चोट के कारण बाहर होना पड़ा है? - शाहिद अफरीदी




13 views0 comments

Comments


bottom of page