वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांड वनप्लस (OnePlus) ने हाल ही में किस क्रिकेटर को अपनी वियरेबल्स (घड़ी जैसे पहनने वाले उत्पाद) कैटेगरी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है - जसप्रीत बुमराह
किस देश ने टीवी व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिन के समय में जंक फ़ूड के विज्ञापन पर रोक लगा दी है? - ब्रिटेन
किस भारतीय अर्थशास्त्री को आईएमएफ के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह के सदस्य के तौर पर नामित किया गया है? - मोंटेक अहलूवालिया
अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस (International Day of the Seafarer) किस दिन मनाया जाता है - 25 जून
दिग्गज कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने छह साल के बाद अपने कप्म्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम की अगली पीढ़ी का संस्करण लॉन्च किया है उसका नाम क्या है? - विंडोज-11
मिजोरम सरकार के साथ भारत सरकार ने मिजोरम स्वास्थ्य प्रणाली सुदृढ़ीकरण परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - 32 मिलियन डॉलर
अर्मेनिया देश के नए प्रधानमंत्री कौन चुने गए हैं? - निकोल पाशिन्यान
गुजरात राज्य सरकार ने कृषि के क्षेत्र में किस नयी योजना का शुभारम्भ किया है? - कृषि विविधीकरण योजना
किस भारतीय निशानेबाज ने निशानेबाजी विश्वकप में कांस्य पदक जीत लिया है? - सौरभ चौधरी
हाल ही में किस एयरपोर्ट ने हवाईअड्डे की गुणवत्तापूर्ण सेवाओं हेतु ‘एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल’ (ACI) का ‘रोल ऑफ एक्सीलेंस’ सम्मान जीता है - कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट
रिलांयस इंडस्ट्रीज ने किस कंपनी के साथ मिलकर भारतीय बाजार में 10 सितम्बर को सबसे सस्ता 4G मोबाइल लॉन्च करने की घोषणा की है? - गूगल
कंप्यूटर, लैपटॉप एवं अन्य डिवाइस के लिए बनाये गए एंटी वायरस मैकफी काफी को बनाने वाले व्यक्ति का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था? - जॉन मैकफी
दिल्ली सरकार ने किस पूर्व ओलम्पिक पदक विजेता को दिल्ली खेल विश्वविद्यालय (डीएसयू) का पहला कुलपति नियुक्त किया है - कर्णम मल्लेश्ववरी
आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले ख़िताब को किसने अपने नाम कर लिया है? - न्यूजीलैंड
top of page
Search
Recent Posts
See Allbottom of page
Comments