top of page
Search
Writer's picturesardardhirendrasingh111

25th June | Current Affairs | MB Books


  • वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांड वनप्लस (OnePlus) ने हाल ही में किस क्रिकेटर को अपनी वियरेबल्स (घड़ी जैसे पहनने वाले उत्पाद) कैटेगरी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है - जसप्रीत बुमराह

  • किस देश ने टीवी व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिन के समय में जंक फ़ूड के विज्ञापन पर रोक लगा दी है? - ब्रिटेन

  • किस भारतीय अर्थशास्त्री को आईएमएफ के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह के सदस्य के तौर पर नामित किया गया है? - मोंटेक अहलूवालिया

  • अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस (International Day of the Seafarer) किस दिन मनाया जाता है - 25 जून

  • दिग्गज कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने छह साल के बाद अपने कप्म्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम की अगली पीढ़ी का संस्करण लॉन्च किया है उसका नाम क्या है? - विंडोज-11

  • मिजोरम सरकार के साथ भारत सरकार ने मिजोरम स्वास्थ्य प्रणाली सुदृढ़ीकरण परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - 32 मिलियन डॉलर

  • अर्मेनिया देश के नए प्रधानमंत्री कौन चुने गए हैं? - निकोल पाशिन्यान

  • गुजरात राज्य सरकार ने कृषि के क्षेत्र में किस नयी योजना का शुभारम्भ किया है? - कृषि विविधीकरण योजना

  • किस भारतीय निशानेबाज ने निशानेबाजी विश्वकप में कांस्य पदक जीत लिया है? - सौरभ चौधरी

  • हाल ही में किस एयरपोर्ट ने हवाईअड्डे की गुणवत्तापूर्ण सेवाओं हेतु ‘एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल’ (ACI) का ‘रोल ऑफ एक्सीलेंस’ सम्मान जीता है - कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट

  • रिलांयस इंडस्ट्रीज ने किस कंपनी के साथ मिलकर भारतीय बाजार में 10 सितम्बर को सबसे सस्ता 4G मोबाइल लॉन्च करने की घोषणा की है? - गूगल

  • कंप्यूटर, लैपटॉप एवं अन्य डिवाइस के लिए बनाये गए एंटी वायरस मैकफी काफी को बनाने वाले व्यक्ति का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था? - जॉन मैकफी

  • दिल्ली सरकार ने किस पूर्व ओलम्पिक पदक विजेता को दिल्ली खेल विश्वविद्यालय (डीएसयू) का पहला कुलपति नियुक्त किया है - कर्णम मल्लेश्ववरी

  • आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले ख़िताब को किसने अपने नाम कर लिया है? - न्यूजीलैंड



18 views0 comments

Comments


bottom of page