top of page
Search

25th & 26th April | Current Affairs | MB Books


  • 26 अप्रैल को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है? - विश्व बौद्धिक सम्पदा दिवस

  • पाकिस्तान के किस क्रिकेटर ने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है? - बाबर आजम

  • भारत ने तकनीक आधारित स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए किस देश के साथ गठजोड़ किया है - सिंगापुर

  • भारत सरकार ने अगले तीन महीने के लिए किस पर बुनियादी सीमा शुल्क एवं स्वास्थ्य उपकर को हटा लिया है? - मेडिकल ऑक्सीजन एवं उपकरणों पर

  • राजस्थान रॉयल्स के किस खिलाड़ी ने निजी कारणों से नाम वापस ले लिया है? - एंड्र्यू टाई

  • भारत और फ्रांस की नौसेनाओं के बीच अरब सागर में 3 दिवसीय युद्धाभ्यास चल रहा है उसे क्या नाम दिया गया है? - मेगा वारगेम (19वां संस्करण)

  • किस देश ने भारत से आने वाले सभी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विमानों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है - यूएई

  • 93वें ऑस्कर अवार्ड्स में किसे फिल्म द फादर के लिए बेस्ट एक्टर एवं नेमाडलैंड के लिए किसे बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया है? - एंथनी हॉपकिंस एवं फ्रांसेस मैकडोरमंड

  • सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया उनका नाम क्या था? - जस्टिस मोहनशांतनागौदर

  • विश्व मलेरिया दिवस किस दिन मनाया जाता है - 25 अप्रैल

  • हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के दिग्गज का कोरोना की चपेट में आने से 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था? - राजन मिश्र

  • 93वें ऑस्कर अवार्ड्स में किसे बेस्ट फीचर फिल्म के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। - नेमाडलैंड

  • वह देश जिसके पर्यटन मंत्रालय ने हाल ही में अपने बसे हुए द्वीपों पर भारतीय पर्यटकों के रुकने पर रोक लगा दी है - मालदीव


11 views0 comments
bottom of page