25 th August Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

1. HDFC बैंक ने पेमेंट गेटवे और पॉइंट ऑफ़ सेल मशीनों के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है
? – Paytm
2. भारत और किस देश ने 20 अगस्त 2021 को AK-103 राइफल खरीदने के लिए समझौते किए हैं ? -
रूस
3. किस देश ने सबसे अधिक संख्या में भारतीय छात्रों को वीजा जारी किया है ? – अमेरिका
4. अपूर्व चंद्र ने कौन से मंत्रालय के नए सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया है ? - सूचना व प्रसारण
मंत्रालय
5. केंद्र सरकार ने नए बनाये गए सहकारिता मंत्रालय का संयुक्त सचिव के रुप में किसे नियुक्त किया है ? -
अभय कुमार सिंह
6. वेदांता ने किस राज्य में प्राक्रतिक गैस की खोज की है ? – गुजरात
7. देश का पहला स्मॉग टावर किस शहर में लगाया गया है ? - दिल्ली
8. विश्व जल सप्ताह 2021 कब से शुरू हुआ है ? - 23 अगस्त ( 23 August तक चलेगा )
9. केन्या की राजधानी नैरोबी में अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर पैदल चाल में
रजत पदक हासिल करने वाले खिलाडी का क्या नाम है ? - अमित खत्री
10. CSE ( The Centre for Science and Environment ) के पारदर्शिता इंडेक्स में किस राज्य के प्रदूषण
नियंत्रण बोर्ड को पहला स्थान मिला है ? – ओडिशा
11. मारुती सुज़ुकी पर 200 करोड़ रुपये का जुर्माना किसने लगाया है ? – ICC ( The Competition
Commission of India )
12. विश्व आर्थिक मंच का सतत विकास प्रभाव शिखर सम्मेलन 2021 कहां होगा ? - Switzerland
13. एस एस हकीम जी का निधन हुआ है, वे कौन थे ? – फुटबॉलर ( 82 वर्ष के थे )
14. कपिल शर्मा की जीवनी ‘द कपिल शर्मा स्टोरी’ के लेखक कौन है ? - अजिताभा बोस
15. किसने ‘युक्तधरा’ नामक एक नया भूस्थानिक योजना पोर्टल लांच किया है ? - जितेन्द्र सिंह
16. किस IIT ने पहला स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर ‘नियोबोल्ट’ विकसित किया है ? - IIT मद्रास
17. किसकी पुस्तक ‘ मोंक इन ए मर्क ’ का विमोचन किया गया है ? - डॉ अशोक पनगढ़िया
18. दिल्ली सरकार ने आदर्श नगर स्थित राजकीय बाल विद्यालय का नाम किस ओलंपक पदक विजेता के
नाम पर रखा है ? - रवि कुमार दहिया ( फ्रीस्टाइल पहलवान, रजत पदक विजेता )
19. किस राज्य सरकार ने रियायती दरों पर कैंसर की दवाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की है ? – कर्नाटक