top of page
Search
Writer's picturesardardhirendrasingh111

24th February | Current Affairs | MB Books


  • बढ़ती आत्महत्याओं को रोकने के लिए जापान की सरकार ने पहली बार एकाकीपन से निपटने के लिए मंत्री को नियुक्त किया है उनका नाम क्या है? - तेत्सुशी साकामोटो

  • केरल सरकार ने पारंपरिक आँगनवाड़ियों को बेहतर सुविधाओं के साथ ‘स्मार्ट’ अवसंरचना के रूप में विकसित करने के लिये कितने करोड़ रुपए की मंज़ूरी दी है - 9 करोड़ रुपए

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर _______ रखने की घोषणा की है - नर्मदापुरम

  • कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 26 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक किन राज्यों के यात्रियों को दिल्ली में आने पर अपनी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव दिखानी अनिवार्य कर दी है? - महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब

  • किस देश ने गिद्ध के लिए विषैली दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है - बांग्लादेश

  • केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस किस दिन मनाया जाता है - 24 फरवरी

  • नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने किसके फैसले को पलटते हुए प्रतिनिधिसभा को फिर से बहाल कर दिया है? - प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली

  • किस भारतीय तेज़ गेंदबाज़ 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय पेसर बन गए - इशांत शर्मा

  • राजस्थान का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में वकीलों को बड़ा तोहफा देते हुये बार कौंसिल ऑफ राजस्थान (बीआरसी) को कितने करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है - 10 करोड़ रुपये

  • रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय सुरक्षा बलों की जरूरतों को देखते हुए कितने करोड़ रुपये के पूंजीगत अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है - 13,700 करोड़ रुपये

  • भारतीय बाल कल्याण समिति ने 15 साल की किस लड़की को राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार प्रदान किया है? - कुसुम (जालंधर)

  • दादर और नगर हवेली से सांसद ने आत्महत्या कर जान दे दी है उनका नाम क्या था? - मोहन सांझीभाई डेलकर

  • निर्यात संगठन फियो ने नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है - ए शक्तिवेल

  • नगालैंड में केंद्र और राज्य सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु विश्व बैंक के साथ कितने लाख डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए - छह करोड अस्सी लाख डॉलर

  • बाजार नियामक सेबी ने किस रियल एस्टेट फर्म पर 1 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है? - अल्केमिस्ट इंफ्रा




15 views0 comments

Comentarios


bottom of page