24 th october Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi
Updated: Nov 21, 2021

1. ‘अंतर्राष्ट्रीय हकलाना जागरूकता दिवस’ ( International Stuttering Awareness Day ) किस दिन मनाया जाता है ? - 22 अक्टूबर
2. अमेरिका ( President – जो बाइडेन ) ने किस देश को ‘चिंता के देश’ ( ‘country of concern’ ) की
सूची में शामिल किया है ? – भारत को
3. वैश्विक पेंशन सूचकांक-2021 ( Global Pension Index-2021 ) की 43 देशों की लिस्ट में कौन सा
देश शीर्ष पर है ? – आइसलैंड ( नीदरलैंड 2nd , डेनमार्क 3rd , भारत का स्थान 40th है )
4. वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट के रूल ऑफ़ लॉ इंडेक्स 2021 ( Rule of Law Index 2021 of the World
Justice Project ) में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ? - 79वें ( पीछले वर्ष भारत 69वां स्थान पर था )
5. किस देश ने अपना पहला स्वदेशी अंतरिक्ष राकेट नूरी लांच किया है ? – दक्षिण कोरिया ( P.M. - किम
बू-ग्योम , President - मून जे-इन )
6. मिस इंटरनेशनल वर्ल्ड 2021 का खिताब ( Ms. International World Title ) किसने जीता है ? - डॉ
अक्षता प्रभु ( भारत ने पहली बार मिस इंटरनेशनल वर्ल्ड का खिताब जीता )
7. कौन से राज्य की मॉस्मई ( Mawsmai ) गुफा में जिओरिसा मॉस्मईन्सिस ( Georissa mawsmaiensis
) नामक एक सूक्ष्म घोंघे की प्रजाति ( micro snail species ) की खोज की गई है ? – मेघालय ( C.M -
कोनराड संगमा , Governor - सत्यपाल मलिक )
8. केंद्र सरकार ने अभी हाल ही में केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की
घोषणा की है ? – 3%
9. FIFA रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ? – बेल्जियम , ( भारत का स्थान 106 )
10. भारत में रूसी फिल्म महोत्सव का ब्रांड एम्बेस्डर ( The ambassador of the Russian Film Festival in India ) किस डायरेक्टर को बनाया गया है ? - इम्तियाज अली
11. रूस ( P.M. - मिखाइल मिशुस्तीन , President - व्लादिमीर पुतिन ) और किस देश ने खनन और इस्पात क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता किया है ? – भारत
12. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव { International Film Festival of India ( IFFI ) } का 52वां संस्करण का आयेाजन किस राज्य में किया जाएगा ? – गोवा ( C.M - प्रमोद सावंत , Governor - पी.एस. श्रीधरन पिल्लई )
13. किस देश के ‘माउंट एसो ज्वालामुखी’ में विस्फोट हुआ है ? – जापान ( P.M. - फुमियो किशिदा )
14. ‘इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड’ का MD किसे नियुक्त किया गया हैं ? - आलोक मिश्रा
15. वह कौन सा देश है जो लागातार तीसरे साल भी फाइनेंशियल टास्क फोर्स ( FATF ) की ग्रे लिस्ट से बाहर नहीं आ सका है ? – पाकिस्तान ( P.M. - इमरान खान , President - आरिफ अल्विक )