24 th August Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

1. किस जगह की एक सड़क का नाम कल्याण सिंह जी ( पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ) के नाम पर रखा
जाएगा ? - अयोध्या
2. अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन एलिस के साथ किस आईपीएल
टीम ने करार कर लिया है- पंजाब किंग्स
3. दास व्यापार और उसके उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस दिन मनाया गया है ? - 23 अगस्त
4. IIFL Wealth and Asset Management के प्रमुख कौन बने हैं ? - अंशुमान गोयनका
5. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निम्न किसे मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया है- ला गणेशन
6. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने आजीविका सहायता योजना शुरू की है ? - मणिपुर
7. किस राज्य सरकार ने छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश करने पर ''लाडली लक्ष्मी'' योजना के तहत 20
हजार देने की घोषणा की है ? - मध्य प्रदेश
8. कौन सी राज्य सरकार ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए 75 खिलाडियों को चुननें के लिए पैनल बनाया
है ? - कर्नाटक
9. ओणम त्यौहार कहाँ मनाया गया है ? – केरल
10. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कार्यकारी चेयरमैन हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है ? -
अजिजुल्लाह फजली
11. कौनसा ब्रांड पैरालंपिक खेलों का आधिकारिक भागीदार बना है ? – ThumsUp
12. कौन सी राज्य सरकार ने खेल के क्षेत्र में व्यापक प्रतिभा खोज अभियान शुरू किया है ? - मध्य प्रदेश
13. किस राज्य सरकार ने ONORC ( One Nation One Ration Card ) योजना के तहत लाभ शुरू
किया है ? – असम
14. ICICI ( Head Quaters - Gujrat And Mumbai ) बैंक ने कहाँ ब्लॉक्ड अकाउंट शुरू करने की
घोषणा की है ? - जर्मनी
15. ADB ने बेंगलुरु मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए किसके साथ 500 मिलियन डॉलर का ऋण
समझौता किया है ? - भारत सरकार
16. अभि किस देश ने PCR ( Polymerase Chain Reaction ) उपकरण विकसित किया है ? - उत्तर
कोरिया
17. किसने AI सक्षम चैटबॉट ‘ऊर्जा’ लांच किया है ? – BPCL( Bharat Petroleum Corporation Ltd )