top of page
Search
Writer's pictureMB Books

24 th & 25 th September Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Sep 26, 2021



1. ‘अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस’ (International Day of Sign Languages) कब मनाया गया है ? -

23 सितम्बर


2. किस राज्य में परशुराम कुंड के विकास की नींव रखी गयी है ? - अरुणाचल प्रदेश ( C.M. - पेमा

खांडू , Governor - बिग्रेडियर (डॉ) बी.डी मिश्रा (सेवानिवृत) )


3. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अगर नीति 2021 का अनावरण किया है ? – त्रिपुरा ( C.M. - विप्लव

कुमार देव , Governor - सत्यदेव नारायण आर्य )


4. स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता के मामले में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है ? – राजस्थान ( C.M. - अशोक गहलोत , Governor - कलराज मिश्र )


5. प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया ( Press trust of india ) के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ? - अवीक

सरकार


6. किस राज्य के पूर्व पुलिस कमिश्नर वाईएस डडवाल ( YS Dadwal ) का निधन हुआ है ? - दिल्ली


7. कौनसा देश थोरियम से चलने वाले परमाणु संयंत्र का परीक्षण करेगा ? – चीन ( Premier of the State

Council of the People's Republic of China - ली केकियांग, President - झी जिनपिंग )


8. किसने एक ऑडियोबुक ‘जंगल नामा’ जारी की है ? - अमिताव घोष


9. किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन को ग्लोबल हेल्थ फाइनेंसिंग ( Global Health Finance ) के

लिए WHO का राजदूत नियुक्त किया गया है ? - UK


10. प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया ( Press Trust Of India ) के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ? - अवीक

सरकार


11. जूनियर पुरुष हॉकी विश्वकप की मेजबानी कौन करेगा ? – ओडिशा ( C.M. – नवीन

पटनायक , Governor - गणेशी लाल )


12. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ( Food Safety and Standards Authority of India )

( FSSAI , Headquarter – नई दिल्‍ली , Chairperson - रीता तेवतिया ) के मुताबिक, भारत किस वर्ष

तक औद्योगिक ट्रांस फैट-फ्री बन जायेगा ? – 2022


13. अभी हाल ही में अग्नि 5 मिसाइल का यूजर ट्रायल कहां किया जाएगा ? – ओडिशा


14. नई किताब ‘400 डेज’ का ट्रेलर जारी किया गया है ? - चेतन भगत


15. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अगर नीति 2021 का अनावरण किया है ? – त्रिपुरा


16. किस राज्य सरकार ने कर्मचारियों का महगाई भत्ता बढ़ाकर 11% कर दिया है ? – उत्तराखंड ( C.M.

– पुष्कर सिंह धामी , Governor - लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह)


17. KVIC ( Khadi and Village Industries Commission ) ने कहाँ पहला रेशम यार्न उत्पादन केंद्र स्थापित किया है ? – कटक , ओडिशा


18. किस देश ने 12 देशों से अपने राजदूतों को वापस बुलाया है ? – नेपाल ( P. M. - शेर बहादुर देउब , President - विद्या देवी भंडारी )


19. बांग्लादेश की फैरोज फैजा बीथर को 2021 का कौनसा अवार्ड मिला है ? - चेंजमेकर अवार्ड


20. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा आयातक देश ( 1st – चीन , 2nd – अमेरिका ) कब तक बन जाएगा ? - साल 2050 तक


21. एशियाई विकास बैंक ADB ( Asian Development Bank , Headquarter - फिलीपींस , President - मासत्सुगु असाकावा ) ने 2021-22 में भारत की GDP वृद्धि के अपने पूर्वानुमान को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है ? – 10 % ( पहले 11% था )


22. संपर्क रहित रुपे क्रेडिट कार्ड लांच करने के लिए BPCL ( Bharat Petroleum Corporation Limited , Headquarter – मुम्‍बई ) ने किस बैंक के साथ साझेदारी की है ? – SBI ( State Bank of India , Chairperson - दिनेश कुमार खरा , स्‍थापाना – 1 जूलाई 1955 , Headquarter – मुम्‍बई )


23. दिल्ली विश्व विद्यालय के कुलपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं ? - योगेश सिंह


24. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड ( National Small industries Corporation Ltd.) ( NSIC ) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ( CMD ) के पद पर किसे नियुक्त किया गया है ? - अलका नांगिया अरोड़ा


25. 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर कौन बने हैं ? - क्रिस्टियानो रोनाल्डो (

पुर्तगाली फुटबॉलर , Current teams: Manchester United F.C. , Portugal national football )


26. सुशीला जी का निधन हुआ है, वे कौन थीं ? - स्वतंत्रता सेनानी ( 100 साल की उम्र में )


27. आईपीएल की किसी एक टीम के खिलाफ एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने हैं ? - रोहित शर्मा ( KKR , कोलकता नाइट राईर्डस )


28. पंजाब के नए मुख्य सचिव कौन बने हैं ? - अनिरुद्ध तिवारी


29. जगन मोहन रेड्डी ( C.M. of Andhra Pradesh ) ने आंध्र विश्वविद्यालय में किसका उदघाटन किया है ? - अमेरिकन कार्नर


30. दुनिया के सबसे ऊँचे इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन कहां किया गया ? - काजा , हिमाचल प्रदेश ( C.M. - जयराम ठाकुर , Governor - राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर )


31. विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी किस देश की यात्रा पर गयीं हैं ? – उज्बेकिस्तान ( P. M. - अब्दुल्ला अरीपोवी , President - शौकत मिर्जियोयेव )


32. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किसे राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है ? - अनिरुद्ध तिवारी


33. किस देश के प्रधानमंत्री को SDG प्रोग्रेस अवार्ड मिला है ? – बांग्लादेश ( P.M. - शेख हसीना , President - अब्दुल हमीद )


1,002 views0 comments

Comentários


bottom of page