67वें नेशनल अवार्ड समारोह में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अवार्ड से सम्मानित किया गया है? - छिछोरे
67वें नेशनल अवार्ड समारोह में किस अभिनेत्री एवं अभिनेता को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है? - कंगना रनौत (फिल्म-मणिकर्णिका एवं पंगा), मनोज बाजपेई (फिल्म-भोसले) एवं धनुष (फिल्म-असुरन)
भारतीय संस्कृति मंत्रालय ने वर्ष 2020 एवं 2019 के लिए गाँधी शांति पुरस्कार किन्हें प्रदान किया है? - बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान (बांग्लादेश, वर्ष 2020) एवं ओमान के दिवंगत सुल्तान काबूस बिन सैद अल सैद (वर्ष 2019)
23 मार्च को प्रतिवर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जाता है? - शहीद दिवस या सर्वोदय दिवस
गूगल के वाइस प्रेजिडेंट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया उनका नाम क्या है? - सीजर सेनगुप्ता
केंद्र सरकार ने देशभर में SARS-CoV-2 की जीनोमिक निगरानी के लिए किसकी स्थापना करने की घोषणा की है? - जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG)
वरिष्ठ आईएएस इसके जोशी की किस पहली हिंदी किताब का विमोचन केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा किया गया है? - एक प्रतिध्वनि – जन केंद्रित शासन
किस भारतीय निशानेबाज मिश्रित जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है? - सौरभ चौधरी एवं मनु भाकर
कौन सा फुटबॉलर फ्रेंच लीग वन में 100 गोल दागने वाले सबसे युवा फुटबॉलर बन गए हैं उन्होंने सेंट एटीने के हेरवे रेवेल्ली का 52 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है? - काइलियान म्बापे
top of page
Search
Recent Posts
See Allbottom of page
Comments