23rd April | Current Affairs | MB Books

केयर रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिये भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है - 10.2 प्रतिशत
टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग्स 2021 में वर्ल्ड के टॉप 200 विश्वविद्यालयों की सूची में किस भारतीय संस्थान को जगह दी गयी है? - लवली प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू)
अंग्रेजी भाषा दिवस (English Language Day) किस दिन मनाया जाता है - 23 अप्रैल
कौन सा खिलाड़ी आईपीएल में 6 हजार रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बन गया है? - विराट कोहली
औरेया के सदर से बीजेपी विधायक का कोरोना वायरस की चपेट में आने से निधन हो गया उनका नाम क्या था? - रमेश दिवाकर
विश्व बैंक ने किस देश को COVID-19 महामारी रिकवरी और नौकरियों के लिए 250 मिलियन डॉलर के वित्तपोषण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए - बांग्लादेश
बॉलीवुड के किस मशहूर म्यूजिक कम्पोजर का निधन हो गया है? - श्रवण कुमार राठौर
आरबीआई की ओर से एसेट रिकंट्रक्शन कंपनियों के कामकाज की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया गया इस समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? - सुदर्शन सेन
चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए किस राज्य में तत्काल प्रभाव से रोड शो और वाहन रैली पर रोक लगा दी है - पश्चिम बंगाल
अमेरिका स्पेस एजेंसी नासा के पेरसेवरांस रोवर ने मंगल गृह पर किसकी मदद से 5 ग्राम ऑक्सीजन का उत्पादन किया है? - Mars oxygen in-situ resource utilization experiment (moxie). इसे मैकेनिकल ट्री के नाम से भी जाना जाता है
विश्व पुस्तक दिवस (World Book Day) किस दिन मनाया जाता है - 23 अप्रैल
किस देश ने भारत एवं पाकिस्तान से आने वाली यात्री उड़ानों पर अगले 30 दिनों तक प्रतिबन्ध लगा दिया है? - कनाडा