23rd & 24th May | Current Affairs | MB Books

24 मई को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है? - राष्ट्रमंडल दिवस
यूएन ने गाजा में लोगों की जरूरतों के लिए कितने मिलियन डॉलर सहायता राशि देने की घोषणा की है? - 22.5 मिलियन डॉलर
भारत के डॉ. नरेंद्र ध्रुव बत्रा को दूसरे कार्यकाल के लिए किसका अध्यक्ष चुना गया है? - अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH)
किस कंपनी ने कोरोना से कर्मचारी की मौत पर उसके परिवार को 60 वर्ष की उम्र (कर्मचारी के रिटायरमेंट) तक पूरी सैलरी और बच्चों की पढ़ाई एवं परिवार की मेडिकल सुविधाओं का खर्च उठाने की घोषणा की है? - टाटा स्टील
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उत्तर कोरिया में किसे विशेष दूत के रूप में नियुक्त किया है - सुंग किम
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने वात्सल्य योजना (Vatsalya Yojana) की घोषणा की – उत्तराखंड
रेड बुल के ड्राइवर ने मोनाको ग्रा प्री फार्मूला वन की ट्रॉफी जीत ली है उनका नाम क्या है? - मैक्स वर्स्टापेन
एशियन क्रिकेट कॉउंसिल (एसीबी) ने 2021 एशिया कप को स्थगित करते हुए कब कराने की घोषणा की है? - 2023 में
हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में कोरोना मरीजों के लिए उमंग के बाद अब संजीवनी परियोजना शुरू की है - हरियाणा
पीएसजी को 2-1 से हराकर किस टीम ने पिछले 10 वर्षों में पहली बार फ्रांसीसी फुटबाल लीग को जीत लिया है? – लिली
परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष का दिल का दौरा पड़ने से 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था? - श्रीकुमार बनर्जी