1. 'Invest to End TB. Save Lives' Theme के साथ World TB Day ( विश्व क्षय रोग दिवस ) कब मनाया गया ? - 24 मार्च
2. Central Excise Day ( केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 24 फरवरी
3. आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने किस पूर्व तेज गेंदबाज को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है ? - अजीत अगरकर
4. मार्टिन गप्टिल और विराट कोहली को पीछे छोड़कर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बन गए हैं ? - रोहित शर्मा
5. भारत और किस देश ने नीली अर्थव्यवस्था और महासागर शासन पर रोडमैप पर सहमति जताई है ? – फ्रांस ( P.M. - जीन कास्टेक्स, President - इमैनुएल मैक्रों )
6. किस राज्य की कैबिनेट ने ई-कचरे से निपटने हेतु देश के पहले ई-वेस्ट इको पार्क को मंजूरी प्रदान कर दी है ? – दिल्ली
7. किस देश ने अपनी पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन लांच की है ? – जापान ( P.M. - फुमियो किशिदा )
8. International Rubber Study Group ( अंतर्राष्ट्रीय रबड़ अध्ययन समूह ) ने किसे अपना अध्यक्ष चूना है ? - केएन राघवन
9. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? - संजीव सान्याल
10. सरकार ने अपने डिजिटल मिशन के तहत किस केंद्र शासित प्रदेश में Janbhagidari Empowerment ( ‘जनभागीदारी एम्पावरमेंट’) पोर्टल की शुरुआत की है ? - जम्मू और कश्मीर
11. लिथुआनिया देश ने आपातकाल लागू करने की घोषणा की, उसके राष्ट्रपति कौन है ? - गितानस नौसेदा
12. अमेरिका ( President - जो बिडेन ) ने जिस देश पर आर्थिक प्रतिबंध का पहला चरण लागू कर दिया है ? - रूस
13. किस देश ने रूस ( P.M. - मिखाइल मिशुस्तीन, President - व्लादिमीर पुतिन ) के सैन्य अभियान के बाद इमरजेंसी लगा दी है ? – यूक्रेन ( P.M. - डेनिस शमीहाली, President - वलोडिमिर ज़ेलेंस्की )
14. केपीएसी ललिता जी का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, वे कौन थीं ? - मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री
15. कृषि नेटवर्क ने किसे अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है ? – अभिनेता पंकज त्रिपाठी
16. किस ( Indian technology ) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने किसानों के लिए ‘किसान’ नाम से एक मोबाइल एप्प लॉन्च किया है ? - आईआईटी रुड़की
17. इंडिया रेटिंग्स ने 2021-2022 में भारत की जीडीपी की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ? - 8.6 प्रतिशत
18. 24 फरवरी, 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने कितने साल पूरे किए हैं ? – तीन
19. किस राज्य सरकार ने बजट में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा की है ? – राजस्थान ( C.M – अशोक गहलोत , Governor – कलराज मिश्र )
20. Thums up ने अभि हाल ही में किस फिल्म अभिनेता को अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है ? - शाहरुख खान
21. वह कौन सी भारतीय महिला क्रिकेटर है जिन्होंने 26 बॉल में 50 रन बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गयीं हैं ? - ऋचा घोष
Comments