top of page
Search

23 rd october Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi




1. विश्व आयोडीन अल्पता दिवस ( World Iodine Deficiency Day ) किस दिन मनाया जाता है ? - 21 अक्टूबर


2. राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस ( National Police Commemoration Day ) कब मनाया गया है ? - 21 अक्टूबर


3. वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021 में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ? – 113 देशों में 71वें स्‍थान पर ( आयरलैंड – 1st , आस्‍ट्रेलिया – 2nd , यूके – 3rd , चीन – 34Th )


4. रूस ( P.M. - मिखाइल मिशुस्तीन , President - व्लादिमीर पुतिन ) और किस देश ने खनन और इस्पात क्षेत्र में सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन ( MoU ) पर हस्ताक्षर किए हैं ? – भारत


5. ‘स्टार्स इन माय स्काई’ ( Stars in My Sky: Those who Brightened My Film Journey ) नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ? - दिव्या दत्ता


6. UAE , भारत , इजराइल और किस देश ने चतुर्भुज आर्थिक मंच शुरू करने का निर्णय लिया है ? - अमेरिका


7. भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI , Reserve Bank of India , Headquarter – मुम्‍बई , Founded - 1 April 1935, कोलकाता , Governor – शक्‍तिकांत दास ) ने किस बैंक पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है ? – ( PPBL ) पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ( CEO – विजय शेखर शर्मा , Founded - 2010, नोएडा )


8. भारतीय सेना ने एयरस्पेस कंट्रोल सेंटर की स्थापना कहाँ की है ? - अरुणाचल प्रदेश ( C.M - पेमा खांडू , Governor - बी.डी मिश्रा )


9. कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ( उत्‍तर प्रदेश ) का उद्घाटन किसने किया है ? – नरेन्‍द्र दामोदरदास मोदी


10. Adidas कंपनी ने अभी हाल ही में किसे अपना वैश्विक अम्बेसडर बनाया है ? – दिपीका पाडुकोण


11. इंडिया ग्रीन एनर्जी अवार्ड किस कंपनी ने जीता है ? - TVS मोटर ( Founder - टी वी सुंदरम अयंगरी ( 1978 ), CEO - के एन राधाकृष्णन , Headquarter – चेन्‍नई )


12. सोशल मीडिया एप ‘TRUTH सोशल’ किसके द्वारा लांच किया गया है ? - अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प


13. किस राज्‍य सरकार ने अपनी बैठक में ‘मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना’ को लागू करने का निर्णय लिया ? - मध्य प्रदेश ( C.M - शिवराज सिंह चौहान , Governor - मंगूभाई छगनभाई पटेल )


14. पूर्व टेस्ट क्रिकेट अंपायर फ्रेड गुडॉल का निधन हुआ है , वे किस देश के थे ? – न्यूजीलैंड ( P.M. - जैसिंडा अर्डर्न )


15. राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम ( National Research Development Corporation ) के नए अध्यक्ष { ( CMD ) chairman and managing director} के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? - अमित रस्तोगी



753 views0 comments
bottom of page