top of page
Search

23 rd August Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Aug 24, 2021




1. 23 अगस्त को कौन सा दिवस मनाया जाता है ? – दास व्यापार एवं इसके उन्मूलन के लिए

अंतरराष्ट्रीय दिवस


2. टिम डेविड IPL में खेलने वाले किस देश के पहले क्रिकेटर हैं ? – सिंगापुर ( RCB खेमें से खेलेंगे )


3. किस राज्य के पूर्व सीएम और राज्यपाल कल्याण सिंह का हाल ही में निधन हो गया है ? - उत्तर प्रदेश


4. NTPC ने कहाँ सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर PV प्रोजेक्ट बनाया है ? - आंध्र प्रदेश


5. श्री ला गणेशन को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया है ? - मणिपुर


6. अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड का कार्यकारी चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है ? – अजीजुल्लाह

फजली को


7. USOF और किस टेलिकॉम कंपनी के साथ भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा लोगो

तक पहुचाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है ? - BSNL


8. किस राज्य में पहला एल्कोहल म्यूजियम खुला है ? – गोवा


9. भारत और किस देश ने हाल ही में AK-103 राइफल खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं

? - रूस


10. प्रदीप गुहा जी का निधन हुआ है, वे कौन थे ? - फिल्म निर्माता


11. भारत के सबसे अधिक ऊंचाई वाले हर्बल गार्डन सेटअप का उद्घाटन किस राज्‍य में किया गया है ? –

उत्तराखंड


12. हरून ग्लोबल 500 सबसे मूल्यवान कम्पनियों की लिस्ट में किसे शीर्ष पर रखा गया है ? – Apple


13. U-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अमित खत्री ( racewalk ) ने कौनसा पदक जीता है ? – रजत

पदक


14. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का कितने वर्ष की उम्र में निधन हुआ ? – 89


15. किसने बच्चों पर केन्द्रित क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स जारी किया है ? – UNICEF ( Head quarter - New

York)



159 views0 comments

Comments


bottom of page