top of page
Search

22nd October | Current Affairs | MB Books


  • तेलंगाना के पहले गृह मंत्री एवं टीआरएस के नेता का निधन हो गया उनका नाम क्या है? - नायनी नरसिम्हा रेड्डी

  • आज डीआरडीओ द्वारा किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है? - नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल

  • किस राज्य सरकार ने बेहतरीन शिक्षण माहौल सुनिश्चित करने हेतु 80 हजार सरकारी स्कूलों में स्मार्ट ब्लैक बोर्ड योजना लागू कर रही है - तमिलनाडु

  • किस प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने “Portraits of Power: Half a Century of Being at Ringside” नामक अपनी आत्मकथा का विमोचन किया है - नंद किशोर सिंह

  • महाराष्ट्र के किस वरिष्ठ नेता ने बीजेपी से इस्तीफा देकर एनसीपी में शामिल होने का निर्णय लिया है? - एकनाथ खड़से

  • जर्मनी की किस टेनिस खिलाड़ी ने 31 वर्ष की उम्र में सन्यास लेने की घोषणा की है? - जूलिया जॉर्जेस

  • भारत और किस देश के बीच कोयले के बारे में 5वें संयुक्त कार्यदल (जेडब्ल्यूजी) की बैठक 05 नवंबर 2020 को आयोजित होगी - इंडोनेशिया

  • भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने किस राज्य में 450 किमी लंबी जिला सड़कों और राज्य राजमार्गों को अपग्रेड करने के लिए 177 मिलियन अमेरिकी डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए - महाराष्ट्र

  • चेन्नई सुपरकिंग्स का कौन सा खिलाड़ी चोट के कारण पुरे सीजन से बाहर हो गया है? - ड्वेन ब्रावो

  • कोविड-19 में विमानों के बेहतर संचालन एवं संक्रमण के दौरान बचाव व सावधानी पूर्वक यात्रा कराने में भारत के किस हवाई अड्डे को विश्व में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है? - इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट

  • भारत सरकार ने घोषणा की कि किस देश की नौसेना नवंबर 2020 में होने वाले मालाबार अभ्यास में शामिल होगी - ऑस्ट्रेलिया

  • सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की वैधता सात साल से बढ़ाकर कितने साल कर दी है - आजीवन

  • श्रीलंका एवं भारत की नौसेना ने साझा युद्धाभ्यास किया उसका नाम क्या रखा गया है? - स्लाईनेक्स-20

  • भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने गुवाहाटी में बनाई गयी नयी पूर्वी कमान के लिए किसे अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है? - अमृत मोहन प्रसाद

  • कौन सा प्रदेश कृषि कानून को लागू न करने (ख़ारिज) वाला पहला राज्य बन गया है? - पंजाब

  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की पहल पर एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) कार्यक्रम के तहत किस राज्य को देश के 29 राज्यों की सूची में पहला स्थान मिला है - हरियाणा

  • भारत और किस देश के बीच अंतरराष्ट्रीय नागरिक‍ उड्डयन सेवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एयर बबल समझौता किया गया है - बांग्लादेश

7 views0 comments
bottom of page