top of page
Search
Writer's pictureMB Books

22 nd october Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Nov 21, 2021



1. विश्व सांख्यिकी दिवस ( World Statistics Day ) किस दिन मनाया जाता है ? - 20 अक्टूबर


2. COVID-19 डेल्टा वैरिएंट AY4.2 का पहला मामला किस देश में मिला है ? - इजराइल ( P.M. - नफ्ताली बेनेट , President - इसहाक हर्ज़ोग )


3. अभी हाल ही में हुए ‘उबेर कप’ का विजेता कौन बना है ? - चीन ( premier of the State Council of the People's Republic of China - ली केकियांग , President - झी जिनपिंग )


4. अफगानिस्तान में अमेरिका के किस दूत ने अपने पद से इस्तीफा दिया है ? - जलमय खलीलजाद ( Zalmay Khalilzad )


5. ‘Actually....I Met Them: A Memoir’ ( एक्चुअली .... आई मेट देम: ए मेमॉयर ) नामक पुस्तक

किसके द्वारा लिखी गई है ? - गुलजार


6. मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब ( MCC ) ने किन दो भारतीय खिलाड़ियों को मानद आजीवन सदस्यता ( life membership of the Marylebone Cricket Club (MCC) ) प्रदान की है ? - जवागल श्रीनाथ और हरभजन सिंह


7. जेम्स पैटिनसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है , वे किस देश के तेज गेंदबाज थे ? – ऑस्ट्रेलिया ( P.M. - स्कॉट जॉन मॉरिसन )


8. IWF ( Indian Weightlifting Federation ) के नए अध्यक्ष ( President ) कौन बने हैं ? - सहदेव यादव


9. ‘सर सैयद अहमद खान: रीजन,रिलीजन and नेशन’ ( Sir Syed Ahmad Khan: Reason, Religion and Nation ) नामक पुस्‍तक किन‍के द्वारा लिखी गई हैं ? - प्रो. सैफी किदवई


10. बर्लिन फिल्म महोत्सव 2022 ( Berlin Film Festival 2022 ) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ? - एम नाइट श्यामलन ( एक भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता और अभिनेता )


11. भारत का 52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( 52nd International Film Festival ) कहाँ आयोजित किया जाएगा ? – गोवा ( C.M - प्रमोद सावंत , Governor - पी.एस. श्रीधरन पिल्लई )


12. प्रशासन गाव के संग अभियान किस राज्‍य ने शुरू किया है ? – राजस्थान ( C.M - अशोक गहलोत , Governor - कलराज मिश्र )


13. CoinDCX के ‘फ्यूचर यही है’ अभियान के लिए अभी हाल ही में coinDCX में कौन शामिल हुए हैं ? - आयुष्मान खुराना


14. किस देश ने एक बार फिर से पनडुब्बी से नई बैलिस्टिक मिसाइल ( Ballistic Missile ) का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है ? - उत्तर कोरिया ( Supreme Leader - किम जॉन्ग उन )


15. फसल जलाने के कारण हुए उत्सर्जन ( Emissions ) पर विश्व में कौन शीर्ष पर रहा है ? – भारत


16. किस राज्य के द्वारा ‘मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार’ योजना की शुरुआत की गई है ? - मध्य प्रदेश ( C.M - शिवराज सिंह चौहान , Governor - मंगूभाई छगनभाई पटेल )


17. अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ अंडर 17 की विश्व रैंकिंग में कौन सा खिलाड़ी शीर्ष पर पहुँच गया है ? - पायस जैन ( पायस विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं. उनसे पहले मानव ठक्कर ने हासिल की थे, 2020 में अंडर-21 वर्ग में नंबर एक रैंकिंग पर थे. )

737 views0 comments

Comments


bottom of page