top of page
Search

22 nd , 23 rd , 24 th & 25 th November Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Dec 14, 2021



BUY THIS JUST @25

BUY THIS JUST @25

इसे खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें


BUY THIS JUST @25


इसे खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें


BUY THIS JUST @25


इसे खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें

BUY THIS JUST @25


इसे खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें




1. International Day for the Elimination of Violence against Women ( महिलाओं के खिलाफ

हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 25 नवंबर


2. World Television Day ( विश्व टेलीविजन दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 21 नवंबर


3. World Children's Day ( विश्व बाल दिवस ) कब मनाया गया है ? - 20 नवंबर ( Theme - A Better

Future for Every Child )


4. मध्य प्रदेश ( C.M. - शिवराज सिंह चौहान , Governor - मंगूभाई छगनभाई पटेल ) के मुख्‍यमंत्री

शिवराज सिंह चौहान द्वारा पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम को बदलकर क्‍या रखने की घोषणा की गई है ? - टंट्या मामा


5. बोइता बंदना महोत्सव का संबंध किस राज्‍य से है ? – ओडिशा ( C.M - नवीन पटनायक , Governor – गणेशी लाल )


6. एम एन भंडारी ने किस हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायधीश के रूप में कार्यभार संभाला है ? -

मद्रास हाईकोर्ट


7. किस देश के द्वारा Anti satellite missile 'DA-ASAT' ( एंटी सैटेलाइट मिसाइल ‘DA-ASAT’ ) का

सफल परीक्षण किया है ? – रूस ( President – व्लादिमीर पुतिन )


8. Legends League Cricket ( लीजेंड्स लीग क्रिकेट ) के उद्घाटन सत्र की मेजबानी कौन करेगा ? –

ओमान ( Sultan of Oman - सुल्तान हैथम बिन तारिक )


9. भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ? -

वीर चक्र ( राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा )


10. फ़ास्टैग का उपयोग कर ईधन भुगतान के लिए HPCL ( Hindustan Petroleum , Headquarter –

मुम्‍बई , CEO & Chairperson - मुकेश कुमार सुराणा ) ने किसके साथ साझेदारी की है ? - IDFC

फर्स्ट बैंक ( CEO - वी. वैद्यनाथनी , Headquarter – मुम्‍बई )


11. दुनिया का पहला Bitcoin City ( बिटकॉइन सिटी ) कौन बना है ? - El Salvador ( अल सल्वाडोर )


12. पाकिस्तान ( P.M. – इमरान खान , President - आरिफ अल्वि ) ने अमेरिका ( President – जो बाइडेन

) में किसे अपना नया Ambassador/Envoy ( राजदूत ) नियुक्त किया है ? - मसूद खान


13. गोवा ( C.M. - प्रमोद सावंत , Governor - पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ) के नए DGP के रूप में किसे

नियुक्‍त किया गया है ? – ID Shukla ( आई डी शुक्ला )


14. सूडान में भारत का अगला राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? - बीएस मुबारक


15. वायु गुणवत्ता ट्रैकर "IQAir" के अनुसार, वायु प्रदूषण से प्रतिवर्ष कितने लोगों की मृत्यु हो जाती है ? -

70 लाख ( लगभग )


16. विश्व की सबसे परिष्कृत MRI सुविधा का उद्घाटन किनके द्वारा किया गया है ? - डॉ जितेन्द्र सिंह (

राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री )


17. केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन के लिए किस योजना की घोषणा

की है ? - भारत गौरव ट्रेन योजना


18. भारत की पहली 3-D नेत्र शल्य चिकित्सा सुविधा का उद्घाटन हुआ है ? - चेन्नई , तमिलनाडु ( C.M -

एम. के. स्टालिन , Governor – आर. एन. रवि )


19. महाराष्‍ट्र सरकार ने किसे कोविड-वैक्सीन के एंवेसेडर के रूप में चूना है ? – अभिनेता सलमान खान


20. 2021 Asian Archery Championships ( एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2021 ) में भारत ने कुल

कितने पदक जीते हैं ? – सात ( 1 स्‍वर्ण, 4 रजत, 2 कांस्‍य ) ( स्‍थान – 1st – दक्षिण कोरिया ( 15

पदक ), 2nd – भारत ( 7 पदक ) 3rd – बांग्‍लादेश ( 3 पदक ) )


21. भारतीय फुटबॉल की 'आवाज' के नाम से पहचाने जाने वाले नोवी कपाड़िया जी का निधन 67 वर्षों में

हुआ है, वे कौन थे ? - फुटबॉल कॉमेंटेटर और खेल पत्रकार


22. गुरमीत बावा जी का निधन 77 वर्षों में हुआ है, वे कौन थीं ? – पंजाबी गायिका


23. 34th All India Postal Wrestling Championship ( 34वां अखिल भारतीय डाक कुश्ती चैंपियनशिप

) कहाँ शुरू हुयी है ? - नई दिल्ली


24. अपने उपन्यास ‘Ei Amadi Adungeigi Ithat ( ई अमादी अदुंगेगी इथत )’ के लिए किन्‍हें मणिपुर राज्य

पुरस्कार मिला है ? - बेरिल थंगा


25. केंद्र सरकार ने किनका न्याय विभाग के निदेशक के रूप में कार्यकाल को 1 वर्ष, 7 महीने और 13

दिनों की अवधि के लिए बढ़ाया है ? - मुरलीधर पांडे


26. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा लिखत पहले उपन्यास का क्‍या नाम है ? -

Lal Salaam ( लाल सलाम )


27. बुल्गेरिया के किस राष्ट्रपति ने पुनः चुनाव जीत लिया है ? - रुमेन रादेव


28. किस राज्‍य में गैदिनल्यू आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय की नींव गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा

रखी गई है ? – मणिपुर ( C.M. - एन बीरेन सिंह , Governor - एल.ए. गणेशन )


29. गंगा एक्सप्रेसवे का संबंध किस राज्‍य से है ? – उत्‍तर प्रदेश ( C.M. - आदित्य नाथ , Governor -

आनंदीबेन पटेल )


30. बाल अधिकार पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किनके द्वारा किया गया ? - महिला एवं बाल विकास

मंत्रालय की मंत्री स्मृति ईरानी


31. किन्‍होंने Tata Literature Live! Lifetime Achievement Award ( टाटा लिटरेचर लाइव! लाइफटाइम

अचीवमेंट अवार्ड ) जिता है ? - उपन्यासकार अनीता देसाई


32. भारत को वर्ष 2021 में Remittance ( प्रेषण ) में कितने बिलियन डॉलर की राशि प्राप्त हुई है ? - 87

बिलियन डॉलर


33. किसने फिक्शन के लिए 2021 का राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार जीता है ? - जेसन मोट ( Hell of a Book (

हेल ऑफ ए बुक के लिए ) )


34. जापान ( P.M. - फुमियो किशिदा ) के प्रधानमंत्री ने अपने देश में कितने बिलियन के प्रोत्साहन पैकेज की

घोषणा की है ? - 490 बिलियन


35. India vs UK: The Story of an Unprecedented Diplomatic Win ( भारत बनाम यूके: एक

अभूतपूर्व राजनयिक जीत की कहानी ) नामक पुस्‍तक किनके द्वारा लिखी गई है ? - सैयद अकबरुद्दीन


36. अमेरिका और किस देश ने चार साल के बाद Trade Policy Forum ( व्यापार नीति मंच ) को पुनर्जीवित

करने के लिए सहमत हुए हैं ? – भारत


37. किन्‍होंने The 2021 Qatar Grand Prix Formula One motor race ( 2021 फ़ॉर्मूला 1 क़तर ग्रांड

प्रिक्स ) जीता है ? - ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन


38. किस आईएनएस को अभी हाल ही में औपचारिक रूप से भारतीय नौसेना ( Founded - 26 January

1950, Motto - शं नो वरुणः , May the Lord of Water be auspicious unto us , जल के देवता

हमारे लिए मंगलकारी हों , Commander-in-Chief – राम नाथ कोविंद ) में शामिल किया गया है ? -

आईएनएस विशाखापत्तनम


39. रूस के साथ भारत के रक्षा मंत्रालय ( मंत्री – राजनाथ सिंह ) ने कितने हजार करोड़ रुपये में AK-203

assault rifle ( एके-203 असॉल्ट राइफल ) के सौदे को मंजूरी दे दी है ? - 5 हजार करोड़ रुपये


40. दुनिया का सबसे बड़ा आर्केस्ट्रा का रिकॉर्ड किस देश के संगीतकारों ने बनाया है ? – वेनेजुएला ( इस

ऑर्केस्ट्रा में 8573 म्यूजिशियन शामिल थे )


41. ICC - International Cricket Council ( Chairman - ग्रेग बार्कले , Headquarter – दुबई , यूएई ) (

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ) ने किसे अपना स्थायी सीईओ ( CEO - Chief Executive Officer )

नियुक्त किया है ? - Geoff Allardice ( ज्योफ एलार्डिस )


42. BWF - Badminton World Federation ( बैडमिंटन विश्व महासंघ ) ने किस बैडमिंटन खिलाड़ी को

लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया है ? - प्रकाश पादुकोण ( इन्‍होंने भारत के लिए

1980 में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीती थी )


43. किस देश ने “गाओफेन-11 03” नामक एक नया उपग्रह लॉन्च किया ? – चीन ( ताइयुआन सैटेलाइट

लॉन्च सेंटर से ) ( President - झी जिनपिंग )


44. जलवायु संकट से निपटने के लिए किन दो अन्य देशों ने यूएई ( P.M. - मोहम्मद बिन राशिद अल

मकतूम ,President - खलीफा बिन जायद अल नाहयान ) के साथ क्षेत्रीय सहयोग पर अपनी सहमति

जताई है ? – जॉर्डन ( King of Jordan - अब्दुल्ला II ) और इजराइल ( P.M. - नफ्ताली बेनेट ,

President - इसहाक हर्ज़ोग )


45. IPF – Indian Police Foundation Smart Smart Policing Index 2021 ( इंडियन पुलिस फाउंडेशन

स्मार्ट पुलिसिंग इंडेक्स 2021 ) द्वारा किये गए एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण के अनुसार, किस राज्य की

पुलिस ने सभी राज्यों की तुलना में सबसे कम स्कोर किया है ? – बिहार ( C.M. - नीतीश कुमार ,

Governor - फागू चौहान ) और उत्तर प्रदेश ( IPF index 2021 – 1st – आन्‍ध्र प्रदश )


46. स्वीडन की किस पहली महिला प्रधानमंत्री को अपने पद संभालने के कुछ ही देर बाद इस्तीफा देना पड़ा

? - मेगडालेना एंडरसन


47. किस राज्य सरकार ने Global Fintech Hub ( वैश्विक फिनटेक हब ) बनने हेतु एक FinTech

Governing Council ( फिनटेक गवर्निंग काउंसिल ) का गठन किया है ? – तमिलनाडु ( C.M - एम.

के. स्टालिन , Governor – आर. एन. रवि )


48. किसने Indonesia Masters Badminton Tournament ( इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिन्टन टूर्नामेंट ) जीता

है ? - जापान के Kento Momota ( केंटो मोमोटा ) ( डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन (Anders Antonsen) को हराकर )


49. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब तीसरी बार किस टीम ने जीत लिया है ? – तमिलनाडु


50. भारत के किस राज्य ने तीन राजधानी वाले विधेयक को निरस्त करने की घोषणा की है ? - आंध्र प्रदेश (

C.M - जगन मोहन रेड्डी , Governor – बिस्वा भूषण हरिचंदन )


51. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बच्चों के लिए ‘ बाल नीति 2021 ’ का शुभारम्भ किया है ? – तमिलनाडु


52. किस राज्‍य के किस शहर को सर्वश्रेष्ठ समुद्री जिला घोषित किया गया ? – बालासोर, ओडिशा


53. किस राज्य सरकार ने WFP - World Food Programme ( विश्व खाद्य कार्यक्रम ) के साथ साझेदारी की

है ? – मेघालय ( C.M - कोनराड संगमा , Governor – सत्यपाल मलिक )


54. हमारे देश भारत के पहले Global Innovation Summit ( ग्लोबल इनोवेशन समिट ) का उद्घाटन

किनके द्वारा किया गया ? - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से )


55. गृह मंत्रालाय ( मंत्री – अमित साह ) द्वारा भारत के किस पुलिस स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन का

दर्जा दिया गया है ? - दिल्ली सदर बाजार


56. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के क्षेत्र में काम करने वाली समाजसेवी संस्था 'प्रथम' को साल 2021

के किस पुरस्‍कार के लिए चुना गया है ? - इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार


57. हमारे देश भारत के किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ ‘समुद्री राज्य का पुरस्कार’ प्रदान किया गया है ? - आंध्र

प्रदेश


58. केन्द्रीय हिंदी संस्थान के नए भवन का उद्घाटन किस राज्‍य में हुआ है ? – मेघालय ( C.M - कोनराड

संगमा , Governor – सत्यपाल मलिक )


59. भारत के किस शहर ने सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीता है ? – इंदौर, मध्‍य प्रदेश ( C.M - शिवराज सिंह चौहान , Governor – मंगूभाई छगनभाई पटेल )


60. दो वर्ष के अंतराल के बादबूंदी उत्सव’ कहाँ शुरू हुआ है ? – राजस्थान ( C.M - अशोक गहलोत ,

Governor – कलराज मिश्र )


722 views0 comments
bottom of page