22 nd , 23 rd , 24 th , 25 th December Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi
Updated: Jan 11, 2022

BUY THIS JUST @25

BUY THIS JUST @25
इसे खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://www.mbbooks.in/product-page/mb-books-current-affairs-december-2021-edition

BUY THIS JUST @25
इसे खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://dl.flipkart.com/s/yDuCHMNNNN

BUY THIS JUST @25
इसे खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://www.mbbooks.in/product-page/mb-books-current-affairs-december-2021-edition
BUY THIS JUST @25
इसे खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://dl.flipkart.com/s/yDuCHMNNNN
1. National Consumer Rights Day ( भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 24 दिसंबर ( Theme - tackling plastic pollution )
2. Indian National Farmers Day ( भारतीय राष्ट्रीय किसान दिवस ) कब मनाया गया है ? - 23
दिसंबर ( पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर मनाया
जाता है )
3. महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म अवसर पर National Mathematics Day ( राष्ट्रीय गणित
दिवस ) किस दिन मनाया जाता है ? - 22 दिसंबर
4. International Human Solidarity Day ( अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस ) किस दिन मनाया गया है ?
- 20 दिसंबर ( promoting cultural equality, social justice that is directed towards human
and social development (specifically in developing countries)
5. UN Women's Award for Leadership Commitment 2021 ( नेतृत्व प्रतिबद्धता 2021 के लिए
6. ADB - Asian Development Bank ( एशियाई विकास बैंक ) भारत को कितने मिलियन डॉलर का
ऋण प्रदान करेगा ? - 350 मिलियन डॉलर ( भारत में शहरी सेवाओं के पहुंच में सुधार के लिए देगा ऋण )
7. गणित के क्षेत्र में योगदान देने के लिए किसे सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक Ramanujam Prize
for Young Mathematics ( रामानुजन पुरस्कार ) सम्मानित किया गया है ? - नीना गुप्ता
8. किस खिलाडी ने ध्रुव सीतवाला को हराने के बाद National Billiards Title ( राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब
) को 11वीं बार जीत लिया है ? - पंकज आडवाणी
9. वित्त मंत्रालय ( मंत्री - निर्मला सीतारमण ) की रिपोर्ट के अनुसार भारत का FY22 में Advance tax
collection ( एडवांस टैक्स कलेक्शन ) कितने प्रतिशत बढ़ा है ? - 54% ( 53.50 % )
10. Confederation of Indian Industry ( भारतीय उद्योग परिसंघ ) द्वारा किस आईआईटी संस्थान को 1st
place in Innovative Institutions ( इनोवेटिव संस्थानों में प्रथम स्थान ) दिया है ? - IIT Roorkee (
आईआईटी रुड़की )
11. निदेशक संस्थान के द्वारा Golden Peacock Environmental Management Award 2021 ( गोल्डन
पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार 2021 ) से किसे सम्मानित किया गया है ? – SAIL - The Steel
Authority of India Ltd. ( Headquarter – नई दिल्ली , CEO - सोमा मंडल )
12. केंद्र सरकार ने 100 प्रतिशत साक्षरता के लिए कौन से अभियान को शुरू करने की घोषणा की है ? -
नव भारत साक्षरता अभियान
13. ICC Under-19 Cricket World Cup 2022 ( ICC अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप 2022 ) की मेजबानी
कौन करेगा ? - वेस्टइंडीज
14. WADA - World Anti-Doping Agency की रिपोर्ट के अनुसार डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने
में कौन शीर्ष पर है ? – रूस ( 2- इटली , 3 – भारत ,4 – ब्राजील )
15. ओडिशा ( C.M – नवीन पटनायक , Governor – गणेशी लाल ) की सबसे लम्बी पुल 'टी सेतु' का
उद्घाटन किस शहर में हुआ है ? – कटक ( यह पुल महानदी नदी पर बनेगा )
16. उड़ान योजना की शुरूआत किस राज्य ने की है ? – राजस्थान ( C.M – अशोक गहलोत , Governor – कलराज मिश्र )
17. In case of unicorn companies ( यूनिकॉर्न कंपनियों के मामले में ) कौनसा देश शीर्ष स्थान पर रहा ?
– अमेरिका ( 2- चीन , 3 - भारत )
18. आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने किसे बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है ? - पूर्व
खिलाड़ी ब्रायन लारा
19. DRDO - Defence Research and Development Organisation ( रक्षा अनुसंधान एवं विकास
संगठन ) ने Surface to surface missile 'Pralay' ( सरफेस टू सरफेस' मार करने वाली मिसाइल
'प्रलय' ) का सफल परीक्षण कहाँ किया है ? – ओडिशा
20. DASD - Directorate of Arecanut and Spices Development द्वारा प्रकाशित Spice Statistics at
a Glance ( स्पाइस स्टेटिस्टिक्स एट ए ग्लांस ) नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ? - नरेंद्र
सिंह तोमर ( केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री )
21. उत्तराखंड राज्य सरकार ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ? - ऋषभ पंत
22. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य के दुर्गम और पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने हेतु
‘मुख्यमंत्री वायु स्वास्थ्य सेवा-एयर एम्बुलेंस’ की शुरुआत की गई है ? - ओडिशा
23. बैंकों के बीच डिजिटल भुगतान में किस बैंक ने शीर्ष स्थान हांसिल किया है ? – BOB - Bank of
Baroda ( स्थापना: 20 जुलाई 1908, मुख्यालय: वडोदरा, गुजरात , प्रबंध निदेशक और सीईओ:
संजीव चड्ढा , बैंक ऑफ बड़ौदा समामेलित बैंक: 2019 में देना बैंक और विजया बैंक )
24. किसने यूरोपियन देश Montenegro ( मोंटेनेग्रो ) में हुई international skiing competition ( स्कीइंग
की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता ) में कांस्य पदक जीत लिया है ? - आंचल ठाकुर ( इंटरनेशनल स्की
चैम्पियनशिप में 2 मेडल अपने नाम करने वाली पहली भारतीय स्की एथलीट बनी ) ( क्रोएशिन
खिलाड़ी Dora Ljutic नें स्वर्ण पदक और साइप्रस की Georgia Epiphaniou ने रजत पदक
हासिल किया )
25. भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला अभी हाल ही में किस देश की यात्रा पर गये हैं ? - म्यांमार
26. Bachelor Dad ( बैचलर डैड ) नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ? - तुषार कपूर ( यह
पुस्तक तुषार कपूर के द्वारा ही लिखी गई है )
27. NCRB - National Crime Records Bureau ( राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ) का नया निदेशक किसे
नियुक्त किया गया है ? - आईपीएस विवेक गोगिया
28. Asian Men's Champion Trophy ( एशियन पुरुष चैम्पियन ट्रॉफी ) में भारत ने किस देश को हराकर
कांस्य पदक जीता है ? – पाकिस्तान
29. फ्री स्मार्टफोन योजना की शुरूआत करने की घोषणा अभी हाल ही में किस राज्य सरकार ने की है ? -
उत्तर प्रदेश ( C.M – आदित्य नाथ , Governor – आनंदीबेन पटेल )
30. Hyundai Motor India ( हुंडई मोटर इंडिया ) ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ? - अदिति
अशोक ( भारतीय गोल्फर )
31. भारत का वह पहला केंद्रशासित प्रदेश कौन है जिसने 100% टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है
? - अंडमान निकोबार ( भारत के केन्द्रशासित प्रदेश – दिल्ली , अण्डमान और निकोबार
द्वीपसमूह , चण्डीगढ़ , दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव , लक्षद्वीप , पुडुचेरी , जम्मू
और कश्मीर , लद्दाख )
32. फिलाडेल्फिया में अंडर-15 लड़कियों की श्रेणी में मिस्र की Jayda Marei ( जयदा मारेई ) को हराकर
Junior US Open Squash Tournament ( जूनियर US ओपन स्कवाश टूर्नामेंट ) का विजेता कौन बना
है ? - अनाहत सिंह
33. BrahMos Aerospace ( ब्रह्मोस एयरोस्पेस ) के नए MD&CEO ( Managing Director & Chief
executive officer ) कौन नियुक्त हुए हैं ? - अतुल दिनकर राणे
34. ऑस्ट्रिया ( President - अलेक्जेंडर वैन डेर बेलेन ) ने किसे चांसलर के रूप में नियुक्त किया है ? –
कार्ल नेहमर
35. Babar Cruise 1B ( बाबर क्रूज 1B ) नामक मिसाइल का परीक्षण किस देश ने किया है ? –
पाकिस्तान ( P.M. - इमरान खान , President - आरिफ अल्वि )
36. Truecaller के द्वारा प्रकाशित Global Spam Report के अनुसार स्पैम कॉल से वर्ष 2021 में सबसे
अधिक प्रभावित देश कौन बना है ? – ब्राजील ( भारत इस साल शीर्ष 20 देशों की सूची में नौवें से चौथे स्थान पर पहुंच गया है )
37. भारत का वह कौन सा हवाई अड्डा है जिसने National Energy Conservation Award 2021 (
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2021 ) जीता है ? - हैदराबाद हवाई अड्डा
38. भारत के पहले International Arbitration and Conciliation Center ( अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता और
सुलह केंद्र ) का उद्घाटन कहाँ हुआ है ? – तेलंगाना ( C.M – के.चंद्रशेखर राव , Governor –
तमिलिसाई सौंदराराजन ) ( इस केंद्र का उद्घाटन संयुक्त रूप से भारत के मुख्य न्यायाधीश
एन वी रमना और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने किया था। )
39. हरियाणा राज्य सरकार ( C.M – मनोहर लाल , Governor – बंडारू दत्तात्रेय ) ने खेल को बढ़ावा देने
के लिए कौन सी योजना शुरू की है ? - खेल नर्सरी योजना 2022-23
40. गिरीश ठाकुरलाल नानावती जी का 86 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वे कौन थे ? - Retired Supreme
Court judge investigating Godhra and Sikh riots ( सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज )
41. पाकिस्तान में कितने साल पुराना बौद्ध मंदिर मिला है ? – 2300 साल पुराना
42. चिली देश के सबसे युवा राष्ट्रपति कौन बने हैं ? - Gabriel Boric ( गेब्रियल बोरिक )
43. सरकार ने देश के करीब 6 करोड़ ग्रामीण युवाओं को कुशल बनाने के लिए किस कंपनी के साथ करार
किया है ? – इंफोसिस ( CEO - सलिल पारेख , Headquarter - बैंगलुरू )
44. Bioethanol Plant ( बायोएथेनॉल संयंत्र ) स्थापित करने के लिए GACL - Gujarat Alkalies and
Chemicals Limited ( गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड ) के साथ किसने समझौता किया है
? – GAIL - Gas Authority of India Limited ( गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड , Headquarter – नई दिल्ली , CEO - श्री मनोज जैन )
45. योगी आदित्यनाथ पर आधारित The Monk Who Transformed Uttar Pradesh ( द मोंक हू
ट्रांसफॉर्मड उत्तर प्रदेश ) नामक पुस्तक किसने लिखी है ? - शांतनु गुप्ता
46. India's Ancient Legacy of Wellness ( इंडियाज एंसियेंट लिगेसी ऑफ़ वेलनेस ) नामक पुस्तक
किनके द्वारा लिखी गई है ? - डॉ रेखा चौधरी ( महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की उपस्थिति में लॉन्च किया गया )
47. जल जीवन मिशन के तहत किस राज्य को 10180 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है ? – राजस्थान
48. किसने अभी हाल ही में कर्नाटक नौसेना क्षेत्र के Flag Officer Commanding ( फ्लैग ऑफिसर
कमांडिंग ) का कार्यभार संभाला है ? - अतुल आनंद
49. SpaceX ( Founder & CEO - एलोन मस्क, Founded - 6 May 2002, Headquarter - California,
United States ) ने कहां से 52 स्टारलिंक उपग्रह लांच किये हैं ? - कैलिफोर्निया बेस से
50. BBC Sports Personality of the Year 2021 ( BBC स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ़ इयर 2021 ) के
पुरस्कार का विजेता कौन बना है ? - Emma Raducanu ( एम्मा रादुकानु ) ( ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी )
51. Mubadala World Tennis Championship ( मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैम्पियनशिप ) का खिताब
किसने जीता है ? - एंड्री रूबलेव ( रूस के टेनिस खिलाड़ी ) ( दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे को सीधे सेटों में हराया )
52. भारत ने ताशकंद, उज्बेकिस्तान में आयोजित Commonwealth Weightlifting Championship
2021 ( राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप 2021 ) में कितने पदक जीते हैं ? – 16 पदक ( 4 स्वर्ण,
7 रजत , 5 कांस्य )
53. महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण के लिए ओडिशा ने मिशन शक्ति लिविंग लैब शुरू करने के लिए
किसके साथ समझौता किया है ? – UNCDF - United Nations Capital Development Fund (
संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष )
54. नागालैंड राज्य सरकार ( C.M – नेफ्यू रियो , Governor – जगदीश मुखी ) ने कौन से तीन नए जिले
बनाए हैं ? - Tseminyu, Niuland and Chumukedima ( त्सेमिन्यु, नियुलैंड और चुमुकेदिमा )
55. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने भगवान कृष्ण बलराम जगन्नाथ रथ यात्रा को एक वार्षिक राज्य उत्सव घोषित
किया है ? – पंजाब ( C.M – चरणजीत सिंह चन्नी , Governor – बनवारी लाल पुरोहित )
56. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के नए MD ( प्रबंध संचालक ) कौन बने हैं ? - Unsoo Kim (अनसू किम )
57. उत्तराखंड उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? -
न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा
58. भारत ने चीन में अपना नया राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया है ? - प्रदीप कुमार रावत
59. किस राज्य सरकार ने ट्रांसजेंडरों को पुलिस में 1 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है ? – कर्नाटक
( C.M – बसवराज बोम्मई , Governor – थावरचंद गहलोत )