top of page
Search

21st October | Current Affairs | MB Books


1. 21 अक्टूबर : पुलिस स्मरण दिवस

भारत में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर देश के लिए अपने जीवन की क़ुरबानी देने वाले पुलिसकर्मियों को याद किया जाता है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद पुलिस कर्मचारियों को श्रद्धांजली दी और पुलिस के कार्यों की सराहना की।

पृष्ठभूमि

1959 में चीनी सेना ने घात लगाकर लद्दाख में 10 पुलिस के जवानों की हत्या की थी। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान में दिल्ली के चाणक्यपुरी में 6.12 एकड़ भूमि पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक की स्थापना की गयी है। यह राष्ट्रीय पुलिस स्मारक देश की सभी राज्य के पुलिस बल तथा केन्द्रीय पुलिस संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है।

इस स्मारक को ग्रेनाइट के 238 टन भारी टुकड़े से बनाया गया है। इस पर 34,844 पुलिसकर्मियों के नाम उत्कीर्ण हैं। 1947 से लेकर आज तक देश में 34,844 पुलिस कर्मियों ने अपना बलिदान दिया, इसी वर्ष 424 पुलिस कर्मियों ने अपना बलिदान दिया। इनमे से कई पुलिसकर्मियों ने कश्मीर, पंजाब, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा वामपंथी आतंकवाद से प्रभावित इलाकों में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ओदी एक पुलिस म्यूजियम का उद्घाटन भी करेंगे, इस म्यूजियम में पुलिस के इतिहास, वर्दी, वस्तुओं इत्यादि को प्रदर्शनी के लिए रखा जायेगा। यह म्यूजियम पुलिस स्मारक के साथ ही है।


2. एशिया पावर इंडेक्स 2020 में भारत रहा चौथा सबसे शक्तिशाली देश

सिडनी स्थित लोवी इंस्टीट्यूट (Lowy Institute) द्वारा जारी एशिया पावर इंडेक्स 2020 में भारत को 100 में से 39.7 अंक के साथ 4 वें स्थान पर रखा गया है।

एशिया पावर इंडेक्स 2020 एशिया में देशों की सापेक्ष शक्ति का आकलन करने के लिए 26 देशों और क्षेत्रों को रैंक प्रदान करता है।

इस इंडेक्स में एशिया-प्रशांत को प्रभावित करने वाले सबसे शक्तिशाली देश के रूप में अमेरिका ने 81.6 के स्कोर के साथ अपनी स्थिति बरकरार रखी है।

इसके बाद क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर चीन (76.1) और जापान (41) हैं।

वार्षिक एशिया पॉवर इंडेक्स एक विश्लेषणात्मक साधन है जो एशिया में प्रमुख शक्ति रखने वाले देशों को उनके पास क्या है और वे क्या करते हैं (संसाधन और प्रभाव) के आधार पर रैंक प्रदान करता है।


3. बाढ़ग्रस्त तेलंगाना को 15 करोड़ की मदद देंगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बाढ़ग्रस्त तेलंगाना को 15 करोड़ रुपए की मदद की घोषणा की है।

मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने ट्‍वीट कर कहा कि दिल्ली के लोग संकट के इस समय हैदराबाद के भाई-बहनों के साथ खड़े हैं। उन्होंने ट्‍वीट में यह भी कहा कि दिल्ली बाढ़ राहत के लिए तेलंगाना सरकार को 15 करोड़ रुपए की मदद करेगी।

उल्लेखनीय है कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारी बारिश के बाद बहुत ही बुरे हालात हैं। भारी बारिश के बाद शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। सड़कें जगह-जगह टूट गईं, रेल की पटरियों पर भी पानी भर गया है। इसके चलते सड़क और रेल यातायात पर भी असर हुआ था।

हैदराबाद में 37 हजार से अधिक लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाला गया है। पूरे तेलंगाना राज्य में बाढ़ से अब तक 70 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार 22 अक्टूबर तक तेलंगाना के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं।


4. पहली बार प्रदान किए गए ISA सौर पुरस्कार

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन ( International Solar Alliance) की तीसरी बैठक के दौरान आईएसए के फ्रेमवर्क समझौते के बाद पहली बार सौर क्षेत्र में काम करने वाले देशों के साथ-साथ संस्थानों को सौर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

विश्वेश्वरैया पुरस्कार: यह पुरस्कार आईएसए के चार क्षेत्रों में से प्रत्येक में अधिकतम सौर क्षमता का इस्तेमाल करने वाले देशों को प्रदान किया जाता है।

कल्पना चावला पुरस्कार: यह पुरस्कार सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाले वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।

दिवाकर पुरस्कार: यह पुरस्कार उन संगठनों और संस्थानों को दिया जाता है जो दिव्‍यांग लोगों के हितों के लिए काम करते हैं और जिन्‍होंने मेजबान देश में सौर ऊर्जा के उपयोग को काफी अधिक बढ़ाया है।


5. भारत में COVID-19 के कुल केस 76 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 54,044 मामले, 717 की मौत

Coronavirus in India: बुधवार को एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले 50 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 54,044 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 76,51,107 दर्ज की गई है। वहीं इस दौरान 717 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 1,15,914 पर पहुंच गई है। बता दें कि मंगलावर को कोरोना के मरीज 50 हजार के नीचे दर्ज किए गए थे। राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है और अब यह 88.81 फीसदी है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.51 फीसदी है। पॉजिटिविटी रेट में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है लेकिन यह अभी भी 5 फीसदी से नीचे 4.98% पर है तो वहीं 7,40,090 मरीज एक्टिव स्टेज में हैं।

पिछले 265 दिनों में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 76 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी हैभारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे

राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, संक्रमित होने वाले लोगों से ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 61,775 मरीज इस खतरनाक वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं, वहीं अब तक कुल 67,95,103 मरीज कोविड-19 वायरस को हराकर ठीक हो चुके हैं

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 21 अक्टूबर तक देशभर में कुल 9,72,00,379 नमूनों की जांच की गई है। पिछले 24 घंटों में 10,83,608 नमूनों की जांच हुई। देश में हुई 717 नई मौतों में महाराष्ट्र में 213, कर्नाटक में 66, पश्चिम बंगाल में 61, छत्तीसगढ़ में 50 और तमिलनाडु में 50 मौतें हुई हैं। देश में इस महामारी से अब तक कुल 1,15,197 मौतें हुई हैं54,044 नए मामलों में महाराष्ट्र में 8151, केरल में 6591, कर्नाटक में 6297, पश्चिम बंगाल में 4029 और दिल्ली में 3679 नए मामले शामिल हैं


6. आईआईटी-मद्रास के स्टार्टअप ने राजस्थान में डेयरी किसानों के लिए शुरू किया 'mooPay' पेमेंट प्लेटफॉर्म

आईआईटी-मद्रास के डेयरी-टेक स्टार्टअप "Stellapps" ने राजस्थान में डेयरी किसानों के लिए अपनी तरह का पहला, पूरी तरह से स्वचालित डायरेक्ट भुगतान प्लेटफॉर्म ‘mooPay’ लॉन्च किया है।

डिजिटल प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता Stellapps भारत की अपनी तरह की पहली एंड-टू-एंड डेयरी प्रौद्योगिकी समाधान कंपनी है।

साथ ही यह विश्व आर्थिक मंच (WEF) के प्रौद्योगिकी दिग्गजों में से एक है।

mooPay डेयरियों और डेयरी किसानों के लिए एक भुगतान गेटवे है जहां डेयरी अधिकारी डेयरी किसानों के मौजूदा बैंक खाते से किसानों के बचत बैंक खाते में दूध के भुगतान को डिजिटल रूप से स्थानांतरित कर सकेंगे।

यह सीधे किसानों के बैंक खातों में भुगतान जमा करने से किसान की बचत को बढ़ाने में मदद मिलेगी और यह डेयरी के लिए किसान लॉयल्टी को भी विकसित करेगा।

इससे सैकड़ों गांवों के हजारों किसानों को नकदी में नकदी हस्तांतरित करने के जोखिम और लागत को दूर किया जाएगा।


7. दिल्ली में हाइड्रोजनयुक्त CNG से बसों को चलाने का परीक्षण शुरू

दिल्ली में राजघाट डिपो पर हाइड्रोजनयुक्त संपीड़ित प्राकृतिक गैस (एच-सीएनजी) संयंत्र और वितरण स्टेशन का मंगलवार को उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही 50 बसों में स्वच्छ ईंधन का 6 महीने का परीक्षण भी शुरू हो गया।

दिल्ली सरकार ने एक बयान में बताया कि उद्धाटन समारोह में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उनके मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, दिल्ली परिवहन विभाग, इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटिड एवं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटिड के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने संयंत्र और वितरण स्टेशन का उद्धाटन किया। उन्होंने कहा कि हमने राजघाट डिपो की बीएस-4 श्रेणी की 50 बसों में एचसीएनजी ईंधन का 6 महीने का परीक्षण शुरू किया है, जो मंगलवार से आरंभ हो गया।

देश की राजधानी के तौर पर दिल्ली एचसीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे स्वच्छ ईंधन को अपनाकर पर्यावरण के प्रति सचेत परिवहन नीतियों को बढ़ावा देने में अगुवाई कर रही है। गहलोत ने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा होगा और एचसीएनजी का इस्तेमाल दिल्ली की अन्य बसों और निजी गाड़ियों में भी बढ़ाया जाएगा।

इंडियन ऑइल के बयान के मुताबिक एच-सीएनजी में संपीडित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) में 18 प्रतिशत हाइड्रोजन को मिलाया जाता है। इस तरह यह 70 प्रतिशत कम कार्बन मोनो ऑक्साइड उत्सर्जन करता है, वहीं बीएस-4 मानक वाले भारी वाहन सीएनजी इंजनों के मुकाबले 25 प्रतिशत कम उत्सर्जन करता है। इसके अलावा यह ईंधन से मिलने वाले माइलेज को 3 से 4 प्रतिशत बढ़ाता भी है।

8. नोज़ोमी ओकुहारा और एंडर्स एंटोनसेन ने जीता डेनमार्क ओपन 2020 खिताब

बैडमिंटन में जापान की पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा (Nozomi Okuhara) ने विमेंस सिंगल्स की तीन बार की विश्व चैंपियन कैरोलिना मारिन (Carolina Marin) को हराकर डेनमार्क ओपन 2020 खिताब जीत लिया है।

वहीँ दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन (Anders Antonsen) ने अपने हमवतन रैसमस जेमके (Rasmus Gemke) को मेन्स सिंगल के फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है।

विजेताओं की सूची:

Category Winner’s List

Men’s Single : Anders Antonsen (Denmark) beat Rasmus Gemke (Denmark)


Women’s Single : Nozomi Okuhara (Japan) beat Carolina Marin (Spain)


Men’s Double : Marcus Ellis and Chris Langridge (England) beat Vladimir Ivanov and Ivan Sozonov (Russia)


Women’s Double : Fukushima Yuki and Hirota Sayaka (Japan) beat Matsumoto Maya and Nagahara Wakana (Japan)


Mixed Double : Mark Lamsfuss and Isabel Herttrich (Germany) beat Chris and Gabby Adcock (England)

18 views0 comments
bottom of page