top of page
Search

21st & 22nd March | Current Affairs | MB Books


  • आज किस राज्य का 109वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है? - बिहार

  • 22 मार्च को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है? - विश्व जल दिवस

  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रायोजित वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट-2021 में किस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है - फिनलैंड

  • किस दिग्गज लेखक एवं फिल्मकार का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? - सागर सरहदी

  • 2020 द प्रोजेक्ट टेनिस हार्ड कोर्ट चैंपियनशिप में कौन पुरुष और महिला वर्ग में नए चैंपियन बन गए हैं? - रश्मिका भामिदीप्ति (तेलंगाना) एवं अर्जुन काधे (महाराष्ट्र)

  • भारत के पैरा एथलीट सिंहराज ने 2021 पैरा निशानेबाजी विश्वकप में _______ पदक जीत लिया है - स्वर्ण पदक

  • सामिया सुलुहू हसन किस पूर्वी अफ्रीकी देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं - तंजानिया

  • रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के प्रथम संस्करण को इंडियन लीजेंड्स ने श्रीलंका को कितने रन से हराकर जीत लिया है? - 14 रन

  • तृणमूल कांग्रेस के सांसद शिशिर अधिकारी किस पार्टी में शामिल हो गए हैं? - भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)

  • भारतीय निशानेबाज़ यशस्विनी देसवाल ने आईएसएसएफ विश्व कप में _______ पदक जीता - स्वर्ण पदक

  • किस प्रख्यात ओडिशी नृत्यांगना का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? - लक्ष्मीप्रिया महापात्र

  • रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ के एक अध्ययन के अनुसार दुनिया में सबसे ताकतवर सेना किस देश की है - चीन

  • किस राज्य सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की है? - झारखंड सरकार

  • झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों को कितने महीने का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की है - एक महीने

  • रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ के अध्ययन के मुताबिक विश्व की सबसे ताकतवर सेना में भारत को किस स्थान पर रखा गया है? - चौथी। (चीन प्रथम, अमेरिका द्वितीय एवं रूस तृतीय)

  • किस राज्य सरकार ने खेलों के प्रति बच्चों को आकर्षित करने के लिए 100 नर्सरी अकादमी खोलने की घोषणा की है - राजस्थान



17 views0 comments
bottom of page