top of page
Search
Writer's pictureMB Books

21 st September Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi




1. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स ( Global Innovation Index (GII) 2021 ) में कौन शीर्ष पर रहा है ? –

स्विट्ज़रलैंड ( President - गाइ परमेलिन ) , ( भारत का स्‍‍थान 46 है जो कि पिछले साल 48 था )


2. अल्जीरिया के किस पूर्व राष्ट्रपति का निधन हुआ है ? - अब्देलअजीज बूउटफ्लिका


3. मनोरमा महापात्रा जी का निधन हुआ है, वे कौन थीं ? - पत्रकार ( 87 की उम्र में )


4. टाटा पॉवर ( CEO – प्रवीर सिंहा , Headquarter – मुम्‍बई ) ने किस राज्य में 250 मेगावाट का सौर

ऊर्जा संयंत्र लगाने की घोषणा की है ? – महाराष्ट्र ( C.M. - उद्धव ठाकरे , Governor - भगत सिंह

कोश्यारी )


5. गौतम अडानी जी को किस पुरूस्‍कार से सम्मानित किया गया है ? - रामकृष्ण बजाज पुरस्कार


6. फेसबुक इंडिया ने किसे सार्वजनिक नीति प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है ? - राजीव अग्रवाल ( पूर्व

आईपीएस अधिकारी )


7. 70वें शतरंज ग्रैंड मास्टर कौन बने हैं ? - राजा ऋत्विक


8. इंडोनेशिया ( President - जोको विडोडो ) और किस देश की नौसेना के बीच ‘समुद्र शक्ति’ अभ्यास

आयोजित किया जा रहा है ? - भारत


9. अमेरिका के हिन्दू विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि किन्‍हें मिली है ? - अनुपम खैर ( बॉलिवुड

अभिनेता )


10. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा जारी FSSAI Food Safety Ranking (खाद्य सुरक्षा सूचकांक) में कौन शीर्ष पर रहा है ? – गुजरात ( C.M. - भूपेंद्र पटेल , Governor - आचार्य देव व्रत )


11. फिनो पेमेंट बैंक ( CEO – ऋषि गुप्‍ता ) के ब्रांड अम्बेसडर कौन बने हैं ? - पंकज त्रिपाठी ( बॉलिवुड

अभिनेता )


12. इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर जिमी ग्रीव्स का कितने वर्ष की उम्र में निधन हुआ है ? – 81


13. तियानझोउ-3 कार्गो अंतरिक्ष यान को किस देश ने लांच किया है ? – चीन ( Premier of the State

Council of the People's Republic of China - ली केकियांग , President - झी जिनपिंग )


14. डॉ प्रभलीन सिंह द्वारा लिखित ‘शाइनिंग सिख यूथ ऑफ़ इंडिया’ पुस्तक का विमोचन किया है ? -

राजनाथ सिंह ( केंद्रीय रक्षा मंत्री )


15. CBSE ( Central Board of Secondary Education ) ने किसके साथ मिलकर स्कूली छात्रों के लिए

‘स्पेस चैलेंज’ लांच किया है ? - ISRO ( Indian Space Research Organisation , Headquarter –

बेंगलुरु , Director – के. सिवन )


720 views0 comments

Comments


bottom of page