top of page
Search

21 st August Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Sep 11, 2021




1. अक्षय ऊर्जा दिवस किस दिन मनाया जाता है ? - 20 अगस्त


2. डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड ने राष्ट्रीय वितरण के एमडी (MD) और प्रमुख के रूप में किसे

नियुक्त किया गया ? - प्रशांत जोशी


3. भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किसके लिए मेडिकल अलर्ट जारी किया है ? - नकली कोविशील्ड

टीकों पर


4. किस देश के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ( Ibrahim Boubacar Keita ) ने अपने पद से इस्तीफा

दे दिया है ? - माली


5. क्रिप्टो अपनाने के मामले में दुनिया का दूसरा देश कौनसा है ? - भारत


6. चीन ने कौन सा कानून पारित किया है ? – ऑनलाइन गोपनीयता कानून


7. उत्तर प्रदेश सरकार ने अलीगढ का नाम बदलकर क्या रखने के लिए पंचायत बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव

रखा है ? – हरिगढ़


8. किस देश में सुनहरे खोल के साथ जन्मे एक कछुए की खोज हुई है ? - नेपाल


9. इंडियन बैंक ने किसे नए MD और CEO नियुक्त किया हैं ? - शांति लाल जैन


10. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान

पर कौन हैं ? - भारतीय कप्तान विराट कोहली


11. ओम नांबियार जी का निधन हुआ है, वे कौन थे ? - एथलेटिक्स कोच


12. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव के रुप में किसे नियुक्त किया गया है ? - अपूर्व चंद्रा


13. किम मिन क्यूंग ( Kim Min-kyung ) का निधन हुआ है, वे कौन थी ? - अभिनेत्री (दक्षिण कोरिया)


14. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में राजधानियों की श्रेणी में किस राजधानी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है ? -

दिल्ली


15. वियतनाम की नौसेना के साथ किस देश ने दक्षिण चीन सागर में अभ्यास किया है ? – भारतीय नौसेना


16. हमारे देश के पहले स्मॉग टावर का उद्घाटन कहाँ किया जाएगा ? – दिल्ली


17. मलेशिया के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं ? – इस्माइल साबरी याकूब


134 views0 comments
bottom of page