20th April | Current Affairs |MB Books

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2021 की मेजबानी ________ राष्ट्र कर रहा है - कजाकिस्तान
पाकिस्तान में सिंध पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा पास कर पहली हिन्दू महिला पुलिस में डिप्टी सुप्रींटेंड के पद पर नियुक्त हुई हैं? - मनीषा रोपेटा
किस देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमण के कारण अगले हफ्ते होने वाले अपने भारत दौरे को फिर से रद्द कर दिया है? - ब्रिटेन (बोरिस जॉनसन)
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में किस भारतीय पहलवान ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है - सरिता मोर
अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था? - वाल्टर मोंडले
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी किस दिग्गज मराठी फिल्म निर्देशक का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? - सुमित्रा भावे
उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट के पूर्व विधायक का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, उनका नाम क्या था? - जगदीश राणा
________ कंपनी क्लियरट्रिप ट्रैवल कंपनी का अधिग्रहण करेगी - फ्लिपकार्ट
बतौर कप्तान कौन सा खिलाड़ी एक ही टीम (चेन्नई सुपर किंग्स) से 200 मैच खेलने वाला पहला खिलाड़ी बन गया है? - महेंद्र सिंह धोनी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन मामले में श्रीलंका के किस पूर्व क्रिकेटर पर 8 साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है? - दिलहारा लोकोहिटी
किस राज्य सरकार ने आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम लागू किया है - छत्तीसगढ़
लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) का नया चैयरमैन एवं प्रबंध निदेशक किसे बनाया गया है? - सिवासुब्रमणियन
कितने नए अस्पतालों में जल्द ही अपने स्वयं के ऑक्सीजन संयंत्र होंगे - 100