20th & 21st December | Current Affairs | MB Books

20 दिसंबर को किस दिवस के रूप में मनाया गया है? - अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस देश के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे? - वियतनाम (गुयेन जुआन फुक)
निम्नलिखित में से किस संस्था उत्तर प्रदेश में ग्रामीण बिजली वितरण नेटवर्क को अत्याधुनिक बनाने के लिए भारत सरकार के साथ 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? - ADB
त्रिपुरा में शहरी सुविधाओं में सुधार और पर्यटन क्षेत्र के लिए मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए एडीबी द्वारा प्रोजेक्ट रेडीनेस फाइनेंसिंग (PRF) सुविधा के लिए कितनी राशि को मंजूरी दी गई है? - US $ 4.21 मिलियन
खेल मंत्रालय ने किन खेलों को इंडिया यूथ गेम्स 2021 में शामिल करने की घोषणा की है? - गतका, कलरीपायट्टु, थांग-ता और मल्लखम्भ
सामाजिक उद्यम, "Takachar" के सह-संस्थापक विद्युत मोहन ने कौन सा पुरस्कार जीता? - Young Champions of the Earth
मानव स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत की रैंक क्या थी? - 111
निम्नलिखित में से किसने 5 लाख रूपए तक का यात्रा बीमा प्रदान करने के लिए इंट्रसिटी रेलयात्री के साथ साझेदारी की है? - SBI General Insurance
जर्मनी के कोलोन में आयोजित कोलोन विश्वकप में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते तीन गोल्ड मेडल समेत कितने मेडल अपने नाम किये हैं? - 9 पदक
फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड में किन वेब सीरीज को बेस्ट सीरीज का अवार्ड प्रदान किया गया है? - पाताल लोक
तमिलनाडु के तेज गेंदबाज व दिल्ली एवं चेन्नई फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके किस खिलाड़ी ने क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है? - यो महेश
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस शहर में भारत की पहली उन्नत 'हाइपरसोनिक विंड टनल' (एचडब्ल्यूटी) परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया - हैदराबाद
अमेरिकी स्पेस फोर्स ने हाल ही में अपने जवानों को नया नाम _________ दिया है -गार्जियंस
दो साल के लिए प्रतिबंधित बैडमिंटन खिलाड़ी फू कुने किस देश से संबंधित हैं? - मॉरीशस
देश का पहला मेगा लेदर पार्क कहाँ स्थापित किया जाना है? - उत्तर प्रदेश
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने केरल में द अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर ______ का मौद्रिक जुर्माना लगाया है। - 50.00 लाख रु
नेपाल की राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने किसकी सिफारिश पर संसद भंग करने का फैसला किया है? - प्रधानमंत्री केपी ओली
कुवैत के प्रमुख सुधारक व पूर्व डिप्टी पीएम का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, उनका नाम क्या था? - शेख नासेर
इनमें से किस डिजिटल फाइनेंसियल सेवा प्लेटफार्म ने हाई- वैल्यू लेनदेन करने वाली कंपनियों का सहयोग करने के लिए 24x7 RTGS सुविधा की शुरूआत की है? - Paytm
निम्नलिखित में से किसे 'ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा? - रतन टाटा
किस निगरानी पोत को भारतीय तकरक्षक बल में शामिल कर लिया गया है? - सुजीत
मंत्रालय ने हरियाणा में होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ में कितने देशज (स्वदेशी) खेलों को शामिल करने की मंजूरी दी है - चार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम 2019 को मंजूरी दे दी है, इसके तहत जबरन धर्मांतरण पर अब कितने साल की सजा का प्रावधान किया गया है - सात साल
निम्नलिखित में से कौन कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट के वर्तमान अध्यक्ष है? - जॉन कोट
गोवा मुक्ति आंदोलन में भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना द्वारा चलाए गए 36-घंटे के सैन्य अभियान का कोड-नाम क्या था? - Operation Vijay
हाल ही में विश्व बैंक ने भारत में मौजूदा बांधों के प्रदर्शन में सुधार लाने और उनकी सुरक्षा में सुधार के लिए कितने मिलियन डॉलर की मंजूरी दी - 250 मिलियन डॉलर
Source of Internet