1. विश्व बांस दिवस (World Bamboo Day) किस दिन मनाया जाता है ? - 18 सितंबर
2. किस राज्य की विपक्ष रहित सरकार का नाम यूनाइटेड डेमोक्रिटिक अलायंस रखा गया है ? –
नागालैंड ( C.M. – नेफ्यू रियो , Governor - जगदीश मुखी )
3. बीआरओ ( Border Roads Organisation ) ने आरसीसी ( road construction companies ) की
कमान पहली बार किस महिला सैन्य कमांडर को सौंपी है ? - मेजर आइना
4. किस राज्य सरकार ने छिंदवाडा विश्वविद्यालय का नाम बदलकर राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय कर
दिया है ? - मध्य प्रदेश ( C.M. – शिवराज सिंह चौहान , Governor - मंगूभाई छगनभाई पटेल )
5. इंग्लैंड के किस दिग्गज फुटबॉलर का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ? - जिमी ग्रीव्स
6. अडानी इंटरप्राइजेज ने किसे अपना नया CEO और प्रधान सम्पादक बनाया है ? - संजय पुगलिया
7. किस देश के शोधकर्ताओं ने गिरगिट जैसी कृत्रिम त्वचा बनायी है ? - दक्षिण कोरिया ( P.M. -
किम बू-क्यूम , President - मून जे-इन )
8. के एस रॉय जी का निधन हुआ है , वे कौन थे ? - पत्रकार
9. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने पैन और आधार को लिंक कराने की समय सीमा को किस दिन तक के लिए
बढ़ा दिया है ? - 31 मार्च 2022
10. किस राज्य सरकार ने छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए ‘म्यूजिक बस’ शुरु की है ? - दिल्ली
11. बिग बॉस OTT की पहली विनर कौन बनीं हैं ? - दिव्या अग्रवाल
12. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद कौन राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं
? - चरणजीत सिंह चन्नी
13. बिटकॉइन के संस्थापक सातोशी नाकामोतो की प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया गया है ? – हंगरी
14. फेसबुक इंडिया ने किसे डायरेक्टर ऑफ़ पब्लिक पॉलिसी बनाने की घोषणा की है ? - राजीव अग्रवाल
15. किस राज्य सरकार ने कपूर मशीर नामक मछली को राज्य मत्स्य घोषित किया है ? - सिक्किम (
C.M. – पीएस गोले ( प्रेम सिंह तमांग ) , Governor - गंगा प्रसाद )
16. हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने किस अभिनेता को हिन्दू अध्ययन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि
प्रदान की है ? - अनुपम खेर
17. मनिका श्योकंद को जल संरक्षण के लिए किस राज्य का गुडविल अम्बेसडर नियुक्त किया गया है ? –
हरियाणा ( C.M. – मनोहर लाल , Governor - बंडारू दत्तात्रेय )
18. भारत की पहली महिला ‘उत्खनन इंजीनियर’ कौन बनीं हैं ? - शिवानी मीणा
19. ‘Building Urban Planning Capacity in India’ नामक रिपोर्ट किसने जारी की है ? - नीति आयोग
(राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) ( Chairperson – नरेन्द्र दामोदरदास मोदी , Headquarter –
नई दिल्ली )
Comentários