top of page
Search

20 th october Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Writer's picture: MB BooksMB Books



1. किस राज्य सरकार ने ‘मेरा घर मेरे नाम’ योजना शुरू की है ? – पंजाब ( C.M - चरणजीत सिंह चन्नी , Governor - बनवारी लाल पुरोहित )


2. किस राज्य सरकार के डाक विभाग ने अभी हाल ही में डाक सेवा पुरस्कार प्रदान किये हैं ? – तेलंगाना ( C.M - के.चंद्रशेखर राव , Governor - तमिलिसाई सौंदराराजन )


3. L&T एजुटेक ( L&T EduTech ) ने किसे अपना Chief Executive Officer (CEO) नियुक्त किया है ? - सब्यसाची दास


4. ‘संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता शिखर सम्मेलन 2021’ ( United Nations Biodiversity Summit 2021 ) का आयोजन कहां किया गया ? – चीन ( premier of the State Council of the People's Republic of China - ली केकियांग , President - झी जिनपिंग )


5. उत्तराखंड ( C.M - पुष्कर सिंह धामी , Governor - लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ) के मुख्यमंत्री ने पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र का नाम किस महापुरूष के नाम पर रखने की घोषणा की है ? - नारायण दत्त तिवारी ( भारतीय राजनीतिज्ञ )


6. भारत की 21वीं महिला ग्रैंड मास्टर { India’s 21st Woman Grand Master (WGM) } कौन बनीं हैं ? - दिव्या देशमुख


7. अभी हाल ही में कर्नाटक बैंक का अध्‍यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ? - प्रदीप कुमार पांजा


8. फ़ोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी सबसे प्रभावशाली एक्टर्स ( the most influential actors ) की सूची में

कौन शीर्ष पर रहीं हैं ? - रश्मिका मंदाना


9. चीन और किस देश ने जापान सागर में नौसैनिक अभ्यास ‘संयुक्त सागर 2021’ आयोजित किया है ? – रूस ( P.M. - मिखाइल व्लादिमीरोविच मिशुस्तीन , President - व्लादिमीर पुतिन )


10. PMO में नया संयुक्त सचिव किसे नियुक्त किया गया है ? - मीरा मोहंती


11. ‘सरनजीत सिंह’ जी का निधन हुआ है , वे कौन थे ? - हॉकी खिलाड़ी ( 59 वर्ष की उम्र में )


716 views0 comments

Comments


bottom of page