top of page
Search
Writer's pictureMB Books

20 th August Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Sep 11, 2021



1. 19 अगस्त को कौन - कौन से दिवस मनाये जाते है ? - विश्व मानवतावादी दिवस और विश्व

फोटोग्राफी दिवस


2. उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के CEO ने अपने पद से इस्तीफा दिया है - नितिन चुघ


3. केरल एडवेंचर टूरिज्म ( Kerela Adventure Tourism ) का ब्रांड अम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है

? - पीआर श्रीजेश ( P.R. Sreejesh )


4. विश्व एथलेटिक्स U20 चैम्पियनशिप कहाँ शुरू हुयी है ? – केन्या


5. सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं को किस परीक्षा में भाग लेने के लिए अंतरिम आदेश पारित कर इसकी

अनुमति दे दी है ? - एनडीए


6. प्रधानमंत्री गतिशक्ति मास्टर प्लान पर कितनी राशि व्यव की जायेगी ? - 100 लाख करोड़


7. जायर अल बहार अभ्यास का दूसरा संस्करण भारत और किस देश के बीच हुआ है ? – क़तर


8. वनस्पति वैज्ञानिकों के एक समूह ने किस द्वीप समूह में एक 'अम्ब्रेला हेड'( umbrella head ) वाली

शैवाल प्रजाति की खोज की है ? - अंडमान और निकोबार


9. कर्नाटक मे 12 वर्ष बाद कौन से फूल खिले हैं ? – नीलकुरिंजी


10. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भूविज्ञान के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच समझौता ज्ञापन

मंजूरी प्रदान कर दी गई है ? - अमेरिका


11. किस मंत्रालय ने सियाचिन ग्लेशियर में ‘ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम- लैंड वर्ल्ड रिकॉर्ड’ ( `Operation Blue

Freedom – Land World record ‘) को मंजूरी दे दी है ? - सामाजिक न्याय और आधिकारिता

मंत्रालय


12. आनंद कन्नन जी का निधन हुआ है, वे कौन थे ? - अभिनेता


114 views0 comments

Comments


bottom of page